उत्तराखंड 22अगस्त:नये केस 12, ठीक हुए 16, सक्रीय केस 321

Coronavirus in Uttarakhand: रविवार को 12 नए संक्रमित मिले, एक भी मरीज की मौत नहीं

प्रदेश में रविवार को छह जिलों अल्मोड़ा, चमोली, चंपावत, हरिद्वार, पौड़ी और टिहरी में एक भी संक्रमित नहीं मिला है।

देहरादून 22अगस्त। उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में 12 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं, एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है। जबकि 16 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया। सक्रिय मामलों की संख्या भी घंटकर 317 पहुंच गई है। जबकि शनिवार को प्रदेश में 321 सक्रिय मामले हैं।

 

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, रविवार को 9646 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। छह जिलों अल्मोड़ा, चमोली, चंपावत, हरिद्वार, पौड़ी और टिहरी में एक भी संक्रमित नहीं मिला है। वहीं, बागेश्वर और रुद्रप्रयाग में दो-दो, देहरादून में चार, नैनीताल, पिथौरागढ़, ऊधमसिंह नगर और उत्तरकाशी में एक- एक संक्रमित मरीज मिला है।

प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 342749 हो गई है। इनमें से 329006 लोग ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के चलते अब तक कुल 7377 लोगों की जान जा चुकी है।

एम्स में भी गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण हुआ शुरू
कोविड वैक्सीन लगाने के लिए अब गर्भवती महिलाओं को अब प्रतीक्षा नहीं करनी पड़ेगी। एम्स ऋषिकेश स्थित कोविड टीकाकरण केंद्र में गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण शुरू हो गया है। कोविड की दूसरी लहर के दौरान सबसे अधिक नुकसान गर्भवती महिलाओं को उठाना पड़ा था।

कोविड गाइडलाइन के अनुरूप उस समय गर्भवती महिलाओं के लिए कोविड वैक्सीन अनुकूल नहीं बताई गई थी। लेकिन विभिन्न परीक्षणों के उपरांत स्वास्थ्य मंत्रालय ने गर्भवती महिलाओं को भी टीकाकरण अभियान में शामिल करने का निर्णय लिया।

एम्स निदेशक प्रोफेसर रविकांत ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए गर्भवती महिलाओं को कोविड वैक्सीन अनिवार्य रूप से लगानी चाहिए। कहा स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंजूरी मिलने के बाद यह सभी के लिए सुरक्षित है, लिहाजा अब किसी भी स्टेज की गर्भवती महिला कोविड वैक्सीन लगा सकती है।

 

झिझक करें दूर, टीका लगवाएं जरूर, प्रदेश में 6.76 लाख कोविड टीकों का स्टॉक

केंद्र सरकार से लगातार कोविड वैक्सीन उपलब्ध होने से वर्तमान में राज्य के पास 6.76 लाख टीकों का स्टॉक है।

उत्तराखंड में कोविड वैक्सीन लगवाने को लेकर झिझक दूर हो रही है। लोग जमकर टीके लगवा रहे हैं, खास बात यह है कि टीकाकरण में महिलाएं भी पीछे नहीं हैं। अब तक प्रदेश में कुल 7658614 लोगों को वैक्सीन की पहली या दूसरी डोज लग चुकी है, जिसमें महिलाओं की संख्या 48.63 प्रतिशत है। जबकि 51.37 प्रतिशत पुरुष हैं।

केंद्र सरकार से लगातार कोविड वैक्सीन उपलब्ध होने से वर्तमान में राज्य के पास 6.76 लाख टीकों का स्टॉक है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार 20 अगस्त तक प्रदेश में 5731877 लोगों को पहली और 1826737 को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है।

सरकार ने दिसंबर 2021 तक 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों का टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा है। सरकार व स्वास्थ्य विभाग की ओर से राज्य, जिला व ब्लाक स्तर पर टीकाकरण को बढ़ावा दिया जा रहा है।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉक्टर कुलदीप सिंह मर्तोलिया ने बताया कि प्रदेश में वैक्सीन की कोई कमी नहीं है। केंद्र सरकार की ओर से लगातार राज्य को टीके उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

जिलेवार उपलब्ध डोज की स्थिति

जिला उपलब्ध डोज
अल्मोड़ा 34020
बागेश्वर 11150
चमोली 20290
चंपावत 11010
देहरादून 215280
हरिद्वार 124900
नैनीताल 42200
पौड़ी 31880
पिथौरागढ़ 28200
रुद्रप्रयाग 10700
टिहरी 28480
ऊधमसिंह नगर 102690
उत्तरकाशी 15780
……………………………………….
कुल- 676580

देहरादून में सोमवार को एक लाख लोगों को लगेगा कोरोना का टीका

देहरादून जिले में सोमवार को वृहद कोरोना टीकाकरण अभियान चलेगा। जिसके तहत पूरे जिले में एक लाख से अधिक लोगों को कोरोना के टीके लगाए जाएंगे। अभियान का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत राजकीय प्राथमिक विद्यालय राजीव नगर से करेंगे।

इस विद्यालय में जंबो साइट बनाई गई है। जिसमें पांच टीकाकरण सत्रों का आयोजन किया जाएगा। इस वृहद अभियान के तहत 50 हजार लाभार्थियों को ऑनलाइन स्लॉट और 50 हजार को मौके पर ही पंजीकरण कर टीकाकरण की सुविधा दी गई है।

इस टीकाकरण अभियान में 18 साल से अधिक आयु के सभी लाभार्थी टीका लगवा सकते हैं। साथ ही ऐसे लोग भी टीका लगवा सकते हैं, जिन्हें पहली खुराक लगाई जा चुकी है और उन्हें दूसरी खुराक लगाई जानी है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मनोज उप्रेती और जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉक्टर सुधीर कुमार पांडेय ने बताया कि दिसंबर तक शत प्रतिशत लाभार्थियों को टीका लगाने का लक्ष्य है। इसी क्रम में वृहद अभियान चलाया जा रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *