उत्तराखंड 16 सितं.: 20 नये कोरोना केस, ठीक हुए 20, सक्रीय केस 284
उत्तराखंड: गुरुवार को मिले 20 नए मरीज, 284 हुई सक्रिय संक्रमितों की संख्या
Coronavirus in Uttarakhand: प्रदेश में कोरोना 28 मरीज ठीक हुए हैं। इन्हें मिला कर 329582 मरीजों ने संक्रमण को मात दी है। 284 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है। कुल संक्रमितों की संख्या 343330 हो गई है।
उत्तराखंड में गुरुवार को 20 नए संक्रमित मामले मिले हैं। वहीं किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। जबकि 28 मरीज स्वस्थ हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 10 जिलों में 20 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए।
देहरादून जिले में सात, अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, ऊधमसिंह नगर और उत्तरकाशी में एक-एक मरीज, चमोली और पौड़ी में दो-दो व नैनीताल जिले में तीन संक्रमित मिले हैं। चंपावत, हरिद्वार और टिहरी जिले में कोई संक्रमित नहीं मिला है।
284 सक्रिय मरीजों का चल रहा इलाज
प्रदेश में कोरोना 28 मरीज ठीक हुए हैं। इन्हें मिला कर 329582 मरीजों ने संक्रमण को मात दी है। 284 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है। प्रदेश
की रिकवरी दर 96 प्रतिशत और संक्रमण दर 0.10 प्रतिशत दर्ज की गई है। कुल संक्रमितों की संख्या 343330 हो गई है।
अभिनेता विक्रांत ने मसूरी में लगवाई वैक्सीन, लोगों से भी की अपील
बॉलीवुड अभिनेता विक्रांत मेस्सी ने मसूरी में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगाई। उन्होंने कहा कि सभी लोग कोरोना से बचाव के लिए टीका जरूर लगवाएं और महामारी की इस बड़ी लड़ाई में अपना योगदान दें। विक्रांत मेस्सी ने वीडियो जारी कर कहा कि मसूरी में वैक्सीनेशन की सभी सुविधाएं हैं। सभी लोग वैक्सीन जरूर लगवाएं।
डॉक्टर अभिनव वैदिक की देखरेख में विक्रांत मेस्सी को जगदीश पुरोहित ने वैक्सीन लगाई। अभिनव वैदिक ने बताया कि विक्रांत मेस्सी को आधे घंटे तक अस्पताल के प्रतीक्षालय में बैठाया गया। इस दौरान कोविड नोडल अधिकारी डॉक्टर प्रदीप राणा, रजत अग्रवाल, जगजीत कुकरेजा, जगदीश पुरोहित मौजूद रहे।
हरिद्वार: कोरोना रिपोर्ट लेने गए ग्रामीण से अभद्रता पर हंगामा
खानपुर में भतीजे की कोरोना जांच रिपोर्ट लेने सीएचसी गए ग्रामीण से वार्ड ब्वॉय ने अभद्रता कर दी। इससे नाराज ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया। साथ ही मामले की शिकायत फोन पर सीएमओ से की। सीएचसी प्रभारी की ओर से वार्ड ब्वॉय को चेतावनी देने पर ग्रामीण शांत हुए।
सीएचसी में तैनात एक वार्ड ब्वॉय ने अभद्रता कर दी
खानपुर कस्बा निवासी अनुज कुमार ने सीएमओ को पत्र भेजकर बताया कि उनके भतीजे युवी का एक सरकारी विद्यालय में पढ़ाई के लिए चयन हुआ है। शुक्रवार को विद्यालय से कॉल आई थी कि छात्र को स्कूल में दाखिल कराना है तो कोरोना की 72 घंटे पहले की आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट साथ लानी होगी।शनिवार को उनके भतीजे ने खानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाकर कोरोना की आरटीपीसीआर जांच के लिए सैंपल दिया था। गुरुवार सुबह वह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोना की जांच की रिपोर्ट लेने गए थे। आरोप है कि सीएचसी में तैनात एक वार्ड ब्वॉय ने अभद्रता कर दी। इसकी जानकारी मिलने पर ग्रामीणों ने नाराजगी जताते हुए हंगामा किया।
साथ ही मामले की शिकायत सीएमओ से की। वहीं, मामला संज्ञान में आने पर सीएचसी प्रभारी डॉ. विनीत कुमार ने वार्ड ब्वॉय को भविष्य में ऐसी गलती करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। इसके बाद ग्रामीण शांत हुए।
Vaccination Campaign: उत्तराखंड में शुक्रवार से चलाया जाएगा टीकाकरण का महाभियान,जानिए कितना है लक्ष्य
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान भी तेजी से चल रहा है। इसी क्रम में कल यानी शुक्रवार को प्रदेश में टीकाकरण का महाभियान चलाया जाएगा। इसमें दो लाख व्यक्तियों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है।
राज्य में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान भी तेजी से चल रहा है।
राज्य में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान भी तेजी से चल रहा है। दिसंबर अंत तक 18 साल से अधिक उम्र के शत-प्रतिशत व्यक्तियों का टीकाकरण करने का लक्ष्य है। इसे पूरा करने के लिए टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाई जा रही है। इसी क्रम में कल यानी शुक्रवार को प्रदेश में टीकाकरण का महाभियान चलाया जाएगा। इसमें दो लाख व्यक्तियों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है।इधर, बुधवार को राज्य में 969 केंद्रों पर 62 हजार व्यक्तियों का टीकाकरण हुआ। राज्य में अब तक 70 लाख 92 हजार 429 व्यक्तियों को वैक्सीन की पहली खुराक लग चुकी है, जबकि 24 लाख 72 हजार 389 का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है। 18 से 44 आयु वर्ग के भी 41 लाख 83 हजार व्यक्तियों को वैक्सीन की पहली और छह लाख 56 हजार 812 को दोनों खुराक लग चुकी है।
दून में 33 हजार व्यक्तियों के टीकाकरण का लक्ष्य
जनपद देहरादून में भी कल कोरोनारोधी टीकाकरण का महाभियान संचालित किया जाएगा। इसके तहत जिले में आठ हजार व्यक्तियों को वैक्सीन की पहली खुराक और 25 हजार को दूसरी खुराक (कुल 33 हजार खुराक) लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। टीकाकरण के लिए 200 केंद्र बनाए गए हैं। जहां 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों का टीकाकरण किया जाएगा। केंद्र पर आन स्पाट पंजीकरण की व्यवस्था भी रहेगी। सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में टीका निश्शुल्क लगाया जाएगा। जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर मनोज उप्रेती ने अपील की है कि जिन व्यक्तियों ने अब तक वैक्सीन की पहली खुराक नहीं लगवाई है, वह जल्द से जल्द टीका लगवाएं। जिन्हेंं वैक्सीन की पहली खुराक लग चुकी है, वह नियत समय पर दूसरी खुराक जरूर लगवाएं जिससे शत-प्रतिशत व्यक्तियों को कोरोना संक्रमण के खतरे से बचाया जा सके। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डाक्टर दिनेश चौहान ने बताया कि जनपद में वैक्सीन की पहली खुराक के लिए कुल लक्ष्य 14 लाख 27 हजार 997 है। इसके सापेक्ष 13 लाख 91 हजार 418 व्यक्तियों का टीकाकरण हो चुका है। टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने के लिए जिले में 21 मोबाइल टीमें भी संचालित की जा रही हैं। इसके अलावा दिव्यांगों के टीकाकरण के लिए पांच टीमें लगाई गई हैं।