उत्तराखंड कोरोना 09 अगस्त : नये केस 31, ठीक हुए 47, सक्रीय केस 446

उत्तराखंड में कोरोना: सोमवार को 31 नए संक्रमित मिले, 12 दिन बाद एक मरीज की मौत

प्रदेश में तीन जिलों अल्मोड़ा, पौड़ी और रुद्रप्रयाग में एक भी संक्रमित मरीज सामने नहीं आया है।ज्ट्रेंे

देहरादून 09अगस्त। उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में 31 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं, एक मरीज की मौत हुई है। जबकि 47 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया। वहीं, सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 446 पहुंच गई है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, सोमवार को 21986 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। तीन जिलों अल्मोड़ा, पौड़ी और रुद्रप्रयाग में एक भी संक्रमित मरीज सामने नहीं आया है। वहीं, बागेश्वर में दो, चमोली, नैनीताल, टिहरी और ऊधमसिंह नगर में एक-एक, चंपावत और उत्तरकाशी में तीन-तीन, देहरादून में 11, हरिद्वार और पिथौरागढ़ में चार-चार मरीज सामने आए हैं।  वहीं 12 दिन बाद एक मरीज की मौत हुई है। इससे पहले 27 जुलाई को दो की मौत हुई थी।

प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 342423 हो गई है। इनमें से 328569 लोग ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के चलते अब तक कुल 7368 लोगों की जान जा चुकी है।

ब्लैक फंगस से एक मौत, कोई नया मरीज नहीं

प्रदेश में सोमवार को ब्लैक फंगस से एक मरीज की मौत हुई है। जबकि नया मामला सामने नहीं आया है। प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 570 हो गई है। 129 मरीजों की मौत हो चुकी है। हेल्थ बुलेटिन के अनुसार एम्स ऋषिकेश में भर्ती मरीज की मौत हुई है। वहीं, 20 मरीज ठीक हुए हैं। अब तक 267 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

बढ़ी टीकाकरण की रफ्तार, केंद्रों पर लंबी कतार

रुड़की शहर में अलग-अलग जगह लगाए गए छह वैक्सीनेशन सेंटरों पर लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। वैक्सीनेशन सेंटरों की संख्या कम होने पर टीका लगवाने के लिए लंबी कतार लगी रही। कुछ सेंटरों पर भीड़ ज्यादा होने के चलते शारीरिक दूरी के नियम भी टूटे। हालांकि, वहां तैनात स्टाफ ने लोगों को लाइन में लगवाया।

सोमवार को शहर में छह सेंटरों पर कोरोना वैक्सीन लगाई गई। इनमें सिविल अस्पताल, हेल्पिंग हैंड, अग्रवाल धर्मशाला साकेत, रामपुर चुंगी स्थित विधायक फुरकान अहमद का कार्यालय और मिलाप नगर स्थित वैक्सीनेशन सेंटर शामिल है। कुछ सेंटरों पर लोगों की भारी भीड़ लग गई। ऐसे में शारीरिक दूरी के निमयों का पालन नहीं हो पाया। इसकी शिकायत कुछ लोगों ने सेंटर पर तैनात स्टाफ से की।

ऐसे में स्टाफ के सदस्यों ने लोगों से लाइन में लगने की अपील की। साथ ही लाइन में लगने वाले को ही वैक्सीन लगाने की बात कही। तब जाकर लोग लाइन में लगे। सेशन साइट इंचार्ज रामकेश गुप्ता ने बताया कि वैक्सीनेशन सेंटर पर भीड़ अधिक होने के चलते कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन न हो, इसलिए सोमवार को सेंटरों के बाहर विशेष रूप से सभी को शारीरिक दूरी बनाने के लिए बार-बार कहा गया। जो लोग मास्क लगाकर नहीं आए थे, उनको मास्क वितरित किए गए।

बेघर लोगों के लिए कोविड वैक्सीनेशन का विशेष अभियान शुरू

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में बेघर लोगों के लिए कोविड वैक्सीनेशन के विशेष अभियान की शुरुआत की। इस अवसर पर बेघर लोगों को राशन किट और मास्क भी बांटे गए।

रायपुर क्रासिंग, देहरादून में आवास विहीन लोगों को राशन किट एवं मास्क का वितरण किया गया। यह राशन किट अक्षय पात्र फाउंडेशन के सौजन्य से उपलब्ध कराई गई। अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीम झुग्गी झोपड़ी एवं मलिन बस्तियों में जाकर आवास विहीन लोगों को कोविड टीकाकरण करेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी चार माह में प्रदेश में शत प्रतिशत टीकाकरण किया जाएगा। प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों तक कोविड टीकाकरण के लिए लगातार कैंप लगाए जा रहे हैं। प्रदेश में टीकाकरण की गति में बहुत तेजी आई है। मलिन बस्तियों एवं झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले सभी लोगों का निर्धारित मानक के अनुसार टीकाकरण किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड की संभावित तीसरी लहर के लिए राज्य सरकार की पूरी तैयारी है। कोविड के दौरान सामाजिक संगठनों, संस्थाओं एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा भी जन सहयोग के लिए सरकार को अच्छा सहयोग दिया जा रहा है। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत, विधायक खजान दास, उमेश शर्मा काऊ, जिलाधिकारी डॉक्टर आर राजेश कुमार उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *