उत्तराखंड कोरोना 02अगस्त:नये केस 37, ठीक हुए 71,ठीक हुए 574,
उत्तराखंड में कोरोना: 37 नए संक्रमित मिले, एक भी मरीज की मौत नहीं, 600 से कम हुए एक्टिव केस
सोमवार को दो जिलों चंपावत और टिहरी में एक भी संक्रमित मरीज सामने नहीं आया है। वहीं, प्रदेश में संक्रमितों का रिकवरी रेट 95.92 पहुंच गया है।
देहरादून 02 अगस्त।उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में 37 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है। जबकि 71 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया। वहीं, सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 574 पहुंच गई है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, सोमवार को 22778 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। दो जिलों चंपावत और टिहरी में एक भी संक्रमित मरीज सामने नहीं आया है। वहीं, अल्मोड़ा पांच, बागेश्वर में एक, चमोली में दो, देहरादून में नौ, हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी और पिथौरागढ़ में तीन-तीन, रुद्रप्रयाग में एक, ऊधमसिंह नगर में छह और उत्तरकाशी में एक संक्रमित मरीज मिला है।
प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 342198 हो गई है। इनमें से 328224 लोग ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के चलते अब तक कुल 7363 लोगों की जान जा चुकी है।
जुलाई में हुआ सर्वाधिक टीकाकरण, अब तक 59.05 लाख से ज्यादा लोगों को लगी वैक्सीन
जनवरी में वैक्सीनेशन शुरू होने के बाद से जुलाई में उत्तराखंड में सबसे ज्यादा वैक्सीन लगाई गई। पूरे महीने में 15.06 लाख से अधिक वैक्सीन की डोज दी गई।
उत्तराखंड में कोविड वैक्सीनेशन की रफ्तार लगातार बढ़ रही है। जुलाई में सबसे ज्यादा लोगों का टीकाकरण लगाया गया है। वैक्सीनेशन के नए आंकड़ों से दिसंबर तक शत प्रतिशत टीकाकरण की उम्मीद बंधी है। सरकार ने 31 दिसंबर तक 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
सोशल डेवलपमेंट फॉर कम्युनिटी फाउंडेशन (एसडीसी) ने प्रदेश में कोविड टीकाकरण आंकड़ों की मासिक विश्लेषण रिपोर्ट जारी की है। जनवरी में वैक्सीनेशन शुरू होने के बाद से जुलाई में उत्तराखंड में सबसे ज्यादा वैक्सीन लगाई गई। पूरे महीने में 15.06 लाख से अधिक वैक्सीन की डोज दी गई।
मई को छोड़कर राज्य में वैक्सीनेशन डोज की संख्या हर महीने बढ़ती जा रही है। अप्रैल में राज्य में 13.39 लाख डोज दी गई थी, जबकि मई में यह संख्या 8.33 लाख तक ही पहुंच पाई थी। जून में 14.83 लाख वैक्सीन की डोज दी गई, जबकि जुलाई में यह संख्या 15.07 लाख के करीब पहुंच गई है।
एसडीसी फाउंडेशन के संस्थापक अनूप नौटियाल का कहना है कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। जुलाई में अब तक सबसे अधिक लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई।
अब तक 59.05 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन
राज्य सरकार के कोविन पोर्टल पर 31 जुलाई 2021 को अपडेट किए गए आंकड़े के अनुसार राज्य में अब तक कुल 59.05 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैं। इनमें 44.69 लाख यानी 75.7 प्रतिशत को पहली डोज और 14.35 लाख यानी 24.3 प्रतिशत को दूसरी डोज दी गई जिसमें 51.3 प्रतिशत पुरुष और 48.7 प्रतिशत महिलाओं को वैक्सीन लगाई गई। अब तक ज्यादातर लोगों को कोविशील्ड वैक्सीन दी गई है। कुल दी गई डोज में 92.4 प्रतिशत कोविशील्ड और 7.6 प्रतिशत कोवाक्सिन दी गई। 18 से 44 आयु वर्ग में 42.5 प्रतिशत, 45 से 60 आयु वर्ग में 31.9 प्रतिशत और 60 वर्ष से ज्यादा उम्र के 25.6 प्रतिशत को टीका लग चुका है।