उत्तराखंड कोरोना 11 सितंबर: नये केस 24, ठीक हुए 23, सक्रीय केस320
उत्तराखंड में कोरोना: शनिवार को मिले 24 नए संक्रमित, एक भी मरीज की मौत नहीं
Corona cases in Uttarakhand: प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 343211 हो गई है। इनमें से 329438 लोग ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के चलते अब तक कुल 7389 लोगों की जान जा चुकी है।
बीते 24 घंटे में 24 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं, एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है। जबकि 23 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया। सक्रिय मामलों की संख्या 320 पहुंच गई है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, शनिवार को आठ जिलों अल्मोड़ा, चमोली, हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, टिहरी और ऊधमसिंह नगर में एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिला है। बागेश्वर में एक, चंपावत में छह, देहरादून में पांच, पिथौरागढ़ में चार और उत्तरकाशी में आठ संक्रमित मरीज मिले हैं।
प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 343211 हो गई है। इनमें से 329438 लोग ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के चलते अब तक कुल 7389 लोगों की जान जा चुकी है।
सौ फीसद कोविड वैक्सीनेशन की तैयारी, उच्च हिमालय में वैक्सीनेशन के लिए टीमें हेलीकॉप्टर से हुई रवाना
उच्च हिमालय के क्षेत्रों में सौ फीसद वैक्सीनेशन के लिए स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न टीमें हेलीकाप्टर से रवाना हो गई है।
सौ फीसद कोविड वैक्सीनेशन की तैयारी, उच्च हिमालय में वैक्सीनेशन के लिए टीमें हेलीकॉप्टर से हुई रवाना
जिलाधिकारी पिथौरागढ़ डाक्टर आशीष चौहान के निर्देश के बाद चिकित्सा विभाग ने सीमांत तहसीलों में शत प्रतिशत वैक्सीनेशन के लिए टीमों को हेलीकॉप्टर से भेज दिया है। धारचूला -मुनस्यारी पर मार्ग बंद होने से अलग-थलग पड़े क्षेत्रों के लिए भी टीम रवाना कर दी गई है। सीमांत में शत प्रतिशत वैक्सीनेशन की तैयारी पूरी हो चुकी है।
दो दिन पूर्व जिलाधिकारी ने जिले में वैक्सीनेशन को लेकर बैठक की । बैठक में शत प्रतिशत वैक्सीनेशन के लिए टीमों को हेलीकॉप्टर से उच्च हिमालय भेजने के निर्देश दिए। इस निर्देश के तहत चिकित्सा विभाग ने टीमें भेज दी हैं। तहसील के उच्च हिमालयी व्यास घाटी के सात गांवों में वैक्सीनेशन के लिए दो टीमें रवाना हुई हैं। एक टीम अंतिम भारतीय गांव कुटी, गुंजी, नाबी, नपलच्यु, रोंगकोंग और दूसरी टीम बूंदी और गब्र्याग गांव में टीकाकरण करेगी।
दूसरी उच्च हिमालयी व्यास घाटी के चौदह गांवों के लिए चार टीमें भेजी गई है। एक टीम चीन सीमा पर स्थित अंतिम गांव सीपू और मार्छा में, दूसरी टीम बौन, गो और फिलम गांव में, तीसरी टीम सेला, चल, नागलिंग और बालिंग में और चौथी टीम तिदांग, ढाकर , दांतू , दुग्तू, और सोन में ग्रामीणों को टीका लगाएगी। चौदास घाटी के लिए दो टीमें रवाना की गई हैं। एक टीम ज्योति पंागू, धार पांगू, हिमखोला, छलमाछिलासों, सोसा, नियंगपस्ती, थानीधार, स्यंगस्यंग रे में तो दूसरी टीम सिर्खा, सिर्दाग, रू ंग, बंबा और समरे में टीकाकरण करेगी।
चिकित्सा विभाग के अनु़सार तहसील के निचले क्षेत्र में आपदा प्रभावित जुम्मा, रांथी और खेला गांव में एक -एक टीम भेजी गई है। इसके अलावा धारचूला क्षेत्र में नौ टीमें, बरम क्षेत्र में छह टीमें टीकाकरण कर रही है। दो टीमें गाला, जिप्ती, बुंगबंुंग, तांकुल और मांगती में टीकाकरण कर रही हैं।