उत्तराखंड नई फिल्म नीति में 365° फिल्म इकोसिस्टम, छात्रवृत्ति भी
धामी कैबिनेट ने उत्तराखंड फिल्म नीति 2024 को दी मंजूरी, बढ़ेगा शूटिंग का क्रेज, क्षेत्रीय फिल्मों को मिलेगी करोड़ों की सब्सिडी
Uttarakhand new film policy 2024 approved
धामी कैबिनेट ने ‘उत्तराखंड फिल्म नीति 2024’ को मंजूरी दे दी है. नई फिल्म नीति के बाद उत्तराखंड में फिल्मों की शूटिंग का क्रेज बढ़ेगा. नई फिल्म नीति में क्षेत्रीय फिल्मों की शूटिंग पर दो करोड़ तक की सब्सिडी दी जाएगी. इसके साथ ही नई फिल्म नीति में फ़िल्म विकास परिषद का गठन करने का प्रस्ताव है. जिसमें 15 सरकारी-गैर सरकारी सदस्य होंगे. इसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री करेंगे.
देहरादून03 फरवरी 2024: उत्तराखंड सरकार प्रदेश में फिल्म शूटिंग को बढ़ावा दिए जाने को लेकर नई पॉलिसी ‘उत्तराखंड फिल्म नीति 2024’ तैयार की है. जिसके जरिए उत्तराखंड में शूट होने वाली सभी फिल्मों को भारी भरकम अनुदान दिया जाएगा . आज हुई धामी सरकार की मंत्रीमंडल बैठक में उत्तराखंड फिल्म नीति को स्वीकृति दे दी गई है.
दरअसल, पिछले कुछ सालों से उत्तराखंड में फिल्म शूटिंग का क्रेज बढ़ता जा रहा है. उत्तराखंड एक फिल्म शूटिंग डेस्टिनेशन के रूप में फिल्म निर्माता की पसंदीदा जगह बनती जा रही है. इसी से राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में उत्तराखंड राज्य को मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट का अवॉर्ड भी मिल चुका है. उत्तराखंड सरकार ने पिछले 2 सालों में राज्य में करीब 370 से अधिक शूटिंग को अनुमति दी है. लगातार बढ़ते रुझान के बाद उत्तराखंड सरकार राज्य को फिल्म शूटिंग डेस्टिनेशन के रूप में विकसित कर रही है. जिसके चलते राज्य सरकार ने ‘उत्तराखंड फिल्म नीति 2024’ तैयार की है. जिससे उत्तराखंड में फिल्म निर्माण को आने वाले लोगों को एक बेहतर सुविधा और लोकेशन उपलब्ध करवाई जा सके.
महानिदेशक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग उत्तरांखड श्री बंशीधर तिवारी ने पत्रकारों को बताया है कि नई फिल्म नीति में 3T यानी टैलेंट, टेक्नोलॉजी और ट्रेनिंग पर विशेष रूप से ध्यान दिया गया है. ये नीति फिल्म निर्माता को प्रदेश में शूटिंग को आकर्षित करेगी. यही नहीं, प्रदेश के स्थानीय कलाकारों और टेक्निशियन को प्रोत्साहित करने को प्रदेश में फिल्म निर्माण को लेकर 360 डिग्री का इकोसिस्टम तैयार किया जाएगा. जिससे बाहरी फिल्म निर्माता के साथ ही स्थानीय फिल्म निर्माता और टेक्निशियन को भी विशेष अवसर मिल सकेंगे.
उत्तराखंड फ़िल्म नीति 2024 के मुख्य बिंदु
1-हिन्दी या संविधान की 8वीं अनुसूची में शामिल सभी भाषाओं की फिल्मों के अनुदान में वृद्धि की गई है. जिसमें अधिकतम अनुदान 1.5 करोड़ से बढ़ाकर 3 करोड़ किया गया.
2-क्षेत्रीय (गढ़वाली/कुमांऊनी) फ़िल्मों को प्रोत्साहित करने को अनुदान की अधिकतम सीमा में 8 गुना की बढ़ोत्तरी की गई है. यानी अनुदान 25 लाख से बढ़ाकर 2 करोड़ रुपए तक किया गया है.
3-उत्तराखंड में शूट होने वाली बाल फ़िल्मों को अतिरिक्त 10 % तक की अनुदान की व्यवस्था की गई है.
4-विदेशी फ़िल्मों और 50 करोड़ से अधिक बजट की फ़िल्मों पर राज्य में व्यय राशि का अधिकतम 30 %या 3 करोड़ तक अनुदान दिया जाएगा.
OTT प्लेटफार्म को भी मान्यता
5-अब राज्य में शूट होने वाली वेब सिरीज (न्यूनतम 5 एपिसोड – 30 मिनट प्रत्येक एपिसोड), TV Serials (- न्यूनतम 20 एपिसोड 22 मिनट प्रत्येक एपिसोड) को भी फिल्मों की तरह अनुदान मिलेगा.
6-डाक्यूमेंट्री, लघु (शॉर्ट) फ़िल्म, ट्रैवलॉग, ब्लॉग, म्यूजिक वीडियोज़ को भी अनुदान / प्रोत्साहन की व्यवस्था की गई है.
पर्वतीय क्षेत्रों में नयी शूटिंग लोकेशन को बढ़ावा
7-नयी लोकेशन पर शूट करने पर अतिरिक्त अनुदान 5 प्रतिशत तक की व्यवस्था की गई है. राज्य में नयी लोकशन को पर्यटन विभाग की सलाह पर चयनित किया जाएगा.
8-फ़िल्म विकास परिषद का गठन जिनमें 15 सरकारी-गैर सरकारी सदस्य होंगे. अध्यक्षता मुख्यमंत्री करेंगे.
9-फ़िल्मों के मुख्य रूप से राज्य के स्थानीय कलाकार, टेक्नीशियन्स को शामिल किए जाने पर अनुदान के रूप में अधिकतम 10 लाख रुपए तक की प्रोत्साहन राशि.
10-राज्य के प्रतिभावान छात्रों को फिल्म संस्थान पुणे, कोलकाता या अन्य फ़िल्म मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थानों में छात्रवृत्ति दी जाएगी. पाठ्यक्रम पर हुए व्यय का एसटी / एससी / ओबीसी विद्यार्थियों को 75 प्रतिशत और सामान्य अभ्यर्थियों को 50 प्रतिशत तक की छात्रवृत्ति दी जायेगी.
11-फिल्म निर्माण में रूचि दिखाने वाले निर्माता निर्देशकों और उत्तराखंड की बोलियों में बनने वाली फिल्मों एवं कलाकारों को प्रोत्साहन/सम्मान/पुरुस्कार दिया जाएगा.
12-निवेश की दृष्टि और राज्य में अधिक से अधिक राजस्व की प्राप्ति के लिए, प्रदेश में फ़िल्म विधा से संबंधित रोज़गार बढ़ाने के लिए नयी फिल्म सिटी का निर्माण पर जोर दिया जाएगा.
13-औद्योगिक विकास विभाग की नीतियों के प्रावधानों के समुचित उपयोग को भी फ़िल्म सिटी के निर्माण में प्रोत्साहित किया जाएगा.
14-राज्य में फ़िल्म पाठ्यक्रम को बढ़ावा देने के लिए और फिल्म व्यावसायिक शिक्षा के सृजन के लिए राज्य में नये फ़िल्म एवं कंटेंट प्रशिक्षण संस्थानों की स्थापना और अधिकतम 25 प्रतिशत तक या 50 लाख तक के अधिकतम अनुदान की व्यवस्था होगी.
15-नए पोस्ट प्रोडक्शन स्टूडियोज़, नये मोबाइल थिएटर, नये मल्टीप्लेक्स एव नये सिनेमाघरों की अवस्थापना में अधिकतम 25 % तक या 25 लाख तक के अधिकतम अनुदान की व्यवस्था की गई है.
16-राज्य में फ़िल्म कल्चर को बढ़ावा देने के लिए फ़िल्म सोसाइटीज़ को प्रोत्साहन/अनुदान के रूप में अधिकतम 5 लाख रुपए दिए जाएंगे.
राज्य में फिल्म संस्कृति और फ़िल्म उद्योग को बढ़ावा देने 17-के लिए ब्रांड एंबेसडर का चयन होगा.
18-आनलाइन प्रोड्यूसर्स पंजीकरण होगा. पंजीकृत लाइन प्रोड्यूसर्स की मृत्यु होने पर उनके आश्रितों को 2 लाख रुपए तक की सहयोग राशि का प्रावधान होगा.
19-फ़िल्म विकास परिषद की ओर से फिल्म उद्योग से संबंधित फ़िल्म डायरेक्ट्री का निर्माण, ताकि प्रदेश में आने वाले फिल्म निर्माताओं को सभी सुविधाओं का आसानी से पता चल सके.
20-राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त / पुरस्कृत फिल्मों को प्रोत्साहन दिया जाएगा. उत्तराखण्ड की क्षेत्रीय बोली की फ़िल्मों के प्रचार – प्रसार के लिए सहयोग दिया जाएगा.