उत्तराखंड कोरोना 31अगस्त : नये केस 28, ठीक हुए 24, सक्रीय केस बढ़कर 354
उत्तराखंड में पांच माह पहले हुई मौत भी अब हो रही रिपोर्ट, हरिद्वार जनपद की छह मौत अब हुई रिपोर्ट
उत्तराखंड में पांच माह पहले हुई मौत भी अब रिपोर्ट हो रही हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार आज हरिद्वार से छह मौत रिपोर्ट हुई हैं। यह मौतें 31 मार्च से 17 मई के बीच की हैं। बता दें कि राज्य में अब तक कोरोना से 7387 मौत हो चुकी है।
–
उत्तराखंड में मंगलवार को कोरोना के 28 नए मामले मिले हैं, जबकि कोरोना संक्रमित 24 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं
देहरादून 31 अगस्त। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की मौत अभी भी वक्त पर रिपोर्ट नहीं हो रही हैं। आलम ये है कि राज्य नियंत्रण कक्ष को इसकी जानकारी कई माह बाद तक भी नहीं मिल रही है। मंगलवार को हरिद्वार जनपद से छह मौत रिपोर्ट हुई हैं। यह सभी मौत 31 मार्च से 17 मई के बीच की हैं। जिनमें पांच मामलों में मरीज अस्पताल ही नहीं पहुंच पाए। वहीं एक मौत निजी अस्पताल में हुई है। बता दें कि प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमित 7387 मरीजों की मौत हो चुकी है। अभी तक प्रदेश में कोरोना के 342976 मामले आए हैं। इनमें 95.98 फीसद यानी 329183 स्वस्थ्य हो चुके हैं। जबकि कोरोना के अभी प्रदेश में 354 सक्रिय मामले हैं।
कोरोना के 28 नए मामले, 24 स्वस्थ
प्रदेश में मंगलवार को कोरोना के 28 नए मामले आए हैं। जबकि 24 मरीज स्वस्थ हुए हैं। कोरोना से किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार निजी व सरकारी लैब से 17067 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इनमें 17039 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। देहरादून व नैनीताल में छह-छह लोग संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा पौड़ी में चार, चमोली व अल्मोड़ा में तीन-तीन, ऊधमसिंहनगर में दो और बागेश्वर, हरिद्वार, पिथौरागढ़ व रुद्रप्रयाग में एक-एक व्यक्ति संक्रमित मिला है। जबकि तीन जिलों चंपावत, टिहरी व उत्तरकाशी में कोरोना संक्रमण का नया मामला नहीं मिला है।
90 हजार से अधिक का टीकाकरण
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान भी तेज गति से चल रहा है। मंगलवार को प्रदेश में 1011 केंद्रों पर 90 हजार 947 व्यक्तियों को कोरोनारोधी टीका लगा। हरिद्वार में सबसे ज्यादा 26 हजार 208 व्यक्तियों को टीका लगा। इसके अलावा ऊधमसिंहनगर में साढ़े 21 हजार, देहरादून में 18 हजार 175 और नैनीताल में साढ़े आठ हजार व्यक्तियों का टीकाकरण हुआ है। इस तरह प्रदेश में अब तक 64 लाख 79 हजार 971 व्यक्तियों को वैक्सीन की प्रथम खुराक लग चुकी है। जबकि 20 लाख 30 हजार का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है। 18 से 44 आयु वर्ग के भी 36 लाख 88 हजार 462 व्यक्तियों को वैक्सीन की पहली और तीन लाख 49 हजार 898 को दोनों खुराक लग चुकी है।