भाजपा के जिला प्रभारी और सह प्रभारी घोषित, तटस्थ फीडबैक में होते हैं सहायक
Uttarakhand BJP Announced In-Charge And Co-In-Charge Of 11 Organizational Districts
Uttarakhand BJP: जिलों के प्रभारी और सह प्रभारियों का ऐलान, जिलाध्यक्षों व विधायकों से बनाएंगे समन्वय
पिछले हफ्ते ही पार्टी ने 19 सांगठनिक जिलों के अध्यक्षों के नामों की घोषणा की थी। प्रभारियों व सह प्भारियों की सूची में संगठन के पदाधिकारियों व वरिष्ठ नेताओं को ये जिम्मेदारी दी गई है।
उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट
देहरादून 14 नवंबर। हिमाचल विधानसभा चुनाव के प्रचार की व्यस्तता से मुक्त होने के तुरंत बाद प्रदेश भाजपा ने 19 सांगठनिक जिलों में से 11 जिलों के प्रभारी और सह प्रभारी बनाए हैं। आठ जिलों में केवल प्रभारी बनाए गए हैं। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के निर्देश पर संगठन के स्तर से जिला प्रभारियों व सह प्रभारियों के नामों की सूची जारी कर दी गई।
पिछले हफ्ते ही पार्टी ने 19 सांगठनिक जिलों के अध्यक्षों के नामों की घोषणा की थी। प्रभारियों व सह प्रभारियों की सूची में संगठन के पदाधिकारियों व वरिष्ठ नेताओं को ये जिम्मेदारी दी गई है। उत्तरकाशी का प्रभारी नीरू देवी को व सह प्रभारी सौरभ थपलियाल को बनाया गया है। कुंदन परिहार चमोली जिले के प्रभारी व चंडी प्रसाद भट्ट सह प्रभारी बनाए गए हैं। रुद्रप्रयाग का प्रभारी ऋषि कंडवाल और सह प्रभारी रघुवीर सिंह बिष्ट को टिहरी का प्रभारी मुकेश कोली व सह प्रभारी रमेश चौहान को बनाया गया है। देहरादून ग्रामीण का प्रभारी विनय रुहेला को और देहरादून महानगर का प्रभारी कुलदीप कुमार को बनाया गया है।
ऋषिकेश का प्रभार डॉक्टर कल्पना सैनी व सह प्रभार नलिन भट्ट देखेंगी। हरिद्वार जिले का प्रभार शैलेंद्र बिष्ट को रुड़की का आदित्य चौहान को, पौड़ी का प्रभार विजय कपरवाण को दिया गया है। कोटद्वार के जिला प्रभारी राकेश नैनवाल को सह प्रभारी जयपाल चौहान को, पिथौरागढ़ का प्रभारी बलवंत भौर्याल को, सहप्रभारी गोविंद पिल्खवाल को, रानीखेत का प्रभारी आशीष गुप्ता को, सह प्रभारी शिव सिंह बिष्ट, चंपावत का प्रभारी विकास शर्मा को, सह प्रभारी गणेश भंडारी को, नैनीताल का प्रभारी कैलाश शर्मा को, सह प्रभारी विवेक सक्सेना को, ऊधमसिंह नगर का प्रभारी पुष्कर सिंह काला को और सह प्रभारी गुरविंदर सिंह चंडोक को बनाया गया है। इसके अलावा काशीपुर के प्रभारी सुरेश भट्ट, अल्मोड़ा जिले के प्रभारी प्रदीप बिष्ट, बागेश्वर जिले के प्रभारी विरेंद्र वल्दिया को बनाया गया है।
तटस्थ फीडबैक में अहम कड़ी हैं प्रभारी
भाजपा में जिला प्रभारी जिला स्तर पर सांगठनिक गतिविधियों का तटस्थ फीडबैक के लिए अहम कड़ी माने जाते हैं। जिलाध्यक्ष, विधायक व अन्य जनप्रतिनिधि स्थानीय होते हैं और प्रभारी दूसरे जिले से होता है। प्रभारी इन सभी के मध्य समन्वय बनाने का काम करता है। उससे निष्पक्ष होकर निर्णय लेने की अपेक्षा की जाती है।
पहले जिलों फिर विस क्षेत्रों में प्रवास करेंगे मंत्री
भाजपा ने सरकार के मंत्रियों के जिलों में होने वाले प्रवास के कार्यक्रम भी तय कर दिए हैं। प्रवास प्रभारी कुलदीप कुमार के मुताबिक, इस माह के दूसरे पखवाड़े से मंत्रियों के प्रवास शुरू हो सकते हैं। प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट मंत्रियों के प्रवास के कार्यक्रम जारी करेंगे। दूसरे चरण में मंत्री विधानसभा क्षेत्रों में प्रवास करेंगे।