उत्तराखंड कोरोना 22 सितं.:नये केस 23,ठीक हुए सिर्फ 16,58 हजार को टीका

उत्तराखंड में कोरोना: बुधवार को मिले 23 नए संक्रमित, एक भी मरीज की मौत नहीं 

Corona cases in Uttarakhand Today:  बुधवार को प्रदेश में पांच जिलों अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत, रुद्रप्रयाग और ऊधमसिंह नगर में एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिला है।

देहरादून 22 सितंबर। उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में 23 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं, एक  भी मरीज की मौत नहीं हुई है। जबकि 16 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया। सक्रिय मामलों की संख्या 256पहुंच गई है। 
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, बुधवार को 17598 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। पांच जिलों अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत, रुद्रप्रयाग और ऊधमसिंह नगर में एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिला है। वहीं, चमोली और नैनीताल में दो-दो, देहरादून में छह, हरिद्वार और टिहरी में एक-एक, पौड़ी और पिथौरागढ़ में चार-चार व उत्तरकाशी में तीन संक्रमित सामने आए हैं। 

प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 343428 हो गई है। इनमें से 329695 लोग ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के चलते अब तक कुल 7391 लोगों की जान जा चुकी है। प्रदेश की रिकवरी दर 96 प्रतिशत और संक्रमण दर 0.13 प्रतिशत दर्ज की गई है। 

कोरोना के 23 नए मामले मिले हैं जबकि 16 मरीज स्वस्थ्य हुए हैं। कोरोना से किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। प्रदेश में अब तक कोरोना के 343428 मामले आए हैं। इनमें 96 फीसद यानी 329695 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं
अभी राज्य में कोरोना के 256 सक्रिय मामले हैं। वहीं कोरोना से 7391 मरीजों की मौत हो चुकी है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, निजी व सरकारी लैब से 17 हजार 621 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई, इनमें 17 हजार 598 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव मिली है। देहरादून में सबसे अधिक छह लोग संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा पौड़ी व पिथौरागढ़ में चार-चार, उत्तरकाशी में तीन, चमोली व नैनीताल में दो-दो और हरिद्वार और टिहरी में एक-एक व्यक्ति संक्रमित मिला है। अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत, रुद्रप्रयाग व ऊधमसिंह नगर में कोरोना संक्रमण का कोई नया मामला नहीं मिला है।

58 हजार 241 व्यक्तियों को लगा टीका

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान भी अब तेजी से चल रहा है। राज्य में 953 केंद्रों पर 58 हजार 241 व्यक्तियों का टीकाकरण हुआ है। राज्य में अब तक 72 लाख 77 हजार 865 व्यक्तियों को वैक्सीन की पहली खुराक लग चुकी है, जबकि 28 लाख 76 हजार 50 व्यक्तियों का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है। 18 से 44 आयु वर्ग के भी 43 लाख 31 हजार 743 व्यक्तियों को वैक्सीन की पहली और नौ लाख 78 हजार 494 को दोनों खुराक लग चुकी है

महापौर और नगर आयुक्त ने डेंगू के प्रति किया जागरूक

डेंगू से बचाव को लेकर नगर निगम रुड़की ने कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराया। इस दौरान नगर निगम के महापौर व नगर आयुक्त टीम के साथ रहे। गली-मोहल्ले वालों से भी उन्होंने समस्याएं जानीं। साथ ही उनका शीघ्र ही निस्तारण करने का आश्वासन दिया। बरसात के बाद अब डेंगू का खतरा मंडरा रहा है। डेंगू से बचाव को लेकर नगर निगम शहर में नियमित रूप से कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करा रहा है। ताकि डेंगू से बचाव हो सके।

वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने नहीं आ रहे दून के लोग

 

देहरादून में कोरोना से लोगों को बचाने के लिए सरकार, शासन व स्वास्थ्य विभाग का प्रयास है कि जल्द से जल्द सभी लोगोें का टीकाकरण किया जाए, लेकिन तमाम लोग ऐसे हैं जो टीके की दूसरी डोज लगवाने के लिए नहीं आ रहे हैं। इससे  स्वास्थ विभाग के अधिकारियों की चिंता बढ़ गई है।

टीकाकरण अभियान के नोडल अधिकारी व एसीएमओ डॉक्टर दिनेश चौहान ने बताया कि जिले में 99.24 फीसदी लोगों को टीके की पहली डोज लगाई जा चुकी है। वहीं टीके की दूसरी डोज लगवाने वालों का आंकड़ा सिर्फ 43 फीसदी तक पहुंचा है, जो काफी कम है। लोगों को जल्द से जल्द टीका लगाया जा सके, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से 160 केंद्रों पर टीकाकरण किया जा रहा है। दूरदराज के इलाकों में 22 मोबाइल टीमें भी टीकाकरण में लगाई गई हैं।

इसके बावजूद टीके की दूसरी डोज लगवाने के लिए लोग आगे नहीं आ रहे हैं। डॉक्टर चौहान ने कहा कि लोग टीके की दूसरी डोज भी लगवाएं, इसके लिए बड़े पैमाने पर जागरूकता अभियान चलाने की तैयारी है। इसमें विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ ही सामाजिक संगठनों की भी मदद ली जाएगी। 
डॉक्टर चौहान ने बताया कि जिले में टीके की कोई कमी नहीं है। जिन लोगों को टीके की पहली व दूसरी डोज लगवानी है वे आधार कार्ड के साथ टीकाकरण केंद्रों पर पहुंचे और पंजीकरण कराने के साथ ही टीका लगवाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *