26 मई उत्तराखंड कोरोना मृत्यु दर में पंजाब के बाद देश में दूसरे नंबर पर

उत्तराखंड › कोरोना मौत:मृत्यु दर मामले में उत्तराखंड के बुरे हाल,पंजाब के बाद दूसरे नंबर पर हुईं मौतें
कोरोना मौत:मृत्यु दर मामले में उत्तराखंड के बुरे हाल,पंजाब के बाद दूसरे नंबर पर हुईं मौतें
देहरादून 26मई । कोरोना संक्रमण में कमी और मरीजों के ठीक होने की दर में इजाफे के बावजूद राज्य में मृत्युदर चिंता का विषय बन गया है। मृत्यु दर के मामले में राज्य पंजाब के बाद देश में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। देश की तुलना में भी राज्य की मृत्यु दर ज्यादा है। राज्य में कोरोना मरीजों की मृत्यु दर 1.89 प्रतिशत है जो पंजाब की मृत्यु दर 2.5 प्रतिशत के बाद देश के 36 राज्य व केंद्र शासित प्रदेशों में सर्वाधिक है। इसके अलावा देश में कोरोना मृत्यु दर 1.15 प्रतिशत चल रही है। जबकि राज्य की मृत्यु दर इससे कई अधिक है।

राज्य में कोरोना संक्रमण के बाद अभी तक कुल 6113 मरीजों की मौत हो चुकी है और नई मौतों के साथ हर दिन बड़ी संख्या में पहले हो चुकी मौतें भी सामने आ रही हैं। राज्य में कोरोना की पहली लहर के दौरान मौत का प्रतिशत काफी कम था। लेकिन दूसरी लहर के दौरान बड़ी संख्या में मरीजों की मौत हो रही है। एसडीसी फांउडेशन के संस्थापक अनूप नौटियाल का कहना है कि सरकार को कोरोना से हो रही मौत को कम करने के लिए विशेष प्रयास करने चाहिए। हालांकि सरकार का कहना है कि कोरोना से हो रही मौत के आंकड़ों में भी कमी आ रही है।

कोरोना से 53 की मौत, नहीं घट रहा बैकलॉग

राज्य में बुधवार को कोरोना संक्रमित 53 मरीजों की मौत हुई। जबकि विभिन्न अस्पतालों की ओर से दूसरी लहर के दौरान पिछले दिनों हो चुकी 40 मरीजों की मौत का आंकड़ा भी स्टेट कंट्रोल रूम को भेजा। नई मौतों के हिसाब से देखें तो राज्य में मौत की संख्या में पिछले कुछ दिनों के मुकाबले कमी आई है। लेकिन पुरानी मौत के लगातार आ रहे आंकड़ों की वजह से मौत के वास्तवित आंकड़े कम नहीं हो पा रहे हैं।

राज्य में कोरोना के 2991 नए मरीज, 4854 ठीक हुए
बुधवार को राज्य में कोरोना के कुल 2991 नए मरीज मिले और 4854 मरीज इलाज के बाद ठीक हुए। इसके साथ ही राज्य में कुल मरीजों की संख्या तीन लाख 21 हजार हो गई है। जबकि अभी तक दो लाख 66 हजार मरीज ठीक हो चुके हैं। राज्य में अब एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 43 हजार के करीब रह गई है। बुधवार को राज्य में 36 हजार के करीब सैंपल की जांच हुई। 29 हजार सैंपल जांच के लिए भेजे गए।

इटली में कोरोना से 12.3 प्रतिशत, भारत में 2.8 प्रतिशत लोगों की गई जान

ब्लैक फंगस: 148 मरीजों में पुष्टि के बाद भी दवा की भारी किल्लत,12 संक्रमितों की हो चुकी है मौत
राज्य में ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। बुधवार को इस बीमारी से ग्रसित मरीजों की कुल संख्या 148 पहुंच गई है। जिसमें से 12 की अभी तक मौत हो चुकी है। जबकि नौ मरीज इलाज के बाद ठीक होने के बाद घर चले गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *