यूट्यूबर राशिद सिद्दीकी पर आकर्षण ने ठोका 500 करोड़ का मानहानि मुकदमा

मंद‍िििििििििििििििििििििििििििििििििििििििििििि
अक्षय कुमार ने ठोका 500 करोड़ की मानहानि का केस, यूट्यूबर ने लगाया था रिया चक्रवर्ती को भगाने का आरोप
Archana Kumari Singh | अक्षय कुमार ने एक यूट्यूबर के खिलाफ 500 करोड़ रुपये मानहानि का केस दर्ज करवाया है।

अक्षय कुमार ने झूठी अफवाह फैलाने की वजह से 500 करोड़ रुपए का मानहानि का केस दर्ज किया है। उन्होंने एक यूट्यूबर के खिलाफ यह केस दर्ज करवाया है, जिसने सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर फर्जी वीडियो चलाने के साथ-साथ अक्षय पर रिया चक्रवर्ती को इंडिया से कनाडा भगाने की झूठी खबर फैलाई।
इस यूट्यूबर का नाम राशिद सिद्दीकी बताया गया है, जिन्होंने सुशांत सिंह राजपूत के केस में अक्षय का नाम घसीटा है। इससे पहले सिद्दीकी को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उनके बेटे आदित्य ठाकरे का नाम घसीटने की वजह से अरेस्ट भी किया गया था।
यह यूट्यूबर लोगों को कई सिलेब्रिटिज़ के खिलाफ डिजिटल मीडिया पर गलत खबरें दिखाकर गुमराह किया करता। उन्होंने अपने वीडियो में कई जगह अक्षय के नाम का जिक्र किया है। सिद्दीकी ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया था कि अक्षय सुशांत से खुश नहीं थे कि उन्हें ‘एम.ए. धोनी’ जैसी बड़ी फिल्म मिली। अपनी रिपोर्ट में यह भी आरोप लगाया था कि अक्षय कुमार ने आदित्य ठाकरे और मुंबई पुलिस से सीक्रेट मीटिंग रखी थी।
सिद्दीकी ने अक्षय कुमार का नाम सुशांत की गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती के साथ भी जोड़ा और आरोप लगाया कि उन्होंने ऐक्ट्रेस की कनाडा भागने में मदद की है।
माना जा रहा है कि सिद्दीकी ने बीते 4 महीनों में ऐसी खबरों के जरिए करीब 15 लाख रुपये की कमाई की है। इस दौरान उनके सब्सक्राइबर्स की संख्या 2 लाख से बढ़कर 3 लाख से अधिक बताई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *