वायरल झूठ: किसान नहीं, आटो चालक का दो साल पुराना है ये मारपीट का मामला
फेक न्यूज एक्सपोज:पुलिस ने किसानों पर बेहरमी से बरसाई लाठियां, पीठ पर आए गंभीर चोट के निशान? इसका सच दो साल पुराना है
क्या हो रहा है वायरल: सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है। फोटो में एक सिख शख्स की पीठ पर गंभीर चोट के निशान दिख रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि पुलिस ने किसान आंदोलन में शामिल इस प्रदर्शनकारी को लाठी, डंडों से पीटा है। वहीं, पुलिस की इस बर्बरता के लिए सरकार को दोषी बताया जा रहा है।
और सच क्या है?
वायरल फोटो की सच्चाई जानने के लिए हमने इस फोटो को गूगल पर रिवर्स सर्च किया। सर्च रिजल्ट में हमें ये फोटो सोशल मीडिया पर हरियाणा टाइम्स के पेज पर 17 जून, 2019 के एक पोस्ट में मिली।
पड़ताल के दौरान हमने वायरल फोटो से जुड़े की-वर्ड्स गूगल पर सर्च किए। सर्च रिजल्ट में हमें नवोदय टाइम्स नाम की वेबसाइट पर इस फोटो के साथ खबर मिली।
वेबसाइट के मुताबिक, यह घटना 2019 में हुई दिल्ली के मुखर्जी नगर की है। जहां सबरजीत नाम के सिख ऑटो चालक और पुलिसकर्मी के बीच झगड़ा हो गया था। जिसके बाद पुलिसवालों ने इकट्ठा होकर ऑटो चालक को जमकर पीटा था। ये खबर वेबसाइट पर 18 जून 2019 को पब्लिश हुई थी।
साफ है कि सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा फेक है। ये फोटो किसान आंदोलन के प्रदर्शनकारी की नहीं बल्कि सिख ऑटो चालक सबरजीत की है ।
फेक न्यूज़ एक्सपोज़न्क्न्क्न्क्न्न्न्न