उत्तराखंड कोरोना 25 जुलाई: नये केस 51,ठीक हुए 24, सक्रीय केस 637,

उत्तराखंड में कोरोना: 24 घंटे में 51 नए संक्रमित मिले, एक भी मरीज की मौत नहीं
देहरादून 25 जुलाई।उत्तराखंड में अब कोरोना संक्रमितों की कुल 341724 हो गई है। इनमें से 327716 लोग ठीक हो चुके हैं।

उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में 51 संक्रमित मिले हैं। वहीं एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है। जबकि 24 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया। वहीं, सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 637 पहुंच गई है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, रविवार को 23892 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली और चंपावत में एक-एक, देहरादून, नैनीताल और पिथौरागढ़ में नौ-नौ, हरिद्वार में तीन, पौड़ी, टिहरी और उत्तरकाशी में दो-दो, रुद्रप्रयाग में चार और ऊधमसिंह नगर में सात संक्रमित मिले हैं।

प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 341724 हो गई है। इनमें से 327716 लोग ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के चलते अब तक कुल 7359 लोगों की जान जा चुकी है।

ब्लैक फंगस के दो नए केस, दो की मौत

प्रदेश में बीते 24 घंटे में ब्लैक फंगस के दो नए मामले सामने आए हैं। जबकि दो मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ा है। छह मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया। हेल्थ बुलेटिन के अनुसार देहरादून जिले में दो मरीजों में ब्लैक फंगस की पुष्टि हुई है। जिन्हें उपचार के लिए एम्स ऋषिकेश में भर्ती किया गया। वहीं, एम्स में भर्ती दो मरीजों की मौत हुई है। प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 551 हो गई है, जबकि 123 मरीजों की मौत और 201 स्वस्थ हो चुके हैं।

लक्ष्य पूरा करने को हर दिन लगानी होंगे 66157 टीके

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए चल रहे टीकाकरण का लक्ष्य हासिल करने को सरकार को हर दिन 66157 वैक्सीन डोज लगानी होंगी। सरकार ने दिसंबर तक टीकाकरण पूरा करने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए अब सरकार व स्वास्थ्य विभाग के पास 160 दिन का समय बाकी है।

उत्तराखंड में कोविड वैक्सीनेशन के लक्ष्य के चुनौती पिछले 10 दिनों में और बढ़ गई है। राज्य को अब 31 दिसंबर तक वैक्सीनेशन का लक्ष्य हासिल करने के लिए हर रोज 66 हजार से ज्यादा लोगों को वैक्सीन देनी होगी। 10 दिन पहले यह चुनौती हर दिन करीब 65 हजार वैक्सीन डोज की थी।

सोशल डेवलपमेंट फॉर कम्युनिटी फाउंडेशन ने 10 दिन पहले उत्तराखंड वैक्सीनेशन मीटर जारी किया था। 10 दिन बाद वैक्सीनेशन मीटर को अपडेट किया है। फाउंडेशन ने हर 10 दिन में वैक्सीनेशन मीटर अपडेट करके आम लोगों को वैक्सीनेशन संबंधी ताजा जानकारी देने की घोषणा की है।

सरकार की घोषणा के अनुसार 18 वर्ष के अधिक उम्र के सभी लोगों का वैक्सीनेशन पूरा करने केे लिए 160 दिन बाकी रह गए हैं तो यह चुनौती और ज्यादा बढ़ गई है। बीते 10 दिनों में यानी 15 से 24 जुलाई तक राज्य में 497594 वैक्सीन डोज दी गई।

स्वास्थ्य विभाग की ओर जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में कोविड वैक्सीन की जरूरत वाले 18 से 44 वर्ष के लोगों 49.34 लाख और 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों की संख्या 27.95 लाख से अधिक है। इसके अलावा राज्य में पंजीकृत हेल्थ केयर वर्कर्स की संख्या 128002 और फ्रंटलाइन वर्कर्स की संख्या 193216 है। राज्य में कुल 80,50,684 लोगों का वैक्सीनेशन किया जाना है। हर व्यक्ति को दो डोज के हिसाब में राज्य में वैक्सीन की कुल 1.61 करोड़ डोज दी जानी हैं।

24 जुलाई तक हुई वैक्सीनेशन के आंकड़ों पर नजर डालें तो अब तक 42 लाख से अधिक लोगों को पहली डोज और 13.12 लाख से अधिक लोगों को दोनों डोज दी जा चुकी हैं। अब तक कुल 55.16 से अधिक लोगों डोज वैक्सीन दी गई है। 31 दिसंबर के लिए अब 160 दिन बाकी हैं। इस तरह से अब हर रोज 66,157 डोज देने की जरूरत है।

ज्र्ग्व्ट्द्र्ष्फ्फ्फ्फ्््र्र्ग्व्ट्द्र्ष्फ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *