अयोध्या में चार साल में जमीनों की कीमत बढ़ी चार से छह गुणा, निर्माता कंपनी L&Tकी दौलत ढाई गुना
अयोध्या में हर कोई खरीदना चाहता है जमीन, प्रॉपर्टी की कीमत बनी रॉकेट, जानिए क्या चल रहा है रेट?
Property Rate In Ayodhya: अयोध्या में जमीन और संपत्ति की कीमतें चार गुना तक बढ़ गई हैं. प्रॉपर्टी बाजार के जानकारों का कहना है कि यह तेजी अभी थमने वाली नहीं है. बाहरी निवेशकों के साथ-साथ स्थानीय लोग भी प्रॉपर्टी में निवेश कर रहे हैं.
प्रॉपर्टी बाजार के जानकारों का कहना है कि यह तेजी अभी थमने वाली नहीं है.
मुख्य बिंदु
2019 के मुकाबले चार गुना से ज्यादा बढ गए रेट.
तेजी से हो रहा है अयोध्या में मूलभूत सुविधाओं का विकास.
राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा के बाद बढेगी श्रद्धालुओं की भीड़.
नई दिल्ली पांच जनवरी 2024. राम नगरी अयोध्या (Ayodhya) में भगवान राम के स्वागत की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. 22 जनवरी को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा में भारी संख्या में राम भक्त पहुंचेंगे. राम मंदिर के पक्ष में सर्वोच्च न्यायालय का निर्णय आने के बाद से ही अयोध्या सुर्खियों में है. राम मंदिर निर्माण ने अयोध्या के हर क्षेत्र और सेक्टर पर सकारात्मक असर डाला है. इसका असर अयोध्या के रियल एस्टेट बाजार पर भी हुआ है. अयोध्या में जमीन और संपत्ति की कीमतें चार गुना तक बढ़ गई हैं. उत्तर प्रदेश के बड़े शहरों की तुलना में अयोध्या में प्रॉपर्टी की कीमतें तेजी से बढ़ रही हैं.
प्रॉपर्टी बाजार के जानकारों का कहना है कि यह तेजी अभी थमने वाली नहीं है. बाहरी निवेशकों के साथ-साथ स्थानीय खरीदार भी प्रॉपर्टी में निवेश कर रहे हैं. ताज और रेडिसन जैसी बड़ी होटल चेन भी यहां जमीन खरीदने की इच्छुक हैं. इसी तरह कई बड़े रियल एस्टेट कंपनियों की नजर भी अयोध्या पर है.
चार गुना तक बढ़ गई कीमत
मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट में एनारॉक के एक शोध का हवाला देते हुए कहा गया है कि अयोध्या में न केवल राम मंदिर के आसपास बल्कि अयोध्या के बाहरी इलाके में भी जमीन की कीमतों में भारी वृद्धि हुई है.उदाहरण को फैजाबाद रोड क्षेत्र में रेट साल 2019 में ₹400-700 प्रति वर्ग फुट था.जो अक्टूबर 2023 तक बढ़कर ₹1,500-3,000 प्रति वर्ग फुट तक पहुंच गया.इसी तरह,अयोध्या शहर में जमीन की औसत कीमतें 2019 में ₹1,000-2,000 प्रति वर्ग फुट से बढ़कर वर्तमान में ₹4,000-6,000 प्रति वर्ग फुट हो गई हैं.
बड़े डेवलपर्स और होटल चेन की पड़ी नजर
प्रॉपर्टी की कीमतों में ये उछाल अयोध्या के रियल एस्टेट मॉर्केट में खरीदारों और निवेशकों की लगातार बढ़ती रुचि और विश्वास को दर्शाता है. अयोध्या के धार्मिक महत्व को देखते हुए हुए निवेशक अब शहर को रियल एस्टेट के इनवेस्टमेंट के लिए सबसे फायदेमंद जगह मान रहे हैं. बड़े डेवलपर्स और होटल चेन यहां जगह खोज रही हैं।
अभिनंदन लोढ़ा हाउस ने जनवरी में अयोध्या में 25 एकड़, रेजिडेंशियल, प्लॉटेड डेवलपमेंट प्रोजेक्ट शुरू करने की योजना बनाई है. ताज और रेडिसन जैसी बड़ी होटल चेन भी यहां प्रॉपर्टी खरीदने की योजना बना रही हैं. शहर के इंफ्रस्ट्रक्चर में सुधार और सरकार द्वारा अयोध्या को विश्व में एक प्रमुख धार्मिक स्थल बनाने के लिए उठाए जा रहे कदमों ने भी सभी का ध्यान अयोध्या की ओर खींचा है. 500 सालों के लंबे इंतजार के बाद अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा एक बार फिर से होने जा रही है. इस दिन पीएम नरेंद्र मोदी के साथ कई गणमान्य लोग इस कार्यक्रम में भाग लेंगे. वहीं, राम मंदिर का निर्माण देश की सबसे बड़ी कंस्ट्रक्शन कंपनी L&T कर रही है.
सड़क निर्माता कंपनी ने ही बनाया है राम मंदिर,जिसने लगाया इसमें पैसा उस पर बरस रही लक्ष्मी, भूमि पूजन से अब तक 2.5 गुना किया पैसा
Ram Mandir Construction Company: 500 सालों के लंबे इंतजार के बाद अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा एक बार फिर से होने जा रही है. इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कई गणमान्य लोग इस कार्यक्रम में भाग लेंगे. वहीं, राम मंदिर का निर्माण का प्रोजेक्ट देश की सबसे बड़ी कंस्ट्रक्शन कंपनी L&T को मिला .
राम की नगरी अयोध्या पर इस समय देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया की निगाह है. राम मंदिर सहित पूरे शहर को सजाया और संवारा जा रहा है. मर्यादा पुरुषोत्तम राम की जन्मभूमि अयोध्या में निर्माणाधीन मंदिर में श्रीराम जी के मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 22 जनवरी को होना है. इसे लेकर जोरों से तैयारी चल रही है. वहीं देश भर में उत्सव का माहौल है. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि राम मंदिर बनाने में अर्थव्यवस्था पर कैसे फर्क पड़ा है। निर्माता कंपनी कौन है,उसका भाग्य कैसे बदला? आखिर तभी इस सवाल का जवाब मिलेगा ना कि क्या मंदिर किसी किसी को रोटी देते हैं? जवाब है, मंदिर सबको रोटी देते हैं।
अयोध्या में बन रहे राम मंदिर का निर्माण देश की सबसे बड़ी कंस्ट्रक्शन कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (Larsen and Toubro) कर रही है. भूमि पूजन से लेकर अब तक कंपनी के शेयरों ने करीब 250 प्रतिशत रिटर्न दिया है. 22 जनवरी को इसका पहला फेज कंपनी पूरा कर लेगी. कंपनी 1500 नए कर्मचारी भी नियुक्त करेगी.
बड़े-बड़े इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट्स को पूरा कर चुकी है कंपनी
कंपनी ने कहा है कि मंदिर का फाउंडेशन बहुत मजबूत है जो भूकंप को झेल सकती है. इसके अलावा कंपनी कई बड़े-बड़े इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट्स को पूरा कर चुकी है. दिल्ली के लोट्स टैंपल, अहमदाबाद के पास स्टैच्यू ऑफ यूनिटी जैसे प्रोजेक्ट को लार्सन एंड टुब्रो ने पूरा किया है. बता दें कि लार्सन एंड टुब्रो करीब 4 लाख करोड़ के ऑर्डर बुक के साथ देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग कंपनी है.
निवेशकों को बंपर रिटर्न
लार्सन एंड टुब्रो के शेयर ने अभी तक निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है. ब्रोकरेज इस शेयर पर बुलिश हैं. ब्रोकरेज कंपनियों का मानना है कि आने वाले समय में भी इस कंपनी का शेयर निवेशकों की कमाई कराएगा. ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है.
Tags: Ayodhya real estate booming ,ram mandir, Ram Mandir, Ram Temple, l&T, Share market