अधिशासी अभियंता ने कब्जाई पत्रकार की जमीन
कांग्रेस परिवार के सदस्य द्वारा भाजपा और आरएसएस नेता की भूमि के कुछ हिस्से पर कब्जा
,
प्रतिष्ठा में
पुष्कर सिंह धामी
मुख्यमंत्री उत्तराखंड
देहरादून
माननीय, मेरा नाम ओम प्रकाश रतूड़ी ( ओम रतूडी) है।
मैं पुरानी टिहरी में आरएसएस और भाजपा के संस्थापक श्री प्रभु दयाल रतूड़ी का भतीजा(बेटा) हूं।
वर्ष 1988 पत्रकारिता कर रहा हूं। और वर्ष 1999 और वर्ष 2000 में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और usf के बैनर तले ऋषिकेश डिग्री कॉलेज में छात्र संघ अध्यक्ष का चुनाव का चुनाव भी लड़ चुका हूं।
2=टिहरी के वार्ड नंबर 8 निवासी . ओम प्रकाश रतूड़ी की पैतृक भूमि (ई=2,खसरा नंबर 1931=क) टिहरी नगर, अजबपुर कलां, देहरादून, उत्तराखंड =के पिछले हिस्से में
कांग्रेस परिवार के सदस्य और उत्तराखंड पेयजल विभाग के मसूरी में एक्सईएन के पद पर कार्यरत श्री लक्ष्मी चंद रमोला कब्जा कर रहे है।
मैं चाहता हूं कि
1=उत्तराखंड पेयजल विभाग के मसूरी में एक्सईएन के पद पर कार्यरत श्री लक्ष्मी चंद रमोला की संपत्ति की जांच की जाए कि उन्होंने कैसे धन जोड़कर लगभग 1करोड़ 5लाख रुपए का प्लाट अजबपुर कलां के टिहरी नगर में e 3 प्लाट लिया।
2= मुख्यमंत्री जी
मैं ओम प्रकाश रतूड़ी ( ओम रतूडी) मैं उत्तराखंड में राष्ट्रीय सहारा का संस्थापक,हरियाणा में दैनिक भास्कर, पंजाब और चंडीगढ़ में दैनिक जागरण, बंगलुरु में दैनिक शुभ लाभ में वरिष्ठ पदों पर काम कर चुका हूं। पूर्व में उत्तराखंड श्रमजीवी पत्रकार संघ के महामंत्री भी रह चुका हूं। मेरी पुश्तैनी भूमि पर सरेआम भूमि पर कब्जा हो रहा है।
3=मामला, अजबपुरकलां स्थित विस्थापित टिहरी नगर से जुड़ा है।यहां, एक सरकारी अधिकारी ने मुझ मूल आवंटी के प्लाट पर बाउंड्री वाल बना डाली।जिससे मेरी( ओम रतूडी) की भूमि के पिछले हिस्से में 3 फीट भूमि घट गई ।
मैं कई वर्षों से काम के सिलसिले में उत्तराखंड से बाहर के प्रदेशों में रहा और अपनी भूमि पर निर्माण नहीं करवा पाया। यह बात देहरादून के मेरे पत्रकार साथी जानते हैं।
4= मैंने मुख्यमंत्री और पुनर्वास निदेशक को लिखे शिकायती पत्र में बताया है कि मेरा 250 स्क्वायर मीटर का आवासीय प्लाट e2 , क्रम में e3 से पहले है।राष्ट्रीय हित में अपनी भूमि, मकान देने वाले टिहरी शहर के मूल विस्थापित आज संकट में हैं , वे अन्याय का शिकार हो रहे हैं।भू माफिया, टिहरी विस्थापित की जमीन औने पौने दामों में खरीदकर बेच रहे हैं ।
इसका कारण है कि रजिस्ट्री न होने के कारण वे भवन निर्माण व मरम्मत के लिये बैंक से ऋण नहीं ले पाते कोई कैसे बाद में आया खरीददार मूल आवंटी के प्लाट पर बाउंड्री वाल बना सकता है।
मुझे मेरा पूरा प्लाट दिया जाए क्योंकि e1, e2 और e3 पर निर्माण नहीं है और मेरा प्लाट e2 क्रम में e3 से पहले है। मेरे प्लाट का सीमांकन करवा कर विभाग अपना निशान लगवाए, यही प्रार्थना है।
5= हालात यह है कि मैने 14जून 2022 को टिहरी के डीएम,पुनर्वास विभाग के डीजीएम और डीआरओ को पत्र लिखा।आज लगभग 3 माह बाद भी कारवाई नहीं हुई।
6= अब मामला देहरादून तहसील को भेजा गया है।
महोदय,
अपने स्तर से मामले की जांघ करवा कर टिहरी के विस्थापितों के हितों की रक्षा करें।
सादर
ओम प्रकाश रतूड़ी
(ओम रतूड़ी)पुत्र श्री रमेश प्रसाद रतूड़ी
निवासी वार्ड नंबर =8,टिहरी
हाल निवासी =15 नेहरू मार्ग , आशुतोष नगर, ऋषिकेश249201
============
पैतृक भूमि (ई=2,खसरा नंबर 1931=क) टिहरी नगर, अजबपुर कलां, देहरादून, उत्तराखंड
==========
पूर्व महामंत्री उत्तराखंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन
======
राजनीतिक संपादक दैनिक जनलहर
======
अध्यक्ष वीर चंद्र सिंह गढ़वाली सेना
दिनांक 15सितंबर 2022
———- Forwarded message ———
From: Om Raturi
Date: Sun, 18 Sep 2022, 3:12 pm
Subject: कांग्रेस परिवार के सदस्य द्वारा भाजपा और आरएसएस नेता की भूमि के कुछ हिस्से पर कब्जा
To: