78वां बलिदान दिवस: भारतीयों के भोजन के अधिकार को प्राण दिये किशोर शशिभूषण मणा ने
……………….. चरित्र-निर्माण, समाज-सुधार तथा राष्ट्रवादी जन-चेतना के लिए समर्पित *मातृभूमि सेवा संस्था* (राष्ट्रीय स्तर पर पंजीकृत) आज देश के ज्ञात व अज्ञात राष्ट्रभक्तों को उनके अवतरण, स्वर्गारोहण व बलिदान दिवस पर कोटि कोटि नमन करती है।🙏🙏🌹🌹🌹🌹 ………………………………………………………………………………………………………………………..
*जन्म:-* 00.00.0000 *बलिदान:-* 08.09.1942
🌹🙏 *शशिभूषण मणा जी*🙏🌹
पानी है मंजिले तो राहों को होना ही होगा,
कुछ पाने के लिए जिंदगी में कुछ तो खोना ही होगा,
बिना संघर्ष कैसे मिलती है कामयाबी यहाँ,
तब तलक जिन्दगी का बोझ तो ढोना ही होगा।
*राष्ट्रभक्त साथियों, थोड़ी देर के लिए आप कल्पना कीजिए कि आप जिस वस्तु को कड़ी मेहनत से उगाते हो, और वो आपके और आपके परिवार के सदस्यों के जिंदा रहने के लिए अत्यंत जरूरी हो, उस समय आप पर शासन करने वाले, आपसे उपज लेकर कहीं और भेज दें, जबकि फसल की पैदावार किसी प्राकृतिक कारण से अपनी जरूरत से भी कम हुई हो, तो आप पर क्या बीतेगी ?*
📝राष्ट्रभक्त साथियों, मैं बात कर रहा हूँ ,क्रांतिकारी गतिविधियों व घटनाओं की राजधानी मिदनापुर की। मित्रों, वर्तमान पश्चिम बंगाल के मिदनापुर जिले के तामलुक में जन्मे शशिभूषण मणा की जो न्याय व अधिकार की लड़ाई में बलिदान हुए। साथियों, महान स्वतंत्रता सेनानी सतीश चन्द्र सामंता व सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’ की जन्मभूमि महिषादल के अंतर्गत दानिपुर, पूर्वी मिदनापुर, (पश्चिमी. बंगाल.) के थाने पर 08.09.1942 को लगभग 2,500 नागरिक एक आक्रोश के साथ एकत्र हुए। इस क्षेत्र के किसान व आम नागरिक इस बात से आक्रोशित थे कि इस क्षेत्र में धान की उपज कम होने के बावजूद चावल के मिल-मालिक साम्राज्यवादी शक्तियों को चावल निर्यात कर रहे थे। साथियों यह दौर था सन् 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन का। इस अन्यायपूर्ण फैसले के विरोध में आंदोलन के लिए जनता उठ खड़ी हुई। जनता ने चावल दूसरे देशों, खासकर ब्रिटेन भेजने से रोकने का फैसला किया। हजारों आक्रोशित जनता की भीड़ को देख पुलिस ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसमें शशिभूषण मणा सहित कुल 03 नागरिक बलिदान हुए। दुर्भाग्य देखिए साथियों, अन्न उपजाने वाले को अन्न मांगना पड़ा भारी। *मात्र 18 वर्ष की आयु में अन्याय से संघर्ष करते बलिदान हुए राष्ट्रभक्त शशिभूषण मणा के आज 78वें बलिदान दिवस पर कृतज्ञ राष्ट्र नतमस्तक हैं।* 🙏🙏🌹🌹🌹
✍️ राकेश कुमार
*🇮🇳 मातृभूमि सेवा संस्था 9891960477 🇮🇳*