उत्तराखंड समूह ग के 916 पदों के परीक्षा परिणाम जारी, पिछले साल हुई थी परीक्षा

उत्‍तराखंड में समूह ग के 916 पदों का परीक्षा परिणाम घोषित, जल्‍द वेबसाइट पर प्रकाशित होगी प्राप्तांक व ओएमआर शीट
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने समूह ग के तहत रिक्त पदों की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। एक दो दिन के भीतर अभ्यर्थियों के प्राप्तांक व ओएमआर शीट की स्केन प्रति वेबसाइट पर प्रकाशित कर दी जाएगी।

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने समूह ग के 916 पदों की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है।

देहरादून 08 अप्रैल। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने समूह ग में 13 विभागों में रिक्त 916 पदों की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। एक दो दिन के भीतर परीक्षा में शामिल समस्त अभ्यर्थियों के प्राप्तांक और ओएमआर शीट की स्कैन प्रति आयोग की वेबसाइट पर प्रकाशित कर दी जाएगी।

आयोग की तरफ से शुक्रवार को बयान जारी कर बताया गया कि चार व पांच दिसंबर 2021 में प्रदेशभर के 440 परीक्षा केंद्रों पर तीन पालियों में लिखित परीक्षा आयोजित की गई। जिन पदों के लिए परीक्षा हुई, उनमें छात्रावास अधीक्षक, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी, मैट्रन केयर सह हास्टल इंचार्ज, सहायक चकबंदी अधिकारी, उद्योग सहायक प्रबंधक, सहायक समाज कल्याण अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी, सहायक स्वागती, डाटा एंट्री आपरेटर पद शामिल हैं।

इन पदों के लिए प्रदेशभर से 2,16,519 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। लिखित परीक्षा में 1,46,002 अभ्यर्थी शामिल हुए। यह राज्य की अब तक की सबसे बड़ी परीक्षा थी। लिखित परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद कुछ पदों के लिए टंकण परीक्षा होगी। जबकि सभी पदों के लिए सफल अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों की जांच होगी। इसकी तिथि आयोग की वेबसाइट पर शीघ्र जारी कर दी जाएगी।

संतोष बडोनी (सचिव उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग) का कहना है कि लिखित परीक्षा परिणाम में जो मेरिट क्रम दिया गया है, उस पर यदि किसी अभ्यर्थी को कोई आपत्ति है तो वह अपनी आपत्ति आयोग की वेबसाइट पर 15 दिनों के भीतर भरें। यदि कोई अभ्यर्थी ऐसा है कि जिसके प्राप्तांक अधिक होने के बाद भी उनका नाम जारी मेरिट लिस्ट में नहीं आ सका है तो अपनी आपत्ति दे सकता है।

पशुधन प्रसार अधिकारी पद के लिए साक्षात्कार 13 को

 

पशुधन प्रसार अधिकारी व रेशम प्रदर्शक पदों के लिए प्रमाणपत्रों की जांच 13 अप्रैल को अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के कार्यालय में होगी। आयोग के सचिव संतोष बड़ोनी ने बताया कि लिखित परीक्षा और इंटरव्यू प्रक्रिया पूरी होने के बाद पात्र अभ्यर्थियों का विभागीय प्रशिक्षण भी शुरू हो गया है। अब मूल अभिलेखों एवं शैक्षिक योग्यता संबंधी प्रमाणपत्रों की जांच की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *