उत्तराखंड कोरोना 03 सितंबर:नये केस 36, ठीक हुए नौ, सक्रीय केस 410
Uttarakhand Coronavirus Update: सक्रिय मामले फिर 400 के पार, 36 नए मामले आए सामने
राज्य में पिछले एक सप्ताह से स्वस्थ होने वालों के मुकाबले कहीं ज्यादा लोग संक्रमित मिल रहे हैं। इस कारण सक्रिय मामले भी चार सौ के पार पहुंच गए हैं। राज्य में फिलवक्त 410 सक्रिय मामले हैं। शुक्रवार को कोरोना के 36 नए मामले मिले हैं
सक्रिय मामले फिर 400 के पार, 36 नए मामले आए सामने।
, देहरादून 03 सितंबर। उत्तराखंड में कोरोना के मामले फिर बढ़ने लगे हैं। पिछले एक सप्ताह से स्वस्थ होने वालों के मुकाबले कहीं ज्यादा लोग संक्रमित मिल रहे हैं। इस कारण सक्रिय मामले भी चार सौ के पार पहुंच गए हैं। राज्य में फिलवक्त 410 सक्रिय मामले हैं। शुक्रवार को कोरोना के 36 नए मामले मिले हैं, जबकि नौ लोग स्वस्थ हुए। कोरोना से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है। उधर, पौड़ी जिले से एक मौत देरी से रिपोर्ट हुई है।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार निजी व सरकारी लैब से बीते 24 घंटे में 16 हजार 546 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इनमें 16510 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। चमोली में सबसे अधिक 15 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। देहरादून में भी 14 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है।
इसके अलावा पौड़ी में छह व बागेश्वर में एक व्यक्ति संक्रमित मिला है। अन्य नौ जिलों अल्मोड़ा, चंपावत, हरिद्वार, नैनीताल, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी, ऊधमसिंह नगर व उत्तरकाशी में कोरोना का नया मामला नहीं मिला है। प्रदेश में अब तक कोरोना के तीन लाख 43 हजार 70 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें तीन लाख 29 हजार 221 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं, कोरोना संक्रमित 7387 मरीजों की मौत हो चुकी है।
88544 व्यक्तियों को लगा टीका
प्रदेश में शुक्रवार को 88 हजार 544 व्यक्तियों को कोरोनारोधी टीका लगा। टीकाकरण के लिए 1190 केंद्र बनाए गए थे। हरिद्वार में सबसे अधिक 23716 व्यक्तियों का टीकाकरण हुआ है। इसके अलावा ऊधमसिंह नगर में 17448, देहरादून में 14628, नैनीताल में 8511 और पौड़ी में 5979 व्यक्तियों को वैक्सीन लगी।
इस तरह राज्य में अब तक 66 लाख 62 हजार 28 व्यक्तियों को वैक्सीन की पहली खुराक लग चुकी है, जबकि 21 लाख 10 हजार 133 का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है। 18 से 44 आयु वर्ग के भी 38 लाख 34 हजार 925 व्यक्तियों को वैक्सीन की पहली और तीन लाख 98 हजार 567 को दोनों खुराक लग चुकी है।