उत्तराखंड कोरोना 03अगस्त: नये केस 48 फिर ठीक हुए 38 से ज्यादा, सक्रीय केस 581 पर अटके
उत्तराखंड में कोरोना: 48 नए संक्रमित मिले, एक हफ्ते से एक भी मरीज की मौत नहीं
मंगलवार को चार जिलों बागेश्वर, चंपावत, पौड़ी और टिहरी में एक भी संक्रमित मरीज सामने नहीं आया है।
देहरादून 03 अगस्त।उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में 48 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है। जबकि 38 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया। वहीं, सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 581 पहुंच गई है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, मंगलवार को 25445 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। चार जिलों बागेश्वर, चंपावत, पौड़ी और टिहरी में एक भी संक्रमित मरीज सामने नहीं आया है। वहीं, अल्मोड़ा और ऊधमसिंह नगर में एक-एक, चमोली और रुद्रप्रयाग में तीन-तीन, देहरादून और पिथौरागढ़ में नौ-नौ, हरिद्वार में 11, नैनीताल में पांच और उत्तरकाशी में छह संक्रमित मरीज मिले हैं।
प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 342246 हो गई है। इनमें से 328262 लोग ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के चलते अब तक कुल 7366 लोगों की जान जा चुकी है। इसमें मंगलवार को तीन डेथ बीते दिनों की जोड़ी गई है।
चार माह में शत प्रतिशत टीकाकरण करेंगे: मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि राज्य में अगले चार महीने में शत प्रतिशत कोविड टीकाकरण कर दिया जाएगा। यह बात उन्होंने मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के वाहन को फ्लैग ऑफ करने के बाद कही। एक्सिस बैंक ने चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग को ये ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने एक्सिस बैंक का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि कोविड के दौरान एक्सिस बैंक द्वारा जनसेवा के अनेक कार्य किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश हर क्षेत्र में तेजी से प्रगति कर रहा है। देशभर में कोविड टीकाकरण तेजी से चल रहा है। उत्तराखंड में चार माह में शत प्रतिशत लोगों का टीकाकरण किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जन तक पहुंचाने को अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन एवं राज्य की जनता के सहयोग से प्रदेश को आगे बढ़ाया जा रहा है। राज्य सरकार जनता की साझीदार के रूप में कार्य कर रही है। इस अवसर पर एक्सिस बैंक के डीके दास, विवेक, रघुवीर सिंह चौहान, नितिन गुप्ता, पंकज रावत उपस्थित थे।
75 प्रतिशत को एक और 24 फीसदी लोगों को लगी इंजेक्शन की दोनों डोज
उत्तराखंड में 75 प्रतिशत लोगों को कोविड वैक्सीन की पहली जबकि 24 प्रतिशत लोगों को दोनों डोज लग चुकी है। जुलाई के महीने में टीकाकरण में तेजी आई है जिससे तय समय पर सभी के टीकाकरण की उम्मीद जागी है। राज्य सरकार ने 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को 31 दिसम्बर 2021 तक कोरोना टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। मई के महीने में टीकाकरण की गति कुछ कम हो गई जिससे टीकाकरण लक्ष्य समय पर हासिल होने को लेकर संदेह पैदा हो गया था।
लेकिन जुलाई के महीने में राज्य में टीकाकरण में तेजी आई है। एसडीसी फाउंडेशन की रिपोर्ट के अनुसार जुलाई महीने में राज्य में अभी तक सर्वाधिक 15 लाख से अधिक डोज दी गई है। इससे पहले अप्रैल में राज्य में 13.39 लाख डोज दी गई, मई में यह संख्या 8.33 लाख थी जबकि जून में 14.83 लाख वैक्सीन की डोज दी गई। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार राज्य में अब तक कुल 59,05,278 वैक्सीन डोज दी जा चुकी हैं। इनमें 44,69,660 यानी 5.7 प्रतिशत को पहली जबकि 1435618 यानी 24.3 प्रतिशत को दूसरी डोज भी दी जा चुकी है।
र्ट््ट्ट्््ट््ट्ट्््ट््ट्ट््ट्््ट््ट्ट््ट््ट
वैक्सीन का 30,28,942 यानी 51.3 प्रतिशत हिस्सा पुरुषों का और 28,74,391 यानी 48.7 प्रतिशत हिस्सा महिलाओं का है। राज्य में 92 प्रतिशत लोगों को कोविशील्ड वैक्सीन दी गई है। जबकि महज 7.6 प्रतिशत को ही कोवैक्सीन दी गई। एसडीसी फाउंडेशन के संस्थापक अनूप नौटियाल का कहना है कि जुलाई में टीकाकरण की स्पीड बढ़ने से इस साल के अंत तक सभी के टीकाकरण की उम्मीद बढ़ी है।