उत्तराखंड कोरोना 07 जून:395 नये केस,21 मौतें,14122सक्रीय केस
उत्तराखंड में कोरोना: 395 नए संक्रमित मिले, 21 की मौत, घटकर 14122 पहुंचे एक्टिव केस
कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप अब कम होता नजर आ रहा है। अब प्रदेश में 14,122 एक्टिव केस रह गए हैं।
उत्तराखंड में सोमवार को कोरोना के 395 नए मामले सामने आए जबकि 21 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। वहीं, सोमवार को 2335 मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक, सोमवार को 24 घंटे के भीतर अल्मोड़ा में 64, बागेश्वर में दो, चमोली में 22, चंपावत में 11, देहरादून में 94, हरिद्वार में 62, नैनीताल में 35, पौड़ी गढ़वाल में 18, पिथौरागढ़ में 12, रुद्रप्रयाग में तीन, टिहरी में 23, ऊधमसिंह नगर में 39 और उत्तरकाशी में 10 मामले सामने आए।
वहीं, सोमवार को देहरादून में 14, हरिद्वार में एक, नैनीताल में दो, पौड़ी में एक और ऊधमसिंह नगर में तीन कोरोना संक्रमितों की मौत हुई। प्रदेश में अब तक तीन लाख 34 हजार 419 कोरोना संक्रमित सामने आ चुके हैं, जिनमें से तीन लाख सात हजार 574 मरीज ठीक हो चुके हैं। छह हजार 731 मरीजों की मौत हो चुकी है।
पिथौरागढ़ में सबसे ज्यादा ने जीती कोरोना से जंग
सोमवार को अल्मोड़ा में 73, चमोली में 486, चंपावत में 71, देहरादून में 341, हरिद्वार में 347, नैनीताल में 109, पौड़ी में 17, पिथौरागढ़ में 440, रुद्रप्रयाग में 75, टिहरी में 362 और उत्तरकाशी में 14 मरीजों ने कोरोना से जंग जीती है। वहीं अब 14122 मरीज उपचाराधीन हैं। प्रदेश की रिकवरी दर 91.97 प्रतिशत है।
हरिद्वार में सबसे ज्यादा एक्टिव केस
प्रदेश में 14,122 एक्टिव केस रह गए हैं। अल्मोड़ा में 965, बागेश्वर में 1082, चमोली में 941, चंपावत में 537, देहरादून में 972, हरिद्वार में 2229, नैनीताल में 1319, पौड़ी गढ़वाल में 1644, पिथौरागढ़ में 1247, रुद्रप्रयाग में 387, टिहरी में 1074, ऊधमसिंह नगर में 1143, उत्तरकाशी में 582 एक्टिव केस हैं।
24432 का हुआ टीकाकरण
सोमवार को प्रदेश में 24,432 लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी गई। अब तक प्रदेश में 23 लाख 84 हजार 552 लोगों को पहली वैक्सीन दी जा चुकी है जबकि छह लाख 88 हजार 337 लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज दी जा चुकी है। 18 से 44 आयु वर्ग में अब तक तीन लाख 52 हजार 186 को वैक्सीन दी जा चुकी है।
ब्लैक फंगस के अब तक 304 केस
प्रदेश में ब्लैक फंगस के अब तक 304 केस रिकॉर्ड किए गए हैं। इनमें से 48 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है जबकि 18 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं।
ई-पेपरOfferडाउनलोड ऍप
होम › उत्तराखंड › Covid-19: 395 कोरोना पॉजिटिव मिलने से संक्रमितों का आंकड़ा 3.34 लाख पहुंचा, 21 मरीजों ने तोड़ा दम
Covid-19: 395 कोरोना पॉजिटिव मिलने से संक्रमितों का आंकड़ा 3.34 लाख पहुंचा, 21 मरीजों ने तोड़ा दम
हिन्दुस्तान टीम, देहरादून
Last Modified: Mon, Jun 07 2021. 19:49 PM IST
outcry from corona in delhi even waiting for 20 hours for funeral
उत्तरखंड में सोमवार को कोरोना के 395 नए मरीज मिले और 21 संक्रमितों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में कुल मरीजों की संख्या तीन लाख 34 हजार हो गई है, जबकि मरने वालों का आंकड़ा 6731 पहुंच गया है। राज्य में दो अप्रैल के बाद सोमवार को सबसे कम मरीज मिले हैं। दो अप्रैल को राज्य में 364 मरीज मिले थे। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार सोमवार को 23 हजार के करीब सैंपलों की रिपोर्ट आई जिसमें 395 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं। सोमवार को राज्य के हर जिले में सौ के कम कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। सबसे अधिक 94 मरीज देहरादून जिले में मिले जबकि सबसे कम दो मरीज बागेश्वर में मिले हैं।
महंत इंद्रेश और मिलिट्री हॉस्पिटल देहरादून में सोमवार को चार चार मरीजों की मौत हुई। अस्पतालों द्वारा पूर्व में हुई मौत के आंकड़े प्रस्तुत करने का सिलसिला नहीं थमा और हरिद्वार से 11 मरीजों की मौत के आंकड़े देरी से भेजे गए। राज्य में कोरोना संक्रमण की दर 6.72 प्रतिशत, मरीजों के ठीक होने की दर 91 प्रतिशत से अधिक जबकि मृत्यु दर 2 प्रतिशत से अधिक हो गई है। सोमवार को 2335 मरीज इलाज के बाद ठीक हुए जिससे एक्टिव मरीज 14 हजार रह गए हैं।
देहरादून में एक दिन मरीज सौ, सक्रिय केस एक हजार से नीचे
देहरादून में करीब दो माह बाद एक दिन में सौ से नीचे मामले पाए गये हैं जिससे लोगों को राहत मिली है। अब दून की संक्रमण दर दो फीसदी से नीचे पहुंच गई है। दून में सोमवार को 5044 लोगों की जांच कराई गई। जबकि 94 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। संक्रमण दर जहां पिछले सप्ताह तक पांच फीसदी तक ऊपर थी। वह अब 1.8 पहुंच गई है। वहीं पिछले माह संक्रमण दर कई बार 20 फीसदी तक पहुंची। अब लोगों ने राहत महसूस की है। हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि लोगों को एहतियात बरतना होगा। जिले में कुल मरीजों की संख्या 109659 है, जिनमें से 104804 मरीज ठीक हो चुके हैं। जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या अब एक हजार से नीचे पहुंच गई है। सोमवार को मरीजों की संख्या 972 थी। दून में अब तक 3302 लोगों की मौत हो चुकी हैं। सोमवार को विभिन्न अस्पतालों में 14 लोगों की मौत हुई है। वहीं 341 कोरोना मरीजों ने कोरोना को मात दी।