भारी वर्षा से उत्तराखंड में पांच राजमार्गों समेत 219 सड़कें बंद, वैकल्पिक मार्ग भी खतरनाक

बंद पड़उ बदरीनाथ राजमार्ग

उत्तराखंडमें मौसम की मार: भूस्खलन और भूधंसाव से पांच नेशनल हाईवे समेत 219 सड़कें बंद

शुक्रवार को लोनिवि की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार, प्रदेश में पांच नेशनल हाईवे, 15 स्टेट हाईवे, सात जिला मार्ग, 13 अन्य जिला मार्ग, 90 ग्रामीण सड़कें (सीविल) और 89 ग्रामीण सड़कें बाधित हैं।
ज्ट्रें्रं्ं्

देहरादून 27अगस्त।उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश के कारण भूस्खलन और भूधंसाव से पांच नेशनल हाईवे समेत कुल 219 सड़कें बंद हैं। टिहरी जिला प्रशासन ने ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग 58 को तपोवन से मलेथा तक आवागमन के लिए बंद कर दिया है। पहाड़ियों से लगातार पत्थर और बोल्डर गिरने से पर्वतीय क्षेत्रों की यात्रा खतरनाक बनी हुई है। ऐसे में लोगों को इन दिनों पहाड़ की यात्रा टालने की सलाह दी गई है।

शुक्रवार को लोनिवि की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार, प्रदेश में पांच नेशनल हाईवे, 15 स्टेट हाईवे, सात जिला मार्ग, 13 अन्य जिला मार्ग, 90 ग्रामीण सड़कें (सीविल) और 89 ग्रामीण सड़कें बाधित हैं। लोनिवि, बीआरओ और दूसरी एजेंसियों की ओर से सड़कों को खोलने की कार्रवाई लगातार जारी है।

अकेले नेशनल हाईवे को खोलने के लिए 136 जोसीबी मशीनों को लगाया गया है। कुल 314 जेसीबी मशीनों को विभिन्न मार्गों को खोलने पर लगाया गया है। शुक्रवार को लोनिवि की ओर से 166 सड़कों को खोलने का कार्य किया गया। इसके बावजूद लगातार हो रही बारिश के कारण मलबा आने से सड़कें पुन: बंद हो जा रही हैं।

वैकल्पिक मार्ग खुले, लेकिन यात्रा करना खतरनाक

ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग 58 तपोवन से मलेथा तक बंद होने की स्थिति में दो वैकल्पिक मार्ग हैं, लेकिन जानकारों ने यात्रा के लिए इन मार्गों को भी सुरक्षित नहीं बताया है। बहुत जरूरी होने पर ही यात्रा करने की सलाह दी गई है। इनमें पहला मार्ग श्रीनगर-बदरीनाथ जाने के लिए ऋषिकेश-चंबा- कोटी कॉलोनी टिहरी से होते श्रीनगर की ओर जाया जा सकता है, लेकिन इस मार्ग पर भी नरेंद्रनगर व खाड़ी के बीच कई स्थानों पर भूस्खलन के कारण यातायात बाधित हो रहा है। इस मार्ग पर भी यात्रा करना असुरक्षित हो सकता है। इसके अलावा दूसरा मार्ग देहरादून-धनौल्टी-चंबा-टिहरी होते हुए श्रीनगर-बदरीनाथ पहुंचा जा सकता है।

पहाड़ चढ़ने वाले लोगों को भद्रकाली में अपडेट कराएं
शासन की ओर से टिहरी, देहरादून जिला प्रशासन और पुलिस महानिदेशक को निर्देशित किया गया है कि पहाड़ चढ़ने वाले लोगों को ऋषिकेश के पास भद्रकाली चेक पोस्ट पर रोका जाए और बहुत आवश्यक होने पर ही आगे की यात्रा के लिए जाने दिया जाए। यात्रियों को दूसरे वैकल्पिक मार्ग देहरादून-धनोल्टी-चंबा की तरफ से भेजा जाए। इसके साथ ही यात्रियों को मार्ग की यथास्थिति बताने को कहा गया है। इस संबंध में अपर सचिव आपदा प्रबंधन डॉ.आनंद श्रीवास्तव की ओर से आदेश जारी किए गए हैं।

चंबा-ऋषिकेश राष्ट्रीय राजमार्ग फकोट के पास बंद
मूसलाधार बारिश के कारण चम्बा-ऋषिकेश राष्ट्रीय राजमार्ग फकोट के पास बंद हो गया है, जिससे वाहनों की आवाजाही पर रोक लग गई है। सड़क दोनों ओर से टूट चुकी हैं, जिससे दोनों ओर से आवाजाही का संपर्क टूट चुका है। सड़क की मरम्मत होने में काफी वक्त लग सकता है।

नेशनल हाईवे-58 बीच के हिस्से में स्थानीय लोगों के लिए खुला

राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-58 को यूं तो जिला प्रशासन ने तपोवन ने श्रीनगर मलेथा तक वाहनों की आवाजाही के लिए पूर्ण रूप से बंद किया है, लेकिन बीच के हिस्से में मार्ग खुलने से स्थानीय लोग आवाजाही कर सकेंगे। शुक्रवार शाम तक मार्ग ब्रह्मपुरी, शिवपुरी, कौड़ियाला, तोताघाटी, तीनधारा, शिवमूर्ति में मार्ग बन्द था, जिसे ब्रह्मपुरी से तोताघाटी, शिवपुरी व तीनधारा तक यातायात के लिए खोल दिया गया है। वर्तमान में मार्ग केवल एक स्थान तोताघाटी में अवरुद्ध है, जिसे खोलनेे की कार्रवाई देर शाम तक जारी थी। मार्ग को खोलने के लिए यहां आठ जेसीबी मशीनें लगाई गई हैं।

नेशनल हाईवे-94 फकोट के पास मार्ग खुला

राष्ट्रीय राजमार्ग-94 ऋषिकेश से फकोट के मध्य सोनी गांव के पास बंद था, जिसे अब यातायात के लिए खोल दिया गया है। फकोट किमी 32.10 के पास दो-तीन स्थानों पर मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया है। इन स्थानों पर बीआरओ की ओर से पहाड़ कटान कर मार्ग यातायात के लिए खोलने की कार्रवाई की जा रही है। बीआरओ की ओर से बताया गया कि मार्ग शुक्रवार देर रात या शनिवार तक यातायात के लिए खोल दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *