उत्तराखंड कांग्रेस दूसरी सूची में अनुकृति, सूर्यकांत और हरीश रावत
कांग्रेस ने 17 में से 11 टिकट किए घोषित, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत रामनगर सीट से लड़ेंगे चुनाव
Uttarakhand Vidhan Sabha Election 2022 कांग्रेस ने 17 में से 11 टिकटों पर सहमति की बात की जा रही हैं। हालांकि कांग्रेस ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है। एबीपी गंगा ने ब्रेकिंग न्यूज में इसे सूत्रों के माध्यम से बताया है पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत रामनगर देहरादून कैंट से सूर्यकांत धस्माना ,लैंसडौन से अनुकृति गुसाईं ,डोईवाला से मोहित उनियाल, ऋषिकेश से जयेंद्र रमोला, ज्वालापुर से बरखा रानी, झबरेड़ा से वीरेंद्र जत्ती कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे
कांग्रेस ने 17 में से 11 टिकट किए घोषित, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत रामनगर सीट से लड़ेंगे चुनाव
कांग्रेस ने 17 में से 11 टिकट घोषित किए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत रामनगर सीट से चुनाव लड़ेंगे।
देहरादून 24 जनवरी। कांग्रेस ने 17 में से 11 टिकट घोषित किए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत रामनगर, देहरादून कैंट से सूर्यकांत धस्माना, लैंसडौन से अनुकृति गुसाईं, डोईवाला से मोहित उनियाल, ऋषिकेश से जयेंद्र रमोला, ज्वालापुर से बरखा रानी, झबरेड़ा से वीरेंद्र जत्ती, खानपुर से सुभाष कुमार, लक्सर से अंतरिक्ष सैनी, कालाढूंगी से महेंद्र पाल और लालकुआं से संध्या डालाकोटी कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे। वहीं, सल्ट, टिहरी, नरेंद्रनगर, चौबट्टाखाल, हरिद्वार ग्रामीण और रुड़की विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशियों का निर्णय नहीं हुआ है। आज दिल्ली में सीईसी की बैठक में 11 प्रत्याशी घोषित किए गए बताये जा रहे हैं। लेकिन जब तक कांग्रेस इसे अधिकृत रूप से जारी नहीं करती,तब तक इसे संभावना के रूप में ही लिया जाना चाहिए। राजनीति में की बार विवाद पैदा करने, प्रतिद्वंद्वियों के नाम कटवाने और सभी की प्रतिक्रिया जानने को भी सूचनायें लीक की जाती हैं।
शनिवार को जारी की थी पहली सूची
दिल्ली में चली मशक्कत के बाद शनिवार देर रात्रि कांग्रेस ने विधान सभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की थी। पहली सूची में कुल 53 प्रत्याशियों के नाम शामिल किए हैं। प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल श्रीनगर और नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह अपनी परंपरागत चकराता सीट से चुनाव लड़ेंगे।
कांग्रेसी उम्मीदवारों की सूची फर्जी-खंडन
उत्तराखंड कांग्रेस के 11 प्रत्याशीयों की सूची को धीरेंद्र प्रताप ने फर्जी बताया
उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष और वरिष्ठ प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने आज शाम कुछ शरारती तत्वों द्वारा उत्तराखंड कांग्रेश के 11 संभावित प्रत्याशी की सूची को फर्जी बुक करार दिया है धीरेंद्र प्रताप ने कहा है कि पार्टी की ओर से पार्टी प्रत्याशियों की सूची पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति के अध्यक्ष श्री मुकुल वासनिक जारी करते हैं जब की जो सूची मीडिया और अन्य क्षेत्रों में घूम रही है वह बिल्कुल फर्जी है और इस तरह की खबरों पर ना तो कांग्रे जनों को विश्वास करना है और ना ही आम जनता को और मीडिया को उनका जल्द ही कांग्रेसी चुनाव समिति पार्टी के प्रत्याशियों की औपचारिक सूची जारी करेगी जिसका अखबार के लोगों को वह पार्टी कार्यकर्ताओं और जनता को संज्ञान लेना चाहिए।
धीरेंद्र प्रताप,वरिष्ठ प्रवक्ता एवं उपाध्यक्ष मोबाइल 9 8 9 10 68431
हालांकि रातै 11 बजे तक कांग्रेस महासचिव मुकुल वासनिक की हस्ताक्षरित सूची भी आ ही गई।