कैप्टन दीपक सिंह के बलिदान पर उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय में शोक सभा

देहरादून 14 अगस्त 2024 । जम्मू कश्मीर के डोडा में आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए देवभूमि उत्तराखण्ड के वीर जवान देहरादून निवासी कैप्टन शहीद स्व0 दीपक सिंह जी की आत्मा की शांति के आज दिनांक 14 अगस्त, 2024 को पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड, देहरादून में एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गयी। इस दौरान श्री अभिनव कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने श्री दीपक सिंह के फोटो पर पुष्प अर्पित किये और दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी। साथ ही उनके परिजनों के प्रति शोक संवेदना प्रकट की गयी।

शहीद कैप्टन स्वर्गीय दीपक सिंह श्री अभिनव कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड के पूर्व गोपनीय सहायक सेवानिवृत्त श्री महेश सिंह के सुपुत्र थे। पुलिस महानिदेशक महोदय ने कहा कि मातृभूमि की रक्षा के लिए शहीद स्वर्गीय दीपक सिंह जी का यह सर्वोच्च बलिदान देश ही नहीं उत्तराखण्ड पुलिस परिवार के लिए भी अपूरणीय क्षति है। इस दुःखद क्षण में समस्त उत्तराखण्ड पुलिस परिवार श्री महेश सिंह जी के साथ खड़ा है। हम इस शोक में भागीदार हैं और दिवंगत आत्मा को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि शोक संतप्त परिवार को इस कठिन समय में संबल प्रदान करें।

देहरादून निवासी 25 वर्षीय शहीद कैप्टन स्वर्गीय दीपक सिंह , भारतीय सेना के 48 राष्ट्रीय राइफल्स में सिग्नल अधिकारी के पद पर थे। वे वर्ष 2020 को सेना में कमीशन हुए थे। इनके पिता श्री महेश सिंह पुलिस मुख्यालय, उत्तराखण्ड में श्री अभिनव कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड के गोपनीय सहायक के रूप में नियुक्त रहे।  30 अप्रैल, 2024 को ये सेवानिवृत्ति हुए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *