उत्तराखंड में बदले संघ प्रचारकों के दायित्व और केंद्र, नारायण होंगें प्रांत प्रचारक प्रमुख
उत्तराखंड में आरएसएस प्रचारकों के दायित्वों में फेरबदल, जानिए कौन कहाँ सेवाएँ देगा ?
देहरादून | राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने उत्तराखंड में सेवाएँ दे रहे प्रचारकों के दायित्व में परिवर्तन किया गया है | पूर्व निर्धारित प्रक्रिया में नए दायित्वों की सूची इस प्रकार से है ——–
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ- उत्तराखंड
नवीन प्रचारक योजना २०२२- २०२३
नारायण जी- प्रान्त प्रचारक प्रमुख
नरेन्द्र जी- प्रान्त सह बौद्धिक प्रमुख
(१) देहरादून विभाग प्रचारक – भगवती जी
(१)दक्षिणी महानगर-जितेन्द्र जी
(२)उत्तरी महानगर- राकेश जी
(३)विकास नगर- प्रभात जी
(४)पुरोला- नरेश जी
(२) हरिद्वार विभाग प्रचारक- चिरंजीव जी
(१) हरिद्वार- बृजमोहन जी
(२) रुडकी- नरेन्द्र जी
(३) ऋषिकेश- भूपेन्द्र जी
(३) टिहरी विभाग प्रचारक- पारस जी
(१) टिहरी- गौरव जी
(२) देवप्रयाग- भारत जी
(३) उत्तरकाशी- अजय जी
(४) पौडी विभाग प्रचारक- चन्द्रशेखर जी
(१)पौडी – नीरज जी
(२) थलीसैंण-नरेश जी
(३) कोटद्वार- राहुल जी
(५) चमोली विभाग प्रचारक- शरद जी
(१)चमोली-राहुल जी
(२) कर्णप्रयाग- जयदीप जी
(३) रुद्रप्रयाग- सोमनाथ जी
(६) पिथौरागढ़ विभाग प्रचारक- विकास जी
(१)पिथौरागढ़-नितिश जी
(२)डीडीहाट- दीपक जी
(३)चंम्पावत- मनोज जी
(७)अल्मोड़ा विभाग प्रचारक- इन्द्रमोहन जी
(१)अल्मोड़ा-…….
(२) रानीखेत-अमित जी
(३)बागेश्वर- भरत जी
(८)नैनीताल विभाग प्रचारक- राजपुष्प जी
(१) नैनीताल-कमल जी
(२) हल्द्वानी- कमल जी
(३)ऊधमसिंहनगर- जितेन्द्र जी
(४) काशीपुर- सौरभ जी
संघ संगठन के जानकार पत्रकार तथा विधानसभा अध्यक्ष के सूचनाधिकारी रहे श्री राजेन्द्र पंत ने इस संवाददाता की जिज्ञासा पर स्पष्ट किया है कि प्रांत प्रचारक श्री युद्धवीर सिंह के दायित्व में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। प्रांत प्रचारक प्रमुख नितांत भिन्न दायित्व होता है। प्रांत प्रचारक प्रमुख उत्तरांखड के सभी प्रचारकों की चिंता करते हैं।