उत्तराखंड कोरोना 31 जुलाई: नये केस 38, ठीक हुए 56, सक्रीय केस 632
उत्तराखंड में कोरोना: शनिवार को मिले 38 नए संक्रमित, एक भी मरीज की मौत नहीं
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, शनिवार को रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी में एक भी संक्रमित मरीज सामने नहीं आया है।
देहरादून 31जुलाई।उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में 38 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है। 56 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया है। वहीं, सक्रिय मामलों की संख्या 632 रह गई है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, शनिवार को रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी में एक भी संक्रमित मरीज सामने नहीं आया। अल्मोड़ा और चमोली में पांच, बागेश्वर, चंपावत और टिहरी में एक, देहरादून में 11, हरिद्वार और नैनीताल में तीन, पौड़ी और ऊधमसिंह नगर में दो व पिथौरागढ़ में चार संक्रमित मिले हैं।
प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 342139 हो गई है। इनमें से 328108 लोग ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के चलते अब तक कुल 7362 लोगों की जान जा चुकी है।
प्रदेश में ब्लैक फंगस भी थमा
प्रदेश में ब्लैक फंगस का खतरा थम गया है। तीसरे दिन भी प्रदेश में नए मामले नहीं आए और न ही कोई मौत हुई है। नौ मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया है। प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 555 और 124 मौतें हो चुकी है, जबकि 230 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
लक्ष्य पूरा करने को हर महीने चाहिए 20 लाख टीके
– दिसंबर तक अभी 63 लाख लोगों को लगनी है वैक्सीन की दूसरी डोज
– केंद्र से प्रदेश सरकार को हर महीने मिल रही है सिर्फ 10 लाख वैक्सीन
राज्य में 18 साल से अधिक उम्र के लगभग 63 लाख लोगों को कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जानी है। जबकि 33 लाख लोगों को अभी कोविड का पहला टीका भी नहीं लगा है। दिसंबर तक प्रदेश में शत प्रतिशत टीकाकरण के लिए राज्य को एक अगस्त से 31 दिसंबर तक हर महीने कम से कम 20 लाख वैक्सीन की जरूरत है।
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रदेश में 16 जनवरी 2021 से टीकाकरण अभियान शुरू किया गया। सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाई है। अब तक 93 प्रतिशत हेल्थ वर्करों को पहला और 74 प्रतिशत को दूसरा टीका लगा है। वहीं, आठ फरवरी से फ्रंट लाइन वर्करों का टीका शुरू हुआ था। जिसमें 97 प्रतिशत फ्रंट लाइन वर्करों को पहला और 56 प्रतिशत को दूसरी डोज लगी है।
प्रदेश में 18 से अधिक आयु के 77.29 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य है। जिसमें अब तक 44.04 लाख लोगों को पहली और 14.16 लाख को दूसरी डोज लगाई गई है। अभी लगभग 33 लाख को पहली और 63 लाख को दूसरी डोज लगाई जानी है। सरकार ने दिसंबर तक 18 वर्ष से अधिक आयु के शत प्रतिशत लोगों का टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा है। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए राज्य को प्रतिमाह 20 लाख वैक्सीन की जरूरत है। प्रदेश के पर्वतीय जिले अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, रुद्रप्रयाग जिले में 45 से अधिक आयु वर्ग में टीकाकरण का प्रतिशत 100 से अधिक है।
राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डॉक्टर कुलदीप सिंह मर्तोलिया का कहना है कि अब तक 58 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज लगाई गई। केंद्र से नियमित रूप से वैक्सीन उपलब्ध कराई जा रही है। टीकाकरण में उत्तराखंड देश में पांचवें स्थान पर है।