उत्तराखंड कोरोना 27 सितं.: नये केस 14, ठीक हुए 20, सक्रीय केस 218

Uttarakhand Coronavirus Update: उत्तराखंड में 14 में कोरोना की पुष्टि, छह जिलों में दस से कम सक्रिय मामले
कोरोना वायरस के संक्रमण के मामलों में कमी से राहत महसूस की जा रही है। पिछले चौबीस घंटों के दौरान राज्य में 14 नए मामले ही सामने आए हैं जबकि 20 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। सबसे ज्यादा मामले देहरादून में सामने आए हैं।

: उत्तराखंड में कोरोना के 14 नए मामले, 20 हुए स्वस्थ।

देहरादून27 सितंबर।  उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण पर अब तकरीबन ब्रेक लग गया है। सोमवार को राज्य के सात जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं मिला। वहीं, तीन जिलों में एक-एक ही मामला आया है। प्रदेश में कुल 14 लोग संक्रमित मिले, जबकि 20 मरीज स्वस्थ हो गए हैं। अच्छी बात यह है कि कोरोना से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है। राज्य में अब कोरोना के 218 ही सक्रिय मामले हैं। देहरादून में सबसे अधिक 112 सक्रिय मामले हैं। वहीं, छह जिलों में दस से कम सक्रिय मामले हैं।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटे में निजी व सरकारी लैब से 13 हजार 110 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इनमें 13 हजार 96 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। देहरादून में सबसे अधिक छह लोग संक्रमित मिले हैं। पिथौरागढ़ में तीन, चमोली में दो, हरिद्वार, नैनीताल व रुद्रप्रयाग में एक-एक व्यक्ति संक्रमित मिला है। अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत, पौड़ी, टिहरी, ऊधमसिंह नगर व उत्तरकाशी में कोरोना का कोई नया मामला नहीं मिला है।

अब तक प्रदेश में कोरोना के तीन लाख 43 हजार 504 मामले आए हैं। इनमें तीन लाख 29 हजार 794 (96.01) लोग स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना संक्रमित 7393 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है।

फंगस का एक नया मामला

उत्तराखंड में सोमवार को फंगस (म्यूकर माइकोसिस) का एक नया मामला मिला। प्रदेश में अब तक फंगस के 582 मामले मिल चुके हैं। इनमें से 132 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि 375 ठीक हो चुके हैं।

40,450 व्यक्तियों को लगा टीका

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए राज्य में टीकाकरण अभियान भी तेजी से चल रहा है। सोमवार को राज्य में 910 केंद्रों पर 40 हजार 450 व्यक्तियों का टीकाकरण हुआ। राज्य में अब तक 73 लाख 32 हजार 942 व्यक्तियों को वैक्सीन की पहली खुराक लग चुकी है। वहीं, 30 लाख 44 हजार 759 का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है। 18 से 44 आयु वर्ग के भी 43 लाख 76 हजर 144 व्यक्तियों को वैक्सीन की पहली और 11 लाख 16 हजार चार को दोनों खुराक लग चुकी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *