उत्तराखंड में भी बना रिकार्ड : 851 केंद्रों पर एक लाख 13 हजार ने लगवाई कोविड वैक्सीन

टीकाकरण का बना रिकॉर्ड: उत्तराखंड में 851 केंद्रों पर 1.13 लाख लोगों ने लगवाया कोरोना का टीका
स्वास्थ्य महानिदेशक डॉक्टर तृप्ति बहुगुणा ने बताया कि पहले दिन प्रदेश में 1.13 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई गई जिसमें 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों की संख्या 1.01 लाख लोग हैं। जबकि शेष 45 से अधिक आयु वर्ग के हैं।
देहरादून 21जून। उत्तराखंड में भी एक दिन में कोविड टीकाकरण में नया रिकॉर्ड बना है। सोमवार को प्रदेश भर में 851 केंद्रों पर 1.13 लाख लोगों ने वैक्सीन लगवाई है। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रदेश में कोविड टीकाकरण का महाभियान शुरू कर दिया गया। इस अभियान में अगले चार दिनों तक प्रदेश में प्रतिदिन एक लाख से ज्यादा लोगों को कोविड वैक्सीन लगाई जाएगी।

राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डॉक्टर कुलदीप मर्तोलिया ने बताया कि महाभियान में प्रदेश भर में 851 केंद्रों पर टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है जिसमें 30 टीकाकरण केंद्र निजी अस्पतालों में संचालित हैं। प्रदेश में अब तक 18 से 44 आयु वर्ग में 7.9 लाख लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है। जबकि इस आयु वर्ग में 30 हजार से अधिक लोगों को दूसरी डोज लग चुकी है।

केंद्र की ओर से प्रदेश को वैक्सीन की नियमित आपूर्ति करने से टीकाकरण की रफ्तार में तेजी आई है। 16 जनवरी 2021 को प्रदेश में कोविड टीकाकरण शुरू किया गया था। पहली बार एक दिन में वैक्सीन लगवाने वालों का आंकड़ा एक लाख से अधिक होने से नया रिकॉर्ड बना है।

कोविड काल में मददगार लोगों को लगेगी वैक्सीन

कोरोना संक्रमण की पहली लहर में लोगों की मदद करने वाली सामाजिक संस्थाओं के सदस्यों को प्राथमिकता के साथ वैक्सीनेशन किया जाएगा। इसके साथ ही अब संस्थाओं से कोरोना वैक्सीनेशन के कैंप और लोगों की भ्रांतियों को दूर कर टीकाकरण का प्रतिशत बढ़ाने में भी मदद ली जाएगी।

पिछले साल कोरोना संक्रमण की मार्च में आई लहर के चलते लगे लॉकडाउन में जनपद की करीब 85 सामाजिक संस्थाओं के सदस्यों की ओर से जरूरतमंदों की सहायता की गई थी। सदस्यों की ओर से जरूरत अपनी जान की परवाह किए बगैर जरूरतमंदों को राशन, भोजन, मास्क और सैनिटाइजर बांटे थे। अब ऐसी सभी सामाजिक संस्थाओं के सदस्यों के लिए प्रशासन भी आगे आया है। इनके सदस्यों को प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीनेशन कराए जाएगा।

उधर, अब इन संस्थाओं से युद्धस्तर पर वैक्सीनेशन कराने में भी सहायता ली जाएगी। सामाजिक संस्थाओं के नोडल अधिकारी नरेंद्र यादव ने बताया कि जिस प्रकार पिछली लहर में कई कार्य कर संस्थाओं ने मदद की। उसी प्रकार टीकाकरण में भी उनसे सहयोग की अपेक्षा की जाएगी, जिससे शत प्रतिशत वैक्सीनेशन होने से कोरोना संक्रमण को हराया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *