उत्तराखंड कोरोना 21 अगस्त: नये केस 21,एक मौत, ठीक हुए 32, सक्रीय केस 321
Coronavirus in Uttarakhand: शनिवार को मिले 21 नए संक्रमित, एक मरीज की हुई मौत
शनिवार को चार जिलों अल्मोड़ा, चंपावत, पौड़ी और टिहरी में एक भी संक्रमित नहीं मिला है
देहरादून 21अगस्त। उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में 21 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं, एक मरीज की मौत हुई है। जबकि 32 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया। सक्रिय मामलों की संख्या भी घंटकर 321 पहुंच गई है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, शनिवार को चार जिलों अल्मोड़ा, चंपावत, पौड़ी और टिहरी में एक भी संक्रमित नहीं मिला है। वहीं बागेश्वर, देहरादून व नैनीताल में तीन-तीन, चमोली, व उत्तरकाशी में एक- एक, हरिद्वार, रुद्रप्रयाग व ऊधमसिंह नगर में दो-दो और पिथौरागढ़ जिले में चार कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं।
प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 342737 हो गई है। इनमें से 328990 लोग ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के चलते अब तक कुल 7377 लोगों की जान जा चुकी है।
ब्लैक फंगस का एक भी नया मरीज नहीं मिला
वहीं शनिवार को उत्तराखंड में ब्लैक फंगस का एक भी नया मरीज नहीं मिला है और न ही किसी मरीज की मौत हुई है। नौ मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है।
केंद्र सरकार से उत्तराखंड को मिले 2.38 लाख कोविड टीके
केंद्र सरकार से उत्तराखंड को 21 अगस्त को 2.38 लाख कोविड वैक्सीन की खेप मिली है। वैक्सीन उपलब्धता बढ़ने से प्रदेश में टीकाकरण की रफ्तार भी बढ़ रही है।
केंद्र सरकार की ओर से लगातार कोविड टीके उपलब्ध कराए जा रहे हैं। प्रदेश में वैक्सीन की कोई कमी नहीं है। अब तक राज्य में 76 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज लगाई जा चुकी है।
उत्तराखंड में कोरोना: देहरादून में आज नहीं होगा टीकाकरण, सोमवार को एक लाख को लगेंगे टीके
इस वृहद अभियान के तहत 50 हजार लाभार्थियों को ऑनलाइन स्लॉट और 50 हजार को मौके पर ही पंजीकरण कर टीकाकरण की सुविधा दी गई हैट्डिंिि
देहरादून जिले में आज (रविवार) को रक्षाबंधन के अवसर पर कोरोना टीकाकरण नहीं होगा। जबकि, कल (सोमवार) जिले में वृहद टीकाकरण अभियान होगा। अभियान का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत राजकीय प्राथमिक विद्यालय राजीवनगर में करेंगे। इस विद्यालय में जम्बो साइट बनाई गई है। जिसमें पांच टीकाकरण सत्रों का आयोजन किया जाएगा।
अभियान की तैयारी को लेकर इस वृहद अभियान के तहत 50 हजार लाभार्थियों को ऑनलाइन स्लॉट और 50 हजार को मौके पर ही पंजीकरण कर टीकाकरण की सुविधा दी गई है। वृहद टीकाकरण अभियान में 18 साल से अधिक आयु के सभी लाभार्थी टीका लगवा सकते हैं। साथ ही ऐसे भी लाभार्थी टीका लगवा सकते हैं, जिन्हें पहली खुराक लगाई जा चुकी है और उन्हें दूसरी खुराक लगाई जानी है
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज उप्रेती और जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार पाण्डेय ने बताया कि दिसंबर तक शत प्रतिशत लाभार्थियों को टीका लगाने का लक्ष्य है। इसी क्रम में वृहद अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने आमजन से अपील की है कि अगर किसी के परिवार में या आसपड़ोस में ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्हें कोरोना (कोविड-19) का टीका अभी तक नहीं लगाया गया है, तो 23 अगस्त के वृहद टीकाकरण अभियान में उन्हें टीका अवश्य लगवाएं। तभी हम स्वयं सुरक्षित रह सकते हैं और दूसरों को भी सुरक्षित रख सकते हैं।
तीसरी संभावित लहर को लेकर डीएम ने दिए दिशा निर्देश
देहरादून जिलाधिकारी डॉ. आर. राजेश कुमार ने जिले में कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर वीडियो कांफ्रेंस से चिकित्सा और राजस्व विभाग के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। जिसमें सोमवार को आहुत होने वाले वृहद टीकाकरण अभियान को लेकर भी चर्चा की।
जिलाधिकारी ने संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए आईसीयू बेड बढ़ाने, निक्कू और पिक्कू बेड बढ़ाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कोरोनेशन अस्पताल में क्राइयोजनिक टैंक के संबंध में चिकित्सा विभाग की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताते हुए तत्काल आवश्यक समाधान करने को कहा। मुख्य विकास अधिकारी नितिका खण्डेलवाल ने चिकित्सालयों में आक्सीजन जनरेशन प्लान्ट के कार्यों में तेजी लाये जाने पर जोर दिया।