उत्तराखंड तीन माह पहले ही बना शत-प्रतिशत कोरोना वैक्सीन की पहली डोज वाला राज्य

 

कोरोना टीकाकरण: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का दावा, उत्तराखंड में सभी को लगी कोविड वैक्सीन की पहली डोज
Corona Vaccination in Uttarakhand: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दावा किया है कि कोविड वैक्सीन की पहली डोज लगाने के मामले में उत्तराखंड देश का पहला राज्य बन गया है।

उत्तराखंड में निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष सभी को कोविड वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है। रविवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यह एलान किया। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह इसी लगन के साथ निर्धारित समय पर वैक्सीन की दूसरी डोज भी लगवाएं।

रविवार को सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल मीडिया से मुखाबित हुए। मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि उन्होंने दिसंबर माह तक सभी को वैक्सीन देने का लक्ष्य रखा था, लेकिन यह खुशी की बात है कि यह लक्ष्य तीन माह पहले ही हासिल कर लिया गया।

 

उन्होंने बताया कि प्रदेश में 74 लाख लोगों को कोरोना की पहली डोज लग चुकी है। वहीं, 34 लाख 68 हजार लोगों दूसरी डोज लगी है। राज्य सरकार ने 77.27 लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा था। बताया कि उत्तराखंड, में केंद्र सरकार के मार्गदर्शन में 16 जनवरी से टीकाकरण अभियान चल रहा है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य में शत प्रतिशत पात्र लोगों को कोरोना रोधी टीके की पहली डोज लग चुकी है। रविवार को सचिवालय मीडिया सेंटर में पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि राज्य में कोविड टीकाकरण अभियान तेजी से लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि राज्य में 100 प्रतिशत पात्र लोगों को कोरोना रोधी टीके की पहली डोज लग चुकी है।

उन्होंने कहा कि राज्य में पहली डोज लेने वाले लोगों की संख्या 77 लाख के करीब है। जबकि दूसरी डोज भी पचास प्रतिशत लोगों को दी जा चुकी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने कोरोना संक्रमण को रोकने में अभूतपूर्व सफलता पाई है और आगे भी संक्रमण को नियंत्रित करने के प्रयास किये जा रहे हैं। पत्रकार वार्ता के दौरान स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत भी मौजूद थे।

सबसे पहले हेल्थ केयर वर्कर्स का टीकाकरण किया गया। इसके बाद फ्रंट लाइन वर्कर्स, फिर 60 से अधिक आयु वर्ग, फिर 45 से 59 आयु वर्ग में टीकाकरण किया गया। इसके बाद 18 से 44 आयु वर्ग में टीकाकरण शुरू किया गया।

प्रदेश में 16 अक्तूबर तक कुल 99.6 प्रतिशत हेल्थ केयर वर्कर्स, 99.2 प्रतिशतफ्रंट लाइन वर्कर्स और 18 वर्ष से अधिक आयु के 96.1 प्रतिशत लाभार्थियों को कोविड-19 वैक्सीनेशन की पहली डोज लगाई जा चुकी है। उन्होंने कहा कि राज्य में सभी इच्छुक लाभार्थियों को पहली डोज दी जा चुकी है। इस मौके पर राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, अपर सचिव सोनिका, स्वास्थ्य महानिदेशक डॉक्टर तृप्ति बहुगुणा भी मौजूद रहे।

 

प्रधान, वार्ड मेंबर से लिया गया प्रमाण पत्र

कोविड वैक्सीनेशन को लेकर सरकार ने सभी गांवों के ग्राम प्रधान, वार्ड मेंबर से सभी को टीकाकरण होने का प्रमाण पत्र लिया है। राज्य में दूसरी डोज, गर्भवती महिलाओं, दिव्यांग एवं मानसिक रोग से ग्रसित एवं अन्य लाभार्थियों का टीकाकरण चलता रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *