बदले के वीडियो?न,न,सलमान में दम नहीं विश्नोई को धमकाने का

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के बाद सलमान ने लॉरेंस बिश्नोई को दी खुली धमकी? वायरल हो रहे 2 Videos की पूरी कहानी

बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद सोशल मीडिया पर सलमान खान के दो ऐसे वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसके बारे में कहा जा रहा है कि इन दोनों वीडियो के जरिए सलमान ने लॉरेंस को धमकी दी है.
सलमान खान के दो वीडियो इन दिनों वायरल हो रहे है
मुंबई, 18 अक्टूबर 2024,क्या सलमान खान ने लॉरेंस बिश्नोई को बाबा सिद्दीकी की मौत का बदला लेने की चुनौती दी है. क्या सलमान खान ने लॉरेंस बिश्नोई के परिवार को भी जान से मारने की धमकी दी है. क्या सलमान खान ने लॉरेंस बिश्नोई का नाम लेकर जल्दी उसका हिसाब करने की बात कही है. ये सवाल इसलिए उठ रहे हैं क्योंकि बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद सोशल मीडिया पर सलमान खान के दो ऐसे वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसके बारे में कहा जा रहा है कि इन दोनों वीडियो के जरिए सलमान ने लॉरेंस को धमकी दी है.

क्या सलमान किसी को चेता रहे हैं?
दरअसल, सोशल मीडिया पर सुपरस्टार सलमान खान का एक वीडियो वायरल हुआ है. उस वीडियो में सलमान खान ये कह रहे हैं ‘मान लिया बड़े ताकतवर हो आप. बड़े बहादुर हो आप. इतने बहादुर, इतने ताकतवर हो आप कि अपने परिवार वालों को कांधा दोगे?उनकी अर्थी उठाओगे? इतना जिगर है आपमें. क्यों आप यमराज और मलकुल मौत बनना चाहते हो?और क्यों अपने परिवार के लोगों को इन्ना लिल्लाहे और राम नाम सत्य है पढ़ना चाहते हो?’

क्या सलमान लॉरेंस के बारे में बोले?
इस वीडियो के सामने आने के बाद ये कहा जा रहा है कि सलमान ये सब कुछ लॉरेंस बिश्नोई के लिए कह रहे हैं. अब इस वीडियो का पूरा सच आपको बताएं, उससे पहले सोशल मीडिया पर वायरल सलमान के दूसरे वीडियो की बात भी जान लीजिए. सोशल मीडिया पर वायरल सलमान के दूसरे वीडियो में वो बकायदा लॉरेंस बिश्नोई का नाम भी ले रहे हैं. साथ ही ऐसा लग रहा है जैसे वो बाबा सिद्दीकी और उनके बेटे जीशान का उल्लेख कर रहे हैं।

वीडियो में धमकी?
वो कहते हैं ‘लॉरेंस बिश्नोई तूने एक बेटे को अपना बाप से जुदा कर एक बहुत बड़ा गलती कर दिया. बिश्नोई बेटा इसका हिसाब बहुत ही जल्द होगा. कसम खुदा की तुझे अगर कुत्ता नहीं बना दिया ना तो मेरा नाम सलमान नहीं.’

सलमान ने कभी नहीं लिया लॉरेंस का नाम
तो सोशल मीडिया पर वायरल दोनों वीडियो का विवरण आपने जान लिया. अब आइए इन दोनों ही वीडियो की हकीकत आपको बताते हैं. असल में सलमान खान ने कभी भी किसी भी प्लेटफॉर्म पर लॉरेंस बिश्नोई का नाम अपनी जुबान से लिया ही नहीं है. ना ही कभी उसे धमकाया. सबसे पहले इस पहले वीडियो का सच जान लीजिए.

ये है वायरल वीडियो की हकीकत

हमारी फैक्ट चेक टीम ने जब इस वीडियो की पड़ताल की तो पता चला कि असल में ये वीडियो चार साल पुराना है. यानी 16 अप्रैल 2020 का. यूट्यूब चैनल पर इस वीडियो का ऑरिजनल वर्जन अब भी मौजूद है. वीडियो के टाइटल में लिखा है कि सलमान खान ने उन लोगों को कड़ा संदेश दिया है जो लॉकडाउन को गंभीरता से नहीं ले रहे. असल में ये वीडियो कोरोना के वक्त का लॉकडाउन का है जब  डॉक्टरों और नर्सों पर हमले की खबरे भी आई थी. तभी सलमान ने लोगों से अपील का ये वीडियो जारी किया था.

सलमान ने लोगों से की थी ये अपील
करीब 10 मिनट के इस वीडियो में सलमान ने लोगों से लॉकडाउन का पालन करने को कहा था. 4 साल पुराने उसी वीडियो को उठाकर उसका एक छोटा सा अंश निकाल कर वायरल किया जा रहा है.

जान बूझकर वायरल किया गया वीडियो का छोटा सा हिस्सा
तो असल में असली वीडियो का एक छोटा सा हिस्सा काटकर उसे इस तरह वायरल किया जा रहा है, मानो सचमुच सलमान खान लॉरेंस बिश्नोई को धमका रहा हैं. इसलिए सोशल मीडिया पर वायरल ऐसे किसी भी वीडियो पर आंख बंद कर भरोसा ना करे. वीडियो की सच्चाई सामने लाने को हमारी फैक्ट चेक टीम ये सच सामने लाई.

सलमान खान का डीपफेक वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल सलमान खान के इस दूसरे वीडियो में तो बकायदा सलमान के मुंह से लॉरेंस बिश्नोई का नाम भी सुनाया जा रहा है. अब उस वीडियो का सच भी जान लीजिए. यह भी 2021 में  सलमान की अपने भाई अरबाज से बातचीत है। दरअसल, वीडियो को गौर से देखने पर पता चलता है कि सलमान की लिप्सिंग आउट है. अगर ध्यान से देखे-सुनें तो साफ पता चलता है कि ये पूरी की पूरी लाइनें एडिटेड है. यें लाइनें बकायदा डब की गई हैं. यानि ये वीडियो भी फर्जी या यूं कहे कि डीपफेक है. इसलिए सोशल मीडिया पर वायरल ऐसे वीडियो पर कतई भरोसा ना करें.

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की पिछले सप्ताह 12 अक्टूबर को मुंबई में उनके बेटे के कार्यालय के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई। लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने उनकी हत्या की जिम्मेदारी ली और हत्या का कारण बाबा सिद्दीकी और सलमान खान की दोस्ती बताई गई। इस बीच सोशल मीडिया पर सलमान खान का लॉरेंस बिश्नोई को खुलेआम धमकी देते वीडियो वायरल हुआ। एक पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि सलमान ने बिश्नोई को खुलेआम धमकी दी है।

क्या है वायरल पोस्ट
फेसबुक यूजर Saiyad Kadir (आर्काइव लिंक) ने 17 अक्टूबर को वीडियो शेयर किया। वीडियो पर लिखा है, “अगर लॉरेंस बिश्नोई को कुत्ते ना बना दिया तो मेरा नाम सलमान खान नहीं” वीडियो को पोस्ट करते हुए यूजर ने लिखा ” Salman khan ने विश्नोई को दिया खुला चैलेन्ज…”

वीडियो में सलमान खान को बोलते सुना जा सकता है “लॉरेंस बिश्नोई तूने एक बेटे को अपने बाप से जुदा कर एक बहुत बड़ी गलती कर दी। बिश्नोई बेटा इसका हिसाब बहुत ही जल्द होगा। कसम खुदा की, अगर तुझे कुत्ता नहीं बना दिया तो मेरा नाम सलमान खान नहीं।

पड़ताल
वायरल दावे की जांच को हमने वीडियो को ठीक से देखा। वीडियो और ऑडियो में लिपसिंक नहीं है। साथ ही ऑडियो में लिंग उच्चारण गलत और आर्टिफिशियल है । हमें इस वीडियो के ऑडियो के एडिटेड होने का शक हुआ।

हमने पुष्टि को इस वीडियो को अपने पार्टनर DAU (MCA की एक पहल) से शेयर किया। DAU टीम ने AI वॉइस डिटेक्शन टूल का उपयोग करके ऑडियो जांचा, जिससे ऑडियो के एआई जनरेटेड होने के संकेत मिला।

हमने एआई एक्सपर्ट अंश मेहरा से भी बात की। उन्होंने बताया कि वीडियो और ऑडियो में कोई मैच नहीं है। लिपसिंक छिपाने को होठ ब्लर तक नहीं किये गये हैं। इस तरह के ऑडियो एक प्रांप्ट से AI टूल्स की मदद से बनाये जा सकते हैं।

अब हमें ढूंढना था कि असली वीडियो कहाँ का है। हमने इस वीडियो के की-फ्रेम्स को गूगल लेंस पर सर्च किया। हमें यह पूरा वीडियो 21 जुलाई, 2021 को YouTube चैनल Qu Play पर पब्लिश मिला, जिसका शीर्षक था. “क्विक हील पिंच बाय अरबाज खान।” हमने 23 मिनट के इस पूरे वीडियो को ध्यान से देखा। वीडियो में कहीं भी लॉरेंस बिश्नोई का जिक्र नहीं था।

लॉरेंस बिश्नोई और सलमान खान मामले को लेकर कई फर्जी दावे वायरल हो रहे हैं। हमने इस दौरान ऐसे कई फर्जी पोस्ट्स  जांची है, जिन्हें यहां पढ़ा जा सकता है।

वीडियो शेयर करने वाले फेसबुक यूजर Saiyad Kadir की प्रोफाइल हमने स्कैन की। यूजर के लगभग 5000 फॉलोअर्स हैं

निष्कर्ष: जांच में पता चला कि सलमान खान का यह वीडियो एडिटेड है। असली वीडियो का ऑडियो बदला गया है। असली वीडियो 2021 का है, जब सलमान खान ने अपने भाई अरबाज खान से इंटरव्यू किया था। इस पूरी बातचीत में लॉरेंस बिश्नोई का कोई जिक्र नहीं था।

Claim Review : सलमान ने बिश्नोई को खुलेआम धमकी दी है। 
Fact Check By
Pallavi Mishra
pallavimishraa_

Re-Checked by
Ashish Maharishi
ashishmaharishi

 

TOPICS:
क्राइम
बाबा सिद्दीकी
मुंबई
सलमान खान
गैंगस्टर लारेंस विश्नोई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *