उत्तराखंड 09 मई :8390 नये कोरोना केस,118 मौतें,एक्टिव केस 74114

उत्तराखंड में 180 संक्रमितों की मौत, 5890 नए मामले
LIVE Uttarakhand COVID 19 Cases News: कोरोना का संक्रमण बेकाबू रफ्तार से आगे बढ़ रहा है।
सरकारी व्यवस्था को चुनौती देते हुए कोरोना का संक्रमण बेकाबू रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। शनिवार को भी प्रदेश में कोरोना के 8390 नए मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ही कोरोना से 118 व्यक्तियों की मौत भी हो गई।
देहरादून 09 मई। उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। रविवार को 5890 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 2731 ठीक हुए हैं। वहीं, 180 की मौत हुई है। राज्य में अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर 244273 हो गई है। हालांकि, इनमें से 161634 रोगी पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में 74114 केस एक्टिव हैं, जबकि 3728 की अब तक मौत हो चुकी है। वहीं, 4797 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके हैं।

संक्रमण दर भी अब 20 से ऊपर बनी हुई और बीते 24 घंटे में यह आंकड़ा 21.34 प्रतिशत रहा है। रुद्रप्रयाग व ऊधमसिंह नगर में संक्रमण दर सर्वाधिक क्रमश: 33.95 व 32.62 प्रतिशत रही। सबसे कम संक्रमण दर अल्मोड़ा में सात प्रतिशत दर्ज की गई और 8.56 प्रतिशत के साथ दूसरे नंबर पर हरिद्वार रहा। हालांकि,हरिद्वार की संक्रमण दर पर विश्लेषक लगातार सवाल उठा रहे हैं और ऑडिट की मांग कर रहे हैं।
आज 2731 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। प्रदेश में अब तक 2 लाख 44 हजार 273 संक्रमित मरीज आ चुके हैं, जिसमें से 1 लाख 61 हजार 634 मरीज स्वस्थ हुए हैं
उत्तराखंड में रविवार को कोरोना संक्रमितों की मौत के रिकॉर्ड मामले सामने आए हैं। प्रदेश में 24 घंटे के अंदर 180 मरीजों की मौत हुई है। वहीं, 5890 नए संक्रमित मिले हैं। साथ ही एक्टिव केस की संख्या भी 74 हजार से ज्यादा पहुंच गई है।
आज 2731 रोगियों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। प्रदेश में अब तक 2 लाख 44 हजार 273 संक्रमित रोगी आ चुके हैं, जिसमें से 1 लाख 61 हजार 634 रोगी स्वस्थ हुए हैं।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को 20823 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है जबकि देहरादून जिले में सबसे अधिक 2419 कोरोना संक्रमित रोगी मिले हैं। हरिद्वार जिले में 733,नैनीताल में 232,ऊधमसिंह नगर में 919,पौड़ी में 272,टिहरी में 415,रुद्रप्रयाग में 73, पिथौरागढ़ में 215,उत्तरकाशी में 225,अल्मोड़ा में 80, चमोली में 229,बागेश्वर में 5 और चंपावत में 73 संक्रमित मिले।
वहीं, प्रदेश में अब तक 3728 रोगियों की मौत हो चुकी है। साथ ही प्रदेश में कंटेनमेंट जोन की संख्या भी 403 पहुंच गई है। साथ ही सक्रिय मरीजों की संख्या 74114 हो गई है।

विधानसभा में शुरू हुआ कोविड कंट्रोल रूम

उत्तराखंड विधानसभा ने भी कोविड कंट्रोल रूम शुरू कर दिया है। विधानसभा अध्यक्ष ने इसके तहत रविवार को विधानसभा और देहरादून में जगह-जगह कोविड से बचाव के लिए जन जागरूकता अभियान के पोस्टर लगवाए। हाल ही में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की अध्यक्षता में हुई विभिन्न राज्यों के पीठासीन अधिकारियों की बैठक में हर राज्य में कोविड कंट्रोल रूम शुरू करने का फैसला हुआ था।

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि कंट्रोल रूम को अब पूरी तरह से संचालित किया जा रहा है। इससे पहले विधायकों को पत्र लिखकर अपने-अपने क्षेत्रों में जन जागरूकता के लिए काम करने को कहा गया था। अब विधानसभा कंट्रोल रूम से विधानसभा परिसर और देहरादून में जन जागरूकता के पोस्टर लगाए गए हैं। यह मुहिम सभी विधानसभा क्षेत्रों में छेड़ी जाएगी और रविवार को देहरादून से इसकी शुरूआत की गई। विधानसभा की ओर से जारी संदेश के तहत मास्क जरूरी रूप से पहनने और सामाजिक दूरी के नियम का पालन करने के लिए लोगों से आग्रह किया जा रहा है।

बीमार महिला के लिए ऋषिकेश से नजीबाबाद भेजी दवा

कोतवाली पुलिस ने मिशन हौसला में नजीबाबाद उत्तर प्रदेश कि एक बीमार महिला को एम्स से दवा पहुंचाकर अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रितेश ने बताया कि एडवोकेट महबूब अहमद( निवासी अदब सिटी हरिद्वार रोड नजीबाबाद जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश) ने बीते रोज कोतवाली ऋषिकेश में सूचना दी गई कि मेरी पत्नी का इलाज एम्स अस्पताल ऋषिकेश से चल रहा है और आवश्यक दवाइयां खत्म हो गई है जिस कारण स्वास्थ्य खराब हो रहा है।मगर कोविड कर्फ्यू होने के कारण वह इस समय दवाई लाने में असमर्थ है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शनिवार को उत्तराखंड से उत्तर प्रदेश के लिए परिवहन निगम की बस सेवाएं बंद हो रखी थी। इसलिए आरक्षी कमल जोशी को दवा लेकर हरिद्वार भेजा गया। हरिद्वार से निजी परिवहन व्यवस्था के जरिए दवा जरूरतमंद तक पहुंचाई गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *