उत्तरकाशी सुरंग अपडेट: 15 श्रमिक बाहर, सुरंग में ही हो रही स्वास्थ्य जांच

Uttarkashi Tunnel Rescue Live Update: अबतक 15 श्रमिकों को न‍िकाला गया बाहर, सीएम धामी कर रहे श्रम‍िकों से बातचीत

मुख्य बिंदु
सिलक्यारा सुरंग हादसे में फंसे 41 मजदूरों को निकालने के लिए आखिरी पड़ाव में रेस्क्यू
सुरंग में हुआ ब्रेकथ्रू, पहला श्रमिक आया टनल से बाहर
रस्सी, सीढ़ी और स्ट्रेचर के साथ पहुंची NDRF की टीम
उत्तरकाशी सुरंग दुर्घटना में 17वें दिन बड़ी सफलता मिली है। आखिरकार टनल में फंसे 41 मजदूरों को सही सलामत बाहर निकालने में  मंगलवार को सुरंग में ब्रेकथ्रू हुआ और स्केप टनल के जरिए मजदूरों को बाहर निकालने को स्केप टनल बन गई है…
उत्तरकाशी 28 नवंबर। चारधाम ऑलवेदर परियोजना की सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों की जिंदगी बचाने के लिए बचाव अभियान (Uttarkashi Tunnel Rescue Operation) आज सफल हुआ। उत्तरकाशी टनल हादसे में 17वें दिन बड़ी सफलता मिली है। आखिरकार टनल में फंसे 41 मजदूरों को सही सलामत बाहर निकालने का काम आखिरी पड़ाव पर है। मंगलवार को सुरंग में ब्रेकथ्रू हुआ और स्केप टनल के जरिए मजदूरों को बाहर निकाला जा रहा है।
मजदूरों के परिवार वाले खुश
उत्तरकाशी। उत्तरकाशी में सिल्कयारा सुरंग में फंसे हुए मजदूरों को बाहर निकालने का सिलसिला जारी है। मजदूरों के परिवार वालों के चेहरे पर खुशी की लहर है। सभी ने अपनों के स्वागत की तैयारी कर ली है।

28 Nov 20232:51:05 PM
अबतक 15 श्रमिकों को न‍िकाला गया बाहर, मुख्यमंत्री धामी कर रहे बातचीत
अबतक 15 श्रमिक बाहर न‍िकाले गये है। बताया गया कि बचाव टीम को 57 मीटर पर मिला ब्रेकथ्रू। मुख्य सुरंग के भीतर चिकित्सकों की टीम सुरंग में ही बनाये गये अस्थाई अस्पताल में श्रमिकों का स्वास्थ्य परीक्षण कर रही है क्केंयोंकि सुरंग और बाहर के तापमान में 20 डिग्री का अंतर है। केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह और मुख्यमंत्री पुष्‍कर स‍िंह धामी बाहर निकाले गए श्रमिकों से बातचीत कर रहे हैं।

28 Nov 20232:45:52 PM
सुरंग के अंदर पहुंचे मुख्यमंत्री धामी
मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर स‍िंह धामी स‍िलक्‍यारा सुरंग के अंदर पहुंचे हैं। अब क‍िसी भी क्षण सुरंग में फंसे श्रम‍िकों को एंबुलेंस से रवाना क‍िया जा सकता है।

28 Nov 20232:44:29 PM
मेड‍िकल टीम की फाइनल ब्रीफ‍िंग पूरी
मेड‍िकल टीम की फाइनल ब्रीफिंग पूरी, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे सिलक्यारा।

28 Nov 20232:10:51 PM
Uttarkashi Tunnel Rescue Live Update: अस्पताल है तैयार, मजदूरों का है इंतजार
चिन्यालीसौड़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 41 बेड का अस्पताल तैयार है। मजदूरों को एंबुलेंस से यहां पहुंचाया जाएगा। अस्पताल में डॉक्टरों भी अलर्ट मोड में हैं।

28 Nov 20231:56:40 PM
Uttarkashi Tunnel Rescue Live Update: सुरंग के अंदर ही होगा पहले स्वास्थ्य परीक्षण
पहले श्रमिकों का सुरंग के भीतर ही होगा स्वास्थ्य परीक्षण। दरअसल, सुरंग के भीतर जहां श्रमिक फंसे हुए थे, वहां का तापमान लगभग 30 से 35 डिग्री पर है, जबकि सुरंग के बाहर सिलक्यारा का वर्तमान तापमान 10 डिग्री के आसपास है। चूंकि, श्रमिक 17 दिन तक 30 से 35 डिग्री तापमान में रहे हैं, ऐसे में उन्हें एकदम से बाहर 10 डिग्री तापमान में नहीं लाया जाएगा।

28 Nov 20231:55:44 PM
Uttarkashi Tunnel Rescue Live Update: पहला श्रमिक आया बाहर
सिलक्यारा सुरंग हादसे में आज बड़ी सफलता मिली है। हादसे के 17वें दिन रेस्क्यू ऑपरेशन सफल रहा और मजदूर धीरे-धीरे बाहर आने लगे हैं। सुरंग में ब्रेकथ्रू के साथ ही टनल से पहला श्रमिक बाहर आ गया है।

28 Nov 20231:44:44 PM
Uttarkashi Tunnel Rescue Live Update: सुरंग में हुआ ब्रेकथ्रू
सुरंग में फंसे सबा अहमद के भाई ने कहा कि ब्रेकथ्रू हो गया है श्रमिकों तक एस्केप टनल बन चुकी है। जल्द ही सभी बाहर आ जाएंगे।

28 Nov 20231:43:53 PM
Uttarkashi Tunnel Rescue Live Update: सुरंग के अंदर ही थोड़ी देर रखे जाएंगे श्रमिक
सुरंग से बाहर निकल जाने के बाद श्रमिकों को सुरंग के अंदर ही सुरक्षित स्थान पर कुछ समय के लिए रखा जाएगा

28 Nov 20231:43:08 PM
Uttarkashi Tunnel Rescue Live Update: सुरंग में हुआ ब्रेकथ्रू, अंदर पहुंची एंबुलेंस
उत्तरकाशी टनल हादसे में 17वें दिन बड़ी सफलता मिली है। आखिरकार टनल में फंसे 41 मजदूरों को बचाने के लिए जारी रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो गया है। सुरंग में ब्रेकथ्रू हो गया है और मजदूरों को निकालने के लिए स्केप टनल बनाई जा रही है। सुरंग के अंदर एंबुलेंस, गद्दे और स्ट्रेचर ले जाया गया है।

28 Nov 20231:35:17 PM
Uttarkashi Tunnel Rescue Live Update: वर्टिकल ड्रिलिंग और मैनुअल ड्रलिंग दोनों है जारी: महमूद अहमद
नेशनल हाईवे एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (एनएचआईडीसीएल) के एमडी महमूद अहमद ने कहा कि एसजेवीएनएल द्वारा वर्टिकल ड्रिलिंग की जा रही है। कुल 86 मीटर में से 44 मीटर तक ड्रिलिंग पूरी हो चुकी है…टीएचडीसी ने आज 7वां विस्फोट किया। इसलिए , हमें 1.5 मीटर और फायदा हुआ। काम जारी है, सुरंग के अंदर जो किया जा रहा है वह 55.3 मीटर तक पूरा हो गया है।

28 Nov 20231:14:37 PM
Uttarkashi Tunnel Rescue Live Update: जियो की डेटा और वॉयस सेवाएं कराई गई उपलब्ध
जियो के कर्मचारी वर्टिकल ड्रिलिंग करने वालों की मदद कर रहे हैं। इस वर्टिकल लोकेशन पर 12 घंटे के भीतर जियो की डेटा और वॉयस सेवाएं उपलब्ध कराई गई हैं।

28 Nov 202312:48:35 PM
Uttarkashi Tunnel Rescue Live Update: पुजारी संग अर्नोल्ड डिक्स ने की श्रमिकों के लिए प्रार्थना
अंतर्राष्ट्रीय टनलिंग विशेषज्ञ अर्नोल्ड डिक्स लगातार सिल्कयारा सुरंग के पास ही हैं। वह रेस्क्यू पर नजर बनाए हुए हैं। आज 41 श्रमिकों की सुरक्षित निकासी के लिए एक पुजारी के साथ अर्नोल्ड डिक्स भी प्रार्थना करते नजर आए।

28 Nov 202312:15:50 PM
Uttarkashi Tunnel Rescue Live Update: 55 मीटर टनल तैयार, बस 4 मीटर की दूरी और
सिलक्यारा सुरंग में रेस्क्यू कार्य लगातार जारी है रैट माइनर की टीम एस्केप टनल बनाने के काम में लगातार जुटी हुई है। 55 मीटर टनल बनाई जा चुकी है अब 3 से 4 मीटर ही टनल शेष रह गई है।

28 Nov 202312:06:47 PM
Uttarkashi Tunnel Rescue Live Update: सुरंग के अंदर ही बनाए जा रहे हैं अस्थायी कैंप
स्वास्थ्य विभाग ने सुरंग के अंदर अस्थायी कैंप बनाने की तैयारी की शुरू। यहीं की जाएगी बाहर निकाले जाने वाले श्रमिकों की प्राथमिक स्वास्थ्य जांच। इसके बाद सीधे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड़ अथवा जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी ले जाया जाएगा।
28 Nov 202311:25:28 AM
Uttarkashi Tunnel Rescue Live: परिवार को दिए गए तैयार रहने के निर्देश
उत्तरकाशी टनल दुर्घटना में फंसे हुए 41 मजदूरों के परिजनों को तैयार रहने और मजदूरों के कपड़े और बैग तैयार रखने को कहा गया है। मजदूरों को रेस्क्यू कर बाहर निकालकर चिन्यालीसौड़ अस्पताल ले जाया जाएगा। इसकी भी तैयारियां तेज कर दी गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *