उत्तराखंड कोरोना 25 जून:नये केसों 128, मौतें दो,सक्रीय केस 2627

उत्तराखंड में कोरोना: 24 घंटे में मिले 128 नए संक्रमित, दो की मौत, 228 मरीज हुए ठीक
देहरादून25जून।उत्तराखंड में अब कोरोना संक्रमण और मौत के मामले कम होने लगे हैं। वहीं, प्रदेश में रिकवरी रेट भी 95.43 फीसदी तक पहुंच गया है।
उत्तराखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 128 नए मामले सामने आए हैं। वहीं दो मरीजों की मौत हुई है। इसके अलावा आज 228 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, शुक्रवार को 25599 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। बागेश्वर जिले में एक भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं मिला है। वहीं, अल्मोड़ा में 22, चमोली में तीन, चंपावत में एक, देहरादून में 48, हरिद्वार में 14, नैनीताल में नौ, पौड़ी में दो, पिथौरागढ़ में सात, रुद्रप्रयाग में सात, टिहरी में आठ, ऊधमसिंह नगर में चार और उत्तरकाशी में तीन मामले सामने आए हैं।

प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या तीन लाख 39 हजार 373 हो गई है। इनमें से तीन लाख 23 हजार 855 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 2627 पहुंच गई है। प्रदेश में कोरोना के चलते अब तक चुल 7083 लोगों की जान जा चुकी है।

केदारनाथ धाम में 228 का हो चुका टीकाकरण

स्वास्थ्य विभाग की चार सदस्यीय टीम केदारनाथ में तीर्थ पुरोहितों व मजदूरों के टीकाकरण में जुटी है। धाम में 228 लोगों को टीका लगाया जा चुका है। डा. रमाकांत यादव के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम 21 जून से अब तक 30 तीर्थ पुरोहितों व 190 मजदूरों को टीका लगा चुकी है। यह टीम अग्रिम आदेशों तक धाम में रहेगी। स्टाफ नर्स हिमांशु सेमवाल ने बताया कि अस्पताल परिसर में प्रतिदिन 40 लोगों को टीका लगाया जा रहा है। टीम में वार्ड ब्याय बिट्टू राज व सफाई नायक राजेश कुमार भी शामिल हैं।

भोजन, पानी की किल्लत

केदारनाथ में मौजूद चिकित्सकीय दल को भोजन, पानी और बिजली की समस्या से जूझना पड़ रहा है। टीम का कहना है कि भोजन की व्यवस्था जैसे-तैसे हो रही है। लेकिन साफ पानी नहीं होने से खासी दिक्कतें हो रही हैं। आए दिन घंटों बिजली गुल होने से भी ऑनलाइन रिपोर्ट भेजने में परेशानी हो रही है।

RTPCR नेगेटिव रिपोर्ट के बिना पर्यटकों की मसूरी में No Entry

एसडीएम कार्यालय में गुरुवार को विभिन्न संगठनों के साथ कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर से निपटने को लेकर मंथन किया गया। इस दौरान निर्णय लिया गया कि पर्यटकों से आरटीपीसीआर या एंटीजन रिपोर्ट ली जाएगी। बिना रिपोर्ट किसी को नहीं आने दिया जाएगा। एसडीएम मनीष कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में कहा गया कि कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए सभी संस्थाओं का सहयोग लिया जाएगा। लोगों में जागरूकता के साथ प्रशासन मसूरी टेज्डर्स एंड वेलफेयरए एसोसिएशन के साथ टीकाकरण के लिए लोगों को प्रेरित करेगा। एक जुलाई तक शहर में 99 प्रतिशत टीकाकरण किया जाएगा। मालरोड पर घूमते पर्यटकों के मास्क न लगाने पर सख्ती की जाएगी।

एसडीएम ने कोतवाल राजीव रौथाण को निर्देश दिए कि वे इस मामले में और सख्ती करें, ताकि लोग मास्क पहनकर ही बाजार आएं। वहीं, पर्यटकों के आने पर बंद पड़े पर्यटक स्थलों को खुलवाने पर भी चर्चा की गई कि जब पर्यटक आ रहे हैं तो पर्यटक स्थल बंद होने से उन्हे भी निराशा हो रही है और वहां के लोग बेरोजगार हो गए हैं और लगातार दो साल से नुकसान झेल रहे हैं। इस पर शीघ्र निर्णय लिया जाएगा। जिन होटल-रेस्टोरेंटों में कोविड नियमों का पालन नहीं होगा, वहां कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस बैठक में उत्तराखंड होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप साहनी, व्यापार संघ अध्यक्ष रजत अग्रवाल महामंत्री जगजीत कुकरेजा, नागेंद्र उनियाल, सलीम अहमद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *