कोरोना कर्फ्यू: गुजरात, मध्य प्रदेश में कर्फ्यू का दूसरा दिन
कोरोना: गुजरात-मध्य प्रदेश में कर्फ्यू समेत कई पाबंदियां, हरियाणा में फिर स्कूल बंद
देश की राजधानी दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने कोविड-19 नियमों में सख्ती कर दी है तो वहीं, कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के फिर रफ्तार पकड़ने पर अन्य राज्य भी कड़े फैसले ले रहे हैं. मध्य प्रदेश में भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, रतलाम और विदिशा में आज यानी 21 नवंबर की रात से नाइट कर्फ्यू लागू किया जा रहा है
गुजरात और मध्य प्रदेश के शहरों में आज से नाइट कर्फ्यू
कोरोना संक्रमण की वजह से राजस्थान में धारा-144 लागू
हरियाणा में 30 नवंबर तक स्कूलों को बंद करने का आदेश
नई दिल्ली 21 नवंबर। देश के कई राज्यों में कोरोना का संकट एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगा है. मध्य प्रदेश और गुजरात में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) की रफ्तार को देखते हुए राज्य के कई शहरों में कर्फ्यू लगा दिया गया है. वहीं, हरियाणा में कोरोना संक्रमण की वजह से स्कूलों को 30 नवंबर तक फिर से बंद रखने का ऐलान किया गया है.
देश की राजधानी दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने कोविड-19 नियमों में सख्ती कर दी है तो वहीं, कोरोना संक्रमण के फिर रफ्तार पकड़ने पर अन्य राज्य भी कड़े फैसले ले रहे हैं. मध्य प्रदेश में भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, रतलाम और विदिशा में आज यानी 21 नवंबर की रात से नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) लागू किया जा रहा है.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने साफ कर दिया कि राज्य में अब दोबारा से लॉकडाउन (Lockdown) नहीं लगेगा. लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से राज्य सरकार ने 5 शहरों में नाइट कर्फ्यू और पाबंदियां लागू करने का फैसला किया है. इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, रतलाम और विदिशा में शनिवार यानी 21 नवंबर से हर दिन रात 10 से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा.
इन शहरों में रात के कर्फ्यू के दौरान मालवाहक वाहनों का आवागमन जारी रहेगा. इसके अलावा फैक्ट्री में काम करने वाले श्रमिक भी आ-जा सकेंगे. इन पर किसी प्रकार की रोक नहीं रहेगी. साथ ही राज्य में 8वीं तक के स्कूल 31 दिसंबर तक बंद रखने का फैसला किया गया है.
वहीं, गुजरात के सूरत, वडोदरा और राजकोट में भी आज से नाइट कर्फ्यू लागू हो रहा है. जबकि अहमदाबाद में कल रात 9 बजे से सोमवार सुबह तक का कर्फ्यू लागू है. अहमदाबाद के साथ सूरत, वडोदरा और राजकोट में सुबह 6 बजे तक दूध और दवाई को छोड़कर सभी दुकानें बंद रहेंगी. इसके अलावा राजस्थान के सभी जिलों में आज से धारा 144 लागू करने के निर्देश दिए गए हैं. जबकि हरियाणा में 30 नवंबर तक सभी स्कूल फिर से बंद कर दिए गए हैं.
हरियाणा में स्कूल खुलने के दो हफ्ते बाद ही कोरोना के मामले इतनी तेजी से बढ़े कि सरकार को ये फैसला वापस लेना पड़ा. जानकारी के मुताबिक सिर्फ 2 हफ्ते में 335 छात्र और 38 टीचर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. अब हरियाणा सरकार ने 30 नवंबर तक स्कूलों को फिर से बंद कर दिया है.
बता दें कि हरियाणा में भी कोविड-19 के मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है. एक दिन में शुक्रवार को राज्य में 3,104 नए मरीज सामने आए हैं, जबकि संक्रमण से 25 लोगों की मौत हुई है. राज्य में फिलहाल रिकवरी दर 89.50 प्रतिशत है.
अहमदाबाद में 57 घंटे का कर्फ्यू:कल रात से ही पूरे शहर में सन्नाटा;सड़कों पर आवाजाही थमी,मंदिरों में ताले
कर्फ्यू की गाइडलाइन के अनुसार, शहर में भारी वाहनों, बस-ट्रक की एंट्री पर बैन है
बाहर से आने वाले यात्रियों को बाइपास पर रोका जा रहा है, घर तक छोड़ने के लिए बसें चलाई गई हैं
कोरोना की दूसरी लहर ने गुजरात को फिर से अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है। खासतौर पर अहमदाबाद की हालत ज्यादा खराब है। इसी के चलते यहां शुक्रवार रात 9 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया है। कर्फ्यू के पहले दिन पूरे शहर में सन्नाटा पसरा हुआ है। मंदिरों में भी ताले लग गए हैं। सड़कों पर नाममात्र की ही आवाजाही है।
संवेदनशील इलाकों में पेट्रोलिंग
वहीं, संवेदनशील इलाकों में पुलिस की पेट्रोलिंग जारी है। कर्फ्यू के नियमों के उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्ती बरतने के आदेश हैं। शहर के एसजी हाईवे,आश्रम रोड, लाल दरवाजा, कालूपुर, बापूनगर,नरोडा,सरखेज,रिंग रोड, नेशनल हाईवे से कनेक्टेड रोड, शाहपुर, असारवा, साबरमती, चांदखेड़ा इलाकों में जबर्दस्त पुलिस बंदोबस्त लगा दिया गया, जिससे बिना चेकिंग के शहर में कोई भी एंट्री न कर पाए।
दूसरे शहर से आने वालों पर रोक नहीं
कर्फ्यू की गाइडलाइन के अनुसार,शहर में भारी वाहनों,बस-ट्रक की एंट्री पर बैन है। बाहर से आने वाली बसों को बाई पास पर ही रोका जा रहा है। यात्रियों को उनके घर तक पहुंचाने के लिए बसों की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा दूसरे शहरों से आने वाले लोगों के निजी वाहनों पर रोक नहीं है। हालांकि,इन्हें गाइडलाइन के नियमों का पालन करना होगा।
कर्फ्यू में इन्हें राहत
कल शाम को ही गृह विभाग ने नोटिफिकेशन जारी कर कर्फ्यू के दौरान मिलने वालू छूट का उल्लेख कर दिया था। जीवन की जरूरी चीजें जैसे कि दूध,मेडिकल,म्युनिसिपल सर्विस, पेट्रोल और गैस स्टेशन,फार्मा कंपनियां,इलेक्ट्रिक और पानी सप्लाई करने वाले,डॉक्टर्स व मीडिया पर कर्फ्यू का पाबंदियां लागू नहीं होंगी। हालांकि,इन्हें पहचान पत्र दिखाना अनिवार्य होगा।
रेलवे व विमान यात्रियों पर भी रोक नहीं
रेलवे व अहमदाबाद से यात्रा करने वाले मुसाफिरों को भी कर्फ्यू से चिंता करने की जरूरत नहीं है। टिकट होने पर वे यात्रा कर सकते हैं। रेलवे स्टेशन पर मुसाफिरों के लिए एसटी बसों की व्यवस्था की गई है।