27 मई, उत्तराखंड कोरोना मृत्यु 81,नया संक्रमण 2146
उत्तराखंड में कोरोना: 24 घंटे में 81 मरीजों की मौत, 2146 नए संक्रमित मिले
उत्तराखंड में कोरोना के नए संक्रमितों की संख्या कम हो रही है, लेकिन संक्रमित मरीजों की मौत के मामले थम नहीं रहे हैं। वहीं, लगातार 11 दिनों से संक्रमित मामलों की तुलना में अधिक मरीज ठीक हुए हैं। जिससे रिकवरी दर में 12 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी होने से 82 प्रतिशत ज्यादा हो गई है।
उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में 81 मरीजों की मौत हुई है। इसके अलावा अल्मोड़ा और देहरादून जिले में सात मौत बैकलॉग की दर्ज हुई हैं। वहीं, 2146 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। कुल संक्रमितों का आंकड़ा 323483 पहुंच गया है।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बृहस्पतिवार को 34804 सैंपल जांच में निगेटिव मिले हैं। देहरादून जिले में 330, नैनीताल में 261, पिथौरागढ़ में 252, हरिद्वार में 219, ऊधमसिंह नगर में 205, पौड़ी में 181, अल्मोड़ा में 178, चमोली में 153, उत्तरकाशी में 103, रुद्रप्रयाग में 98, बागेश्वर में 74, टिहरी में 51, चंपावत जिले में 41 संक्रमित मिले हैं।
प्रदेश में 24 घंटे में 81 कोरोना मरीजों ने उपचार के दौरान दम तोड़ा है। इन्हें मिलाकर प्रदेश में मौत का आंकड़ा 6201 हो गया है। वहीं, 6306 मरीज स्वस्थ हुए हैं। अब तक प्रदेश में 272428 मरीजों ने संक्रमण को मात दी है। वर्तमान में 39177 सक्रिय मरीजों का उपचार चल रहा है। संक्रमितों से ज्यादा मरीज स्वस्थ होने से रिकवरी दर बढ़ कर 84.24 प्रतिशत हो गई है।
नए मरीज कम होने के साथ घट रही संक्रमण दर
प्रदेश में कोरोना संक्रमण को मात देने वाले मरीजों की संख्या बढ़ रही है। मई में नए संक्रमितों और स्वस्थ होने वाले मरीजों के आंकड़ों में बड़ा अंतर नहीं है। 1 से 26 मई तक प्रदेश में 8.80 लाख से अधिक सैंपलों की जांच की गई। जिसमें 141265 कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसकी तुलना में 141617 मरीज स्वस्थ हुए हैं। जबकि बैकलॉग की मौत को मिलाकर मई में अब तक मरीजों की मौत का आंकड़ा 3489 हो गया है। सैंपल जांच के आधार पर संक्रमण दर में भी कमी आई है। 16 मई को संक्रमण दर 13.11 प्रतिशत दी थी। जो घट कर 8.14 प्रतिशत हो गई है।
कोरोना आंकड़ों का अध्ययन कर रहे सोशल डेवलपमेंट फॉर कम्युनिटी फाउंडेशन के अध्यक्ष अनूप नौटियाल का कहना है कि प्रदेेश में नए मरीजों की तुलना में अधिक मरीज स्वस्थ हो रहे हैं, लेकिन बीते दिन दिनों से नए मरीज बढ़े हैं। रिकवरी दर कम हुई और संक्रमण दर में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। अभी कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए और अधिक प्रयास करने की आवश्यकता है।
बीते 11 दिनों में संक्रमितों और स्वस्थ मरीजों की स्थिति
दिन नए मरीज ठीक हुए मरीज
16 मई 4496 5034
17 मई 3719 3647
18 मई 4785 7019
19 मई 4492 7333
20 मई 3658 8006
21 मई 3626 8731
22 मई 2903 8134
23 मई 3050 6173
24 मई 2071 7051
25 मई 2756 6674
26 मई 2991 4854