उत्तराखंड कोरोना 13 मई: नये केस 7127, मौतें 122

कोविड संक्रमित 01 माह की बच्‍ची समेत 122 मौतें, कोरोना के 7127 मिले पॉजिटिव केस
देहरादून 13मई। उत्तराखंड में गुरुवार को कोरोना के 7127 नए मरीज मिले और 122 मरीजों की मौत हो गई। पिछले नौ दिनों से लगातार मरने वालों का आंकड़ा सौ से ऊपर बना हुआ है। जबकि आठ दिनों से राज्य में पॉजिटिवी रेट 20 प्रतिशत से अधिक बना हुआ है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार गुरुवार को 28 हजार के करीब सैंपल की रिपोर्ट आई जिसमें 21581 नेगेटिव जबकि 7127 सैंपलों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इससे राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 78 हजार से अधिक हो गई है। जबकि कुल मरीजों का आंकड़ा दो लाख 71 हजार से अधिक हो गया है। गुरुवार को 5748 मरीज इलाज के बाद डिस्चार्ज किए गए। जिससे ठीक होने वालों का कुल आंकड़ा एक लाख 84 हजार को पार कर गया है। गुरुवार को 26 हजार के करीब सैंपल जांच के लिए भेजे गए और 19 हजार की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। राज्य में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए बनाए गए कंटेनमेंट जोन की संख्या 499 पहुंच गई है।

फिर बढ़ा मौत का आंकड़ा

राज्य में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के बाद 122 मरीजों की मौत हो गई। राज्य में पिछले एक सप्ताह से मौत के आंकड़ों में कमी आ रही थी। लेकिन गुरुवार को एक बार फिर मौतें बढ़ गई। गुरुवार को सबसे अधिक 15 मरीजों की मौत हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में हुई। जबकि रुद्रपुर जिला अस्पताल में 12,प्रयास हास्पिटल सितारगंज में 11 और दून मेडिकल कॉलेज में 11 मरीजों की मौत हो गई। राज्य में नौ दिनों से लगातार सौ से अधिक कोरोना मरीजों की मौत हो रही है। कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा 4245 हो गया है।

सबसे अधिक मरीज देहरादून में

गुरुवार को सबसे अधिक 2094 मरीज देहरादून में सामने आए। जबकि हरिद्वार में 1354, अल्मोड़ा में 210, बागेश्वर में 71, चमोली में 297, चम्पावत में 177, नैनीताल में 587, पौड़ी में 361, पिथौरागढ़ में 156, रुद्रप्रयाग में 304, टिहरी में 508, यूएस नगर में 691 और उत्तकाशी में 317 मरीजों में कोरोना संक्रमण पाया गया है।

30 हजार को लगे टीके

राज्य में गुरुवार को कुल 30 हजार के करीब लोगों को टीके लगाए गए। जबकि 18 साल से 44 साल के बीच के 16 हजार के करीब लोगों को टीके लगाए गए। राज्य में अभी तक कुल 18 लाख लोगों को टीके की दोनों डोज लग चुकी हैं। छह लाख 70 हजार लोगों को एक डोज लग चुकी हैं। जबकि 18 से 44 साल वालों को कुल 66 हजार लोगों को टीके लग चुके हैं।

कोविड संक्रमित एक माह की बच्‍ची की मौत

राजकीय मेडिकल कालेज के कोविड अस्‍पताल में एक माह कीबच्‍च्‍ाी की मौत हो गई। रुद्रप्रयाग जिले की इस बच्ची को परिजन गत 12 मई को अस्पताल लाए थे। जिसकी 13 मई को सुबह मौत हो गई। अस्पताल में पिछले 24 घंटों में 4 कोरोना संक्रमित व 4 संभावित कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। अस्‍पताल में वर्तमान में 124 कोरोना संक्रमित व 60 संभावित कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *