उत्तराखंड कोरोना नया रिकॉर्ड:7783नये केस, 127मौतें,सक्रीय केस59526

LIVE Uttarakhand COVID 19 Cases News: उत्तराखंड में रिकॉर्ड 7783 नए मामले, 127 संक्रमितों की मौत; 59526 केस एक्टिव
उत्तराखंड में मंगलवार को सामने आए कोरोना के 7028 मामले।
उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले दिन-ब-दिन बढ़ रहे हैं। बुधवार को 7783 नए मामले सामने आए हैं जबकि 127 की मौत हुई है। वहीं 4757 पूरी तरह से ठीक हुए हैं।

देहरादून 05 मई। उत्तराखंड में कोरोना की रोकथाम के तमाम प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं। स्थिति ये है कि कर्फ्यू तक से हालात काबू में नहीं आ रहे। न संक्रमितों की संख्या में कोई कमी आ रही है और न मौत सिलसिला थम रहा है। बल्कि अब दूसरी लहर अपने चरम की ओर बढ़ रही है। बुधवार को प्रदेश में कोरोना के 7783 मामले आए हैं। एक दिन में संक्रमित व्यक्तियों की यह अब तक की सर्वाधिक संख्या है। इधर,कोरोना संक्रमित 127 मरीजों की मौत भी हुई है। यह एक दिन में मौत का दूसरा सबसे बड़ा आंकड़ा है।

स्थिति की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पिछले पांच दिन में राज्य में 31313 मामले आए हैं, जबकि 518 मरीजों ने दम तोड़ दिया है। वहीं संक्रमण दर 23 फीसद रही है। कोरोना की पहली लहर में कभी माहभर में भी इतने मामले नहीं आए और न इतनी मौत हुई। यही नहीं अप्रैल की तुलना में भी इसकी रफ्तार कई गुना बढ़ गई है। बीते माह प्रदेश में 80110 लोग संक्रमित मिले थे, जिसके चालीस फीसद मामले पिछले पांच दिन में आ चुके हैं।

चिंता इस बात की है कि पहाड़ी जिलों में भी अब प्रसार तेज होता जा रहा है। बुधवार को नौ पहाड़ी जिलों में आठ में नए रोगियों की संख्या दो सौ से ऊपर रही है। बता दें कि अभी तक प्रदेश में कोरोना के दो लाख 11 हजार 834 मामले आए हैं, जिनमें एक लाख 44 हजार 941 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। अद्यतन 59526 सक्रिय मामले हैं। वहीं 3142 रोगियों की मौत अब तक हो चुकी है।

कोरेाना की दूसरी लहर में यह पहली बार है जबकि इतनी बड़ी संख्या में कोरोना के पॉजिटिव केस मिले। राज्य में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 59 हजार 526 हो गई है। एक मई से आज पांच दिन में भी राज्य में कोरोना संक्रमण के पॉजिटिव केस की संख्या 31 हजार का आंकड़ा पार कर गई है। आज पांच मई को जारी कोरोना बुलेटिन के अनुसार पांच दिन में 31 हजार 313 नए पॉजिटिव केस आ चुके हैं। जबकि इन पांच दिन में 518 लोगों ने अपनी जिंदगी गंवा दी।

देहरादून, यूएसनगर, नैनीताल, टिहरी संवेदनशील:
कोरोना संक्रमण के लिहाज से राज्य में देहरादून, यूएसनगर, नैनीताल और अब टिहरी भी संवेदनशील हो गया है। हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज सबसे ज्यादा पॉजिटिव 2771 केस देहरादून में मिले हैं। यूएसनगर में 1043, नैनीताल में 956, टिहरी में 504 पॉजिटिव केस पाए गए हैं। रुद्रप्रयाग को छोड़कर बाकी सभी जिलों में संक्रमित केस की संख्या 200 से ऊपर ही है।

देहरादून में सबसे ज्यादा मौत

मौत के मामले में देहरादून की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। आज मरने वाले 127 लोगों में 73 देहरादून के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती थे। नैनीताल में 23, पौड़ी में नौ, ऊधमसिंहनगर में आठ लोगों ने दम तोड़ा है। बाकी जिलों में एक से चार तक लोगों की मौत हुई है।

बढ़ने लगा सैंपल पॉजिटिविटी रेट

जांच बढ़ने के साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमण के प्रति पॉजिटिव केस मिलने का ग्राफ भी बढ़ता जा रहा है। एक मई को राजय का पॉजिटिविटी रेट 4.88 प्रतिशत था। जोकि आज बढ़कर कर 5.41 प्रतिशत तक पहुंच गया है।

1.44 लाख से ज्यादा मरीज स्वस्थ भी हुए

राज्य में कोरोना संक्रमण बढ़ने के साथ साथ कोरोना को हराने वाले मरीजों की संख्या भी कम नहीं है। अब तक मिले दो लाख 11 हजार 834 पॉजिटिव केस में से एक लाख 44 हजार 941 लोग स्वस्थ भी हो चुके है।

ये रही स्थिति

जनपद-मामले-संक्रमण दर (प्रतिशत)

देहरादून:2771,28.78%

ऊधमसिंहनगर:1043,26.11%

नैनीताल:956,39.22%

हरिद्वार:599,3.62%

टिहरी गढ़वाल:504,26.58%

चमोली:283,32.60%

अल्मोड़ा:271,11.31%

पौड़ी गढ़वाल:263,20.03%

चंपावत:245,23.44%

बागेश्वर:240,19.56%

उत्तरकाशी:240,11.41%

पिथौरागढ़:225,15%

रुद्रप्रयाग:143,20.81%

————————-

कुल जांच:45602

पॉजिटिव:7783

निगेटिव:37819

स्वस्थ हुए मरीज:4757

रिकवरी दर:68.42 प्रतिशत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *