उत्तराखंड कोरोना 19 सितं.: नये केस छह, ठीक हुए 15, सक्रीय केस 273

Uttarakhand Coronavirus Update: उत्तराखंड के नौ जिलों में कोरोना का नया मामला नहीं
राज्य सरकार के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक अल्मोड़ा बागेश्वर चमोली चंपावत पौड़ी पिथौरागढ़ टिहरी ऊधमसिंहनगर व उत्तरकाशी में 4454 व्यक्तियों की जांच में किसी में भी संक्रमण नहीं पाया गया। हरिद्वार नैनीताल व रुद्रप्रयाग में महज एक-एक मामले सामने आए।

कोरोना संक्रमण के लिहाज से रविवार का दिन पूरी तरह सुकूनभरा नजर आया।
देहरादून 19 सितंबर: कोरोना संक्रमण के लिहाज से रविवार का दिन पूरी तरह संतोषजनक नजर आया। नौ जिलों में कोरोना संक्रमण का एक भी नया मामला सामने नहीं आया। वहीं, देहरादून में 5573 व्यक्तियों की जांच में सिर्फ तीन में कोरोना का संक्रमण मिला।

राज्य सरकार के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, चंपावत, पौड़ी, पिथौरागढ़, टिहरी, ऊधमसिंहनगर व उत्तरकाशी में 4454 व्यक्तियों की जांच में किसी में भी संक्रमण नहीं पाया गया। हरिद्वार, नैनीताल व रुद्रप्रयाग में महज एक-एक मामले सामने आए। इसके चलते प्रदेश की कुल संक्रमण दर ना के बराबर 0.04 फीसद रही। लंबे समय बाद प्रदेश का रिकवरी रेट भी 96 फीसद पहुंच गया है।

रविवार को प्रदेश में नौ जिलों अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, चंपावत,पौड़ी, पिथौरागढ़, टिहरी, ऊधमसिंह नगर और उत्तरकाशी में एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिला है।
उत्तराखंड में डेढ़ साल के बाद एक दिन में सबसे कम कोरोना संक्रमित मिले हैं। रविवार को चार जिलों में सिर्फ छह लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। प्रदेश में चारधाम यात्रा शुरू होने के साथ संक्रमितों की संख्या घटने से बड़ी राहत है। इसी के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 343382 हो गई है।

केरल, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश समेत अन्य राज्यों में जहां कोरोना संक्रमित मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं। वहीं, उत्तराखंड में संक्रमित मरीजों में कमी आई है। कोविड काल के डेढ़ साल के बाद एक दिन में सबसे कम संक्रमित मरीज मिले हैं। इससे पहले 18 मई 2020 को प्रदेश में चार मरीज मिले थे।

प्रदेश में अब तक 7390 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में 273 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है। प्रदेश की रिकवरी दर 96 प्रतिशत दर्ज की गई है।

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पूरी निगरानी रखी जा रही है। प्रदेश में संक्रमितों मरीजों की संख्या कम हुई है लेकिन अभी संक्रमण का खतरा कम नहीं हुआ है। लोगों को कोविड प्रोटोकाल का पालन कर संक्रमण से बचाव करना है।
– डॉ. पंकज कुमार पांडेय, सचिव स्वास्थ्य

प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या घट रही है, लेकिन अभी हमें संक्रमण को लेकर और सतर्कता बरतने की जरूरत है। चारधाम यात्रा शुरू हो चुकी है। साथ ही त्योहारी सीजन आने वाला है। ऐसे में कोविड प्रोटोकॉल का पालन पर विशेष ध्यान देना होगा। लापरवाही बरतने पर कोरोना संक्रमण बढ़ने का खतरा हो सकता है।

– अनूप नौटियाल, अध्यक्ष, सोशल डेवलपमेंट फॉर कम्युनिटी फाउंडेशन

चारधाम यात्रा शुरू होते ही मंडराने लगा कोरोना संक्रमण का खतरा

चारधाम यात्रा शुरू होने के बाद भी यूपी-उत्तराखंड बॉर्डर पर पुलिस की सख्ती नजर नहीं आ रही है। रविवार को उत्तर प्रदेश समेत मैदानी राज्यों से आने वाले यात्री वाहन और प्राइवेट टैक्सियां नगर में प्रवेश करते रहे। हालांकि स्वास्थ्य विभाग की ओर से बॉर्डर पर आरटीपीसीआर की व्यवस्था की गई है,लेकिन पुलिस की ओर से वाहनों को न रोकने के कारण सुबह दस बजे तक एक भी आरटीपीसीआर नहीं हो पाई थी। जिससे नगर में एक बार फिर कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है।

हाईकोर्ट से चारधाम यात्रा पर लगी रोक हटने के बाद शनिवार से चारधाम यात्रा शुरू हो गई है। सरकार ने चारधाम यात्रा के लिए आरटीपीआर निगेटिव रिपोर्ट साथ लाना अनिवार्य किया है। साथ ही उत्तराखंड के पोर्टल पर पंजीकरण और जिन लोगों को कोविड वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है, उनको वैक्सीनेशन सार्टिफिकेट साथ लाना अनिवार्य किया है। हालांकि कोटद्वार से चारधाम यात्रा का रूट तय नहीं है, लेकिन देवप्रयाग-ऋषिकेश मार्ग बरसात से खस्ताहाल होने के कारण मैदानी क्षेत्रों से बड़ी संख्या में वाहन कोटद्वार से भी चारधाम यात्रा के लिए निकल रहे हैं।

मैदानी क्षेत्रों से प्राइवेट कारें, टैक्सियां, कैब समेत अन्य यात्री वाहन एक के बाद एक धड़ल्ले से नगर में प्रवेश करते रहे। पुलिस प्रशासन की सख्ती नहीं होने के कारण वाहन सीधे नगर में प्रवेश कर रहे हैं। ऐसे में यदि प्रशासन की ओर से सख्त कदम नहीं उठाए गए, तो नगर में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ जाएगा।
.
इस संबंध में अभी शासन स्तर से कोई आदेश प्राप्त नहीं हुआ है। पूर्व की व्यवस्था के तहत नियमित वाहनों की आवाजाही हो रही है। नए निर्देश प्राप्त होने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
– मुक्ता मिश्रा, एसडीएम कोटद्वार।

कोरोना काल में प्रभावित व्यापारियों को रियायत दे सरकार

प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल ऋषिकेश इकाई के जिला स्तरीय सम्मेलन में व्यापारियों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। व्यापारियों ने सरकार से कोरोना महामारी के चलते प्रभावित हुई आर्थिक स्थिति को देखते हुए व्यापारियों को रियायत देने की मांग की।

रविवार को देहरादून रोड स्थित व्यापार सभा भवन में आयोजित सम्मेलन में मुख्य अतिथि संगठन के प्रांतीय चेयरमैन अनिल गोयल ने कहा कि सरकार ने कोरोना काल के दौरान पर्यटन उद्योग से संबंधित टैक्स माफ कर व्यवसायियों को राहत दी है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में व्यापारियों को भी नुकसान झेलना पड़ा है, इसलिए सरकार व्यापारियों को भी रियायत प्रदान करे। अध्यक्ष नवीन वर्मा ने कहा कि व्यापारी पिछले दो साल से परेशान हंै। ऐसे में व्यापारी पर जीएसटी सर्वे सरकार का गलत निर्णय है। प्रदेश महामंत्री प्रकाश चंद्र मिश्रा ने चारधाम यात्रा को शुरू किए जाने का स्वागत किया। और जर्जर रास्तों को दुरुस्त करने की मांग की। इस अवसर पर आशु डंग को युवा व्यापार प्रतिनिधिमंडल का जिलाध्यक्ष घोषित किया। सम्मेलन में संयुक्त महामंत्री दिनेश डोभाल, विपिन नागलिया, सुभाष कोहली, प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंघल, प्रदेश संगठन मंत्री हरगोपाल अग्रवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश डिमरी, प्रदेश उपाध्यक्ष माधव सेमवाल, प्रदेश मंत्री ईश्वर मैखुरी, गढ़वाल प्रभारी सुरेश बिष्ट, जिला अध्यक्ष नरेश अग्रवाल, नगर अध्यक्ष ललित मोहन मिश्र, महामंत्री प्रतीक कालिया कोषाध्यक्ष सुनील गुप्ता आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *