अयोध्या की धन्नीपुर मस्जिद में हराम के पैसे से परहेज़

अब बाबरी नहीं! इस नाम पर होगी अयोध्या में तैयार होने वाली मस्जिद

धन्नीपुर में मस्जिद निर्माण के लिए 5 एकड़ जमीन दी गई है। वहीं, एक अहम बात और सामने आई है कि अब मस्जिद का नाम बाबरी नहीं होगा। मस्जिद निर्माण के लिए बनाए गए ट्रस्ट की ओर से यह जानकारी दी गई है।

हाइलाइट्स:
अयोध्या में 5 अगस्त को राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया था, पीएम मोदी ने की थी पूजा
मंदिर निर्माण के साथ अब मस्जिद निर्माण की भी तैयारियों में तेजी, बाबरी नहीं होगा मस्जिद का नाम
मस्जिद निर्माण के लिए बनाए गए ट्रस्ट की ओर से कहा गया, बाबरी नहीं बल्कि स्थान के नाम पर होगी मस्जिद
वक़्त नहीं है? हाइलाइट्स पढ़ने के लिए डाउनलोड ऐप

अयोध्या में बनने वाले भव्य राम मंदिर का भूमि पूजन 5 अगस्त को किया जा चुका है। मंदिर का निर्माण कार्य शरू होने के साथ ही अब मस्जिद को लेकर भी तैयारियां तेज हो गई हैं। यही नहीं, 5 एकड़ जमीन पर बनने वाली मस्जिद का नाम भी लगभग तय कर लिया गया है। अयोध्या शहर के बाहर 5 एकड़ जमीन पर बनने वाली मस्जिद का नाम बाबर के नाम पर नहीं होगा, बल्कि मस्जिद को उसी नाम से जाना जाएगा, जिस जगह पर यह बनने जा रही है।
मस्जिद निर्माण के लिए बनाए गए ट्रस्ट की ओर से कहा गया है कि वह इस बार किसी भी विवाद में नहीं फंसना चाहते हैं। इसके चलते अब किसी भी शासक के नाम पर मस्जिद का नाम नहीं होगा।
यह होगा मस्जिद का नाम
सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड की ओर से गठित इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन के सचिव अतहर हुसैन का कहना है, ‘मस्जिद के लिए 5 एकड़ जमीन अयोध्या के रौनाही कस्बे के धन्नीपुर में दी गई है। ऐसे में अब धन्नीपुर में ही मस्जिद का निर्माण होगा तो मस्जिद का नाम भी धन्नीपुर गांव के नाम पर ही होगा।’ उन्होंने बताया है कि पहले मस्जिद के नामों में अमन मस्जिद और सूफी मस्जिद पर भी विचार किया गया था लेकिन अब इस मस्जिद का नाम धन्नीपुर ही होगा।
3 महीने में शुरू होगा निर्माण
मस्जिद के निर्माण को लेकर यह जानकारी भी सामने आई है कि जल्द ही निर्माण कार्य शुरू करने के लिए 2 बैंक खाते भी खोले जाएंगे। इसके जरिए मस्जिद निर्माण के लिए चंदे की राशि जुटाई जाएगी। इनमें से एक खाता मस्जिद निर्माण के लिए होगा जबकि दूसरे खाते में आए पैसे से मस्जिद के आसपास बनने वाले अस्पताल, सामुदायिक रसोईघर और शैक्षणिक केंद्र बनाया जायेगा।
बाबरी नहीं धन्नीपुर मस्जिद हो सकता है नाम, 3 महीने में शुरू होगा निर्माण, हर धर्म के लोग दे सकेंगे आर्थिक मदद
इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन (Indo Islamic Cultural Foundation) के सचिव अतहर हुसैन के अनुसार अयोध्या के रौनाही में बनने वाली मस्जिद का नाम धन्नीपुर मस्जिद हो सकता है. फिलहाल जमीन पर मेड़बंदी शुरू हो गई है, 3 महीने में यहां निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा.
अयोध्या के रौनाही में मस्जिद के लिए दी गई 5 एकड़ जमीन उत्तर प्रदेश के अयोध्या (Ayodhya) में एक तरफ राम मंदिर (Ram Mandir) का भूमि पूजन होने के बाद वहां मंदिर निर्माण का काम तेजी से शुरू हो रहा है. वहीं रौनाही कस्बे के धन्नीपुर में मिली 5 एकड़ जमीन पर भी मस्जिद निर्माण (Mosque Construction) की प्रक्रिया तेज हो गई है. मामले में सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड (Sunni Central Waqf Board) द़्वारा गठित इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन (Indo Islamic Cultural Foundation) के सचिव अतहर हुसैन (Athar Hussain) ने बताया कि ज़मीन पर मेड़बंदी का काम शुरू कर दिया गया है.
अतहर हुसैन ने बताया कि अगले 3 महीनों में निर्माण के काम शुरू हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि इसका नाम धन्नीपुर मस्जिद होने की संभावना सबसे ज्यादा है क्योंकि मस्जिद का नाम अब किसी शासक या बाबर के नाम पर नहीं रखा जाएगा. और मस्जिद का नाम उस जगह के नाम पर रखे जाने की संभावना सबसे ज्यादा है. चूंकि मस्जिद अयोध्या के धन्नीपुर में बन रही है, लिहाजा इसका नाम धन्नीपुर मस्जिद हो सकता है.

मस्जिद के निर्माण में हर धर्म के लोग आर्थिक मदद दे सकेंगे.जो इस्लाम में वर्जित बैंक बलराज, शराब की कमाई से न हो। जूना अखाड़े से चांदी की ईंट की घोषणा पर उन्होंने कहा कि हमने भी अखबारु बयान पढ़ा है।इस बारे में कोई पत्रादि नहीं मिला। ऐसा हुआ तो सर्वांगीण हैं। आर्थिक मदद के लिए खोले गए 2 अकाउंट में पैसों की लेनदेन होगी और पूरा ब्यौरा ऑनलाइन होगा.
मस्जिद और रिसर्च सेंटर के लिए चंदा

जानकारी के अनुसार कुछ ही दिनों में 2 बैंक खाते खोले जाएंगे, जिसमें चंदे की रकम दान की जा सकेगी. सुन्नी वक्फ बोर्ड द्वारा गठित इंडो-इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन ये दो खाते खोलने वाला है. इनमें से एक बैंक खाता सिर्फ मस्जिद के निर्माण के लिए धन जुटाने के लिए होगा, जबकि दूसरे बैंक खाते में मस्जिद परिसर में बनने वाले अस्पताल और रिसर्च सेण्टर के लिए धन जमा किया जाएगा.
लखनऊ में बनेगा ट्रस्ट का ऑफिस
ट्रस्ट के प्रवक्ता अतहर हुसैन ने बताया कि लखनऊ में ट्रस्ट का नया आफिस भी जल्द खोला जाएगा और 25 अगस्त तक खाता खोलने की प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि धन का सारा ब्यौरा ऑनलाइन रखने के लिए एक पोर्टल भी बनवाया जाएगा. इस काम के लिए कंपनी भी तय की जा चुकी है. इस पोर्टल के लिए iicfindia.com के नाम से डोमेन भी आवंटित करवा लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *