पर्सनल स्टाफ रातभर वज़न घटाता रहा विनेश का,कल था 52 किलो
‘वजन क्यों बढ़ा, विनेश के पर्सनल न्यूट्रिशनिस्ट ही दे पाएंगे जवाब’, कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष का आया बयान
विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित होने पर WFI चीफ संजय सिंह ने कहा कि इतनी बढ़िया कुश्ती लड़कर विनेश फाइनल में पहुंचीं, लेकिन यह हमारे देश का दुर्भाग्य है कि वह 100 ग्राम वजन ज्यादा होने के कारण अयोग्य घोषित हो गईं. WFI इसका लीगल पक्ष देख रहा है.
नई दिल्ली,07 अगस्त 2024,भारत की महिला रेसलर विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक से अयोग्य घोषित हो चुकी हैं. आज उन्हें गोल्ड मेडल के लिए फाइनल मुकाबले में उतरना था, लेकिन इससे पहले ही विनेश को 50 किलोग्राम वेट कैटेगरी में ओवरवेट होने के कारण डिसक्वालीफाई कर दिया गया. इस मुद्दे पर भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष संजय सिंह का बयान आया है।
संजय सिंह ने एजेंसी से बात करते हुए कहा,’भारत सरकार ने विनेश को पर्सनल कोच, पर्सनल फिजियो और पर्सनल न्यूट्रिशनिस्ट दिया था. सारे लोग उनके साथ खेल विलेज में ही हैं. दो दिनों तक वह लड़ीं और उनका वजन एक सा था. लेकिन रात में अचानक उनका वजन कैसे बढ़ गया, इसका जवाब उनके न्यूट्रिशनिस्ट ही दे पाएंगे.’
‘विनेश का अयोग्य होना देश का दुर्भाग्य’
WFI चीफ संजय सिंह ने आगे कहा,’इतनी बढ़िया कुश्ती लड़कर विनेश फाइनल में पहुंचीं, लेकिन यह देश का दुर्भाग्य है कि वह 100 ग्राम वजन ज्यादा होने से अयोग्य घोषित हो गईं. WFI इसका लीगल पक्ष देख रहा है. पीटी ऊषा खेल विलेज में पहुंच गई हैं. हम आगे की रणनीति पर विचार कर रहे हैं.’
एकदम फिट हैं विनेश, कर रही हैं आराम
अयोग्य घोषित होने के बाद विनेश की तबीयत खराब पर भारतीय कुश्ती महासंघ के चीफ से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा,’रात में विनेश ने वजन कम करने को मेहनत की थी. इसलिए उन्हें हल्का-फुल्का डिहाइड्रेशन हो गया था. लेकिन अब वह एकदम फिट हैं और आराम कर रही हैं.’
आज होना था गोल्ड मेडल का इवेंट
बता दें कि 29 साल की विनेश को 50 किलोग्राम रेसलिंग में डिसक्वालिफाई (अयोग्य) किया गया है, विनेश का वजन थोड़ा बढ़ा हुआ आया तो उन्होंने इसे कम करने की भी कोशिश की. आज (7 अगस्त) गोल्ड मेडल का इवेंट होना था, लेकिन इससे पहले विनेश का वेट ज्यादा निकला. विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक में अयोग्य घोषित जाने के बाद बताया गया कि उनका वजन 50 किलो से मेल नहीं खा रहा था.
प्रधानमंत्री मोदी ने भी किया ट्वीट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी विनेश फोगाट के अयोग्य होने पर ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा,’विनेश, आप चैंपियनों में चैंपियन हैं! आप भारत का गौरव हैं और हर भारतीय के लिए प्रेरणा हैं. आज की असफलता दुख देती है. काश मैं शब्दों में उस निराशा को व्यक्त कर पाता, जो मैं अनुभव कर रहा हूं. साथ ही, मैं जानता हूं कि आप लचीलेपन की प्रतिमूर्ति हैं. चुनौतियों का सामना करना हमेशा से आपका स्वभाव रहा है. और मजबूत होकर वापस आओ! हम सब आपके लिए प्रार्थना कर रहे हैं.’
भारतीय दल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि रात में विनेश के साथ आखिर क्या हुआ ?
Paris Olympics 2024: भारतीय दल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर दिनशॉ पौडीवाल ने पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट के अयोग्य ठहराए जाने के विवाद से जुड़ी सभी जानकारियां साझा की हैं. पौडीवाल ने बताया कि वजन मापने से पहले उन्होंने उसका वजन कम करने को सभी उपाय किए थे.
पेरिस 2024 ओलंपिक में भारत के अभियान को बुधवार को बड़ा झटका लगा, जब 50 किलोग्राम वर्ग फाइनल में विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक से अयोग्य घोषित कर दिया गया. पहलवान का वजन निर्धारित वजन से 100 ग्राम अधिक पाया गया और इसलिए पोडियम पर पहुंचने का उसका सपना टूट गया. भारतीय दल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर दिनशॉ पुडीवाल ने बताया कि भारतीय पहलवान के साथ वास्तव में क्या हुआ.
भारतीय दल के चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि विनेश के साथ रात भर क्या हुआ था
‘बाल काटे, कपड़े छोटे किए…’, वेट लॉस के लिए विनेश फोगाट ने क्या-क्या किया? IOA ने बताया
पीटी उषा ने कहा कि विनेश की अयोग्यता बहुत चौंकाने वाली है, मैंने कुछ समय पहले ओलंपिक विलेज पॉलीक्लिनिक में विनेश से मिल उन्हें IOA और पूरे देश की ओर से पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया. हम विनेश को सभी तरह की मेडिकल हेल्प और इमोशनल सपोर्ट कर रहे हैं.
विनेश फोगाट को ओवरवेट होने के कारण महिलाओं के 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल रेसलिंग इवेंट से अयोग्य घोषित हो गई है
भारतीय रेसलर विनेश फोगाट को तय कैटेगरी में सिर्फ 100 ग्राम ज्यादा वजन होने से पेरिस ओलिंपिक से बाहर होना पड़ा है. इससे हर कोई स्तब्ध है. मामले में खेल मंत्री ने संसद में बयान दिया और कहा कि भारतीय ओलंपिक संघ ने शिकायत दर्ज कराई है. इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन की अध्यक्ष पीटी उषा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बात की है।
भारतीय कुश्ती महासंघ ने यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW) से संपर्क किया है, वह इस पर यथासंभव कठोर कार्रवाई कर रहा है. मैं विनेश की मेडिकल टीम के रात भर किए गए अथक प्रयासों से अवगत हूं।
विनेश का वजन बढ़ा था दो किलो ग्राम
पेरिस ओलंपिक में भारत के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर दिनशॉ पारदीवाला ने कहा कि पेरिस ओलंपिक में फाइनल मुकाबले से पहले विनेश फोगाट का वजन 2 किलोग्राम बढ़ गया था, वजन कम करने को ‘कठोर कदम’ उठाए गए. दिनशॉ पारदीवाला ने कहा कि वजन मापने के दौरान विनेश 100 ग्राम अतिरिक्त वजन कम नहीं कर पाईं. विनेश ने रातभर वजन कम करने को जो कठोर तरीके आजमाए, उसमें सिर के बाल कटवाना, कपड़े छोटे करना तक शामिल रहा।
उन्होंने कहा कि पहलवान आमतौर पर अपने वजन से कम वजन वाली कैटेगरी में हिस्सा लेते हैं, इससे उन्हें फायदा होता है, क्योंकि ऐसी स्थिति में वे कम मजबूत विरोधियों से लड़ रहे होते हैं. उन्होंने कहा कि वजन घटाने को एथलीट को बहुत पसीना बहाना पड़ता है. इसके लिए खाने और पानी पीने पर काफी कंट्रोल करना होता है.
‘विनेश का वजन सामान्य से अधिक बढ़ गया’
डॉक्टर दिनशॉ पारदीवाला ने कहा कि विनेश फोगाट के न्यूट्रीशियन एक्सपर्ट को सामान्य प्रक्रिया से अतिरिक्त वजन कम करने की उम्मीद थी, मंगलवार को 3 कठिन मुकाबलों के बाद यह काम नहीं आया. उन्होंने कहा कि विनेश के मंगलवार को तीन मुकाबले थे. इसलिए डिहाइड्रेशन रोकने को कुछ मात्रा में पानी दिया जाना था, हमने पाया कि प्रतियोगिता के बाद उसका वजन सामान्य से अधिक बढ़ गया था. कोच ने वजन घटाने की सामान्य प्रक्रिया शुरू की, जो वह हमेशा विनेश के साथ अपनाते थे. भरोसा था कि इससे उसे वजन कम करने में मदद मिलेगी.
डाइट को लेकर क्या बोले मुख्य चिकित्सा अधिकारी
डॉक्टर दिनशॉ ने कहा कि वजन घटाने का लाभ ये होता है कि खिलाड़ी लाइटर वेट कैटेगरी में आ जाते हैं, लेकिन इससे कमजोरी और एनर्जी की कमी भी होती है. इसलिए अधिकांश पहलवान अपने मैच के बाद सीमित मात्रा में पानी और हाई एनर्जी वाले खाद्य पदार्थ लेते हैं. ये डाइट आमतौर पर न्यूट्रीशियनिस्ट से सलाह पर ली जाती है. विनेश के न्यूट्रीशियनिस्ट एक्सपर्ट को लगा कि वह जो सामान्य मात्रा में डाइट ले रही हैं, वह पूरे दिन में लगभग 1.5 किलोग्राम है, यह अगले मुकाबलों को पर्याप्त एनर्जी को काफी थी. कभी-कभी मुकाबले के बाद वजन बढ़ने का एक कारण ये भी होता है.
उन्होंने आगे कहा, सुबह वजन मापने से पहले वजन घटाने की प्रक्रिया में भोजन और पानी पर गणना की गई पाबंदियां शामिल होती हैं और इसके अलावा, एथलीटों को पसीना बहाना पड़ता है और यह पसीना सॉना और व्यायाम के साथ किया जाता है. अब इस वजन घटाने का लाभ यह है कि आप हल्के वजन की श्रेणी में आ जाते हैं, लेकिन इससे कमजोरी और ऊर्जा की कमी होती है और यह भागीदारी के प्रतिकूल है.
एक दिन में तीन मुकाबलों की वजह से हुई ऊर्जा की कमी
‘इसलिए, इसके बाद वजन मापने के बाद सीमित मात्रा में पानी और ऊर्जा युक्त खाद्य पदार्थों के साथ कुछ मात्रा में ऊर्जा आरक्षित की जाती है. पोषण विशेषज्ञ एथलीट-विशिष्ट होता है और विनेश के पोषण विशेषज्ञ को लगता है कि अब विनेश के पास तीन मुकाबले थे, और इसलिए किसी भी निर्जलीकरण को रोकने के लिए, कुछ मात्रा में पानी दिया जाना था.
तमाम कोशिशों के बाद 100 ग्राम वजन ज्यादा
अयोग्यता के बाद एहतियाती रूप में विनेश को निर्जलीकरण से बचने को कुछ अंतःशिरा तरल पदार्थ दिए गए और आमतौर पर हम यह सुनिश्चित करने को कुछ रक्त परीक्षण करवाते हैं कि सब कुछ सामान्य है, इसलिए यह प्रक्रिया यहां स्थानीय ओलंपिक अस्पताल में चल रही है. इस वेटकट के दौरान विनीश के सभी पैरामीटर सामान्य थे और इस पूरी प्रक्रिया के दौरान, वह पूरी तरह से सामान्य थी. विनीश ने हाल ही में आईओए अध्यक्ष पीटी उषा से बातचीत की और बताया कि हालांकि वह शारीरिक रूप से पूरी तरह से सामान्य थी, लेकिन वह निराश है कि यह उसका तीसरा ओलंपिक है और उसे अयोग्य घोषित होना पड़ा.
TAGGED:
CHIEF MEDICAL OFFICER OF INDIAN
DR DINSHAW PAUDIVAL
VINESH PHOGAT OVERNIGHT
VINESH PHOGAT OLYMPICS 2024
PARIS OLYMPICS 2024 बृजभूषण शरण सिंह
विनेश फोगाट