तो कांग्रेस विधायक भी रहेंगे उत्तराखंड सरकार की उपलब्धियों के प्रचार में?

देहरादून 05 मार्च। उत्तराखंड सरकार के एक फैसले ने अजीब उलझन के हालात पैदा कर दिए हैं। यह तो तय था कि सालभर बाद विधानसभा के सामान्य चुनाव में जाने को तैयार भारतीय जनता पार्टी के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के मुख्यमंत्रित्व वाली सरकार अपने चार साल पूरे होने पर अपनी उपलब्धियों का प्रचार सिर्फ मीडिया और होर्डिंग की बजाय सीधे जनता में जाकर करेगी। लेकिन जब उसका तरीका सामने आया तो हर कोई हैरान रह गया। मुख्यमंत्री कार्यालय में अपर सचिव डाक्टर मेहरबान सिंह बिष्ट के हस्ताक्षरों से जारी कार्यालय ज्ञाप के अनुसार 18 मार्च को सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने पर हर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित होने वाले ‘विकास के चार वर्ष: बातें कम,काम ज्यादा’ कार्यक्रम की अध्यक्षता संबंधित क्षेत्र के विधायक करेंगे और आयोजन समिति के उपाध्यक्ष जिला पंचायत अध्यक्ष,मेयर तथा दायित्वधारी होंगे। संबंधित क्षेत्र के सांसद इस आयोजन में मुख्य अतिथि/ मुख्य वक्ता होंगे। Post Views: 450