उत्तराखंड कोरोना 19 मई :नये केस4492,ठीक हुए 7333, मौतें 110
उत्तराखंड में कोरोना: सामने आए 4492 नए संक्रमित, 110 की मौत, एक्टिव केस की संख्या 73 हजार पार
प्रदेश में अब तक कोविड के कुल तीन लाख 282 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से दो लाख 16 हजार 529 मरीज ठीक हो चुके हैं। जबकि प्रदेश में अभी तक कुल 5325 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
देहरादून 19 मई । उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में कोरोना के 4492 नए मामले सामने आए हैं। बीते कई दिनों से लगातार कोरोना के नए मामलों में कमी दर्ज की जा रही है। दूसरी ओर, बुधवार को 110 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई। जबकि 7333 मरीज ठीक हुए हैं।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक, बुधवार को सामने आए 4492 नए मामलों में अल्मोड़ा में 292, बागेश्वर में 83, चमोली में 363, चंपावत में 243, देहरादून में 874, हरिद्वार में 548, नैनीताल में 621, पौड़ी में 356, पिथौरागढ़ में 85, रुद्रप्रयाग में 318, टिहरी में 169, ऊधमसिंह नगर में 341 और उत्तरकाशी में 199 नए कोरोना के मामले सामने आए। वहीं, प्रदेश में 110 कोविड संक्रमित मरीजों की इलाज के दौरान मौत हुई है।
वर्तमान में 73 हजार 172 एक्टिव केस हैं। बुधवार को अल्मोड़ा में 241, बागेश्वर में 62, चमोली में 140, चंपावत में 409, देहरादून में 3067, हरिद्वार में 1302, नैनीताल में 610, पौड़ी में 469, पिथौरागढ़ में 79, रुद्रप्रयाग में 49, टिहरी में 653, ऊधमसिंह नगर में 57 और उत्तरकाशी में 195 मरीजों ने कोरोना से जंग जीती।
क्लीनिकल ट्रायल के लिए मांगी 2डीजी दवा
कोरोना के मरीजों के इलाज और दवाओं के असर की निगरानी के लिए बनाई गए स्टेट एडवाइजरी बोर्ड ने रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) की 2डीजी (2-डीऑक्सी-डी-ग्लूकोज) दवा के क्लीनिकल ट्रायल के लिए 15 हजार खुराक मांगी हैं। इस दवा के अब तक के शोध में बताए गए फायदों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। क्लीनिकल ट्रायल प्रदेश के छह मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में भर्ती 100-150 मरीजों पर किया जाएगा।
बता दें कि हेमवती नंदन बहुगुणा मेडिकल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर हेमचंद्र की अध्यक्षता और राजकीय दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल के प्राचार्य एवं बोर्ड के को-ऑर्डिनेटर डॉक्टर आशुतोष सयाना के नेतृत्व में प्रदेशभर के डॉक्टरों का स्टेट एडवाइजरी बोर्ड बनाया गया है। इसमें एम्स ऋषिकेश समेत प्रदेश के सरकारी और निजी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों के वरिष्ठ डॉक्टर भी शामिल हैं।