होली-दीवाली के मैगा आफर्स से सावधान,एक क्लिक और आपका बैंक खाता साफ़

होली बर्बाद करने के ‘मेगा ऑफर’ से सावधान! ‘जामताड़ा गैंग’ बना चुका है रंग में भंग करने का ‘मास्टर प्लान’

रेणु जोशी

होली की तैयारियां हर घर में की जा रही हैं। हर कोई चाहता है कि रंगों के इस त्योहार में उनके घर पर भी खुशियां आए, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो भी होली के खुशियों को खत्म करने की साजिश रच रहे हैं। होली पर हम आपके लिए लेकर आए पांच दिनों की स्पेशल क्राइम सीरीज ‘ रंग में भंग’।

हाइलाइट्स
1-होली बर्बाद करने का षड्यंत्र रचा जा चुका है
2-होली से पहले कहीं वो आपको कंगाल न बना दें
3-जामताड़ा गैंग की ‘होली ऑफर’ से बचकर

होली (Holi)  आ गै है, लोगों ने घरों में तैयारियां भी  कर रखी हैं।  कई जगहों पर  होली खेली जा रही है। होली देश के बड़े त्योहारों में से एक है और लगभग हर राज्य में इसको धूमधाम से मनाया भी जाता है। ऐसे में कुछ लोग इस त्योहार पर भोलेभाले सीधे सादे लोगों को लूटने के मौके भी ढूंढते हैं। होली पर जामताड़ा गैंग ने भी अपनी पूरी तैयारी से बिछा दिया है लोगों को लूटने का जाल।

होली पर क्रिमिनल्स की ‘मेगा ऑफर’

‘होली पर पाए मेगा डिस्काउंट’, ‘रंगों के त्योहार पर बड़ी छूट’, ‘इलेक्ट्रानिक आइटम पर 50 प्रतिशत तक का डिस्काउंट’, ‘फेस्टिवल बोंनेंजा ऑफर’, ऐसे न जाने कितने ही लुभावने विज्ञापन इन दिनों आपके पास आ सकते हैं। कभी मैसेज के इनबॉक्स में, कभी फेसबुक पर, कभी व्हाट्सएप पर तो कभी ईमेल के जरिए, या फिर किसी और तरीके से। होली-दिवाली देश के दो ऐसे बड़े त्योहार है जिसमें हर कोई खरीदारी करता है। खरीदारी के वक्त अगर डिस्काउंट मिल जाए तो ये बात लोगों को बेहद पसंद आती है। अनुमान है कि होली पर इस बार 20 हजार करोड़ रुपए से अधिक की खरीदारी होगी।

जामताड़ा गैंग की चाल से सावधान!

बस यही से शुरू होता है लूट का बाजार। होली की इन्हीं ऑफर को भेजकर ये साइबर क्रिमिनल लोगों को अपने जाल में फंसा रहे हैं। फ्री गिफ्ट्स , वाऊचर, कूपन, कैशबैक जैसी स्कीम से लोगों के नंबरों पर भेजा रहा है एक ऐसा साइबर लिंक जिसके तार जामताड़ा गैंग से जुड़े हुए हैं। लुभावने ऑफर देखकर लोग इनके जाल में फंसते चले जा रहे हैं।

मोबाइल पर भेज जा रहे हैं होली के लिंक

दरअसल जैसे ही आप इनके बताए लिंक पर क्लिक करते हैं तो आपके मोबाइल की सारी डिटेल्स इन तक पहुंच जाती हैं। कई बार इस लिंक को ओपन करने के बाद कुछ जानकारियां भी लोगों से मांगी जाती, ये कहकर की होली से पहले उन तक गिफ्ट या फिर गिफ्ट वाउचर भेजा जाएगा। थोड़ी सी चीजों के लालच में लोग अपने जरूरी डाटा खुद ही इन जालसाजों तक पहुंचा देते हैं। झारखंड के जामताड़ा में ही नहीं इस तरह के साइबर क्रिमिनल्स पूरे देश में होली की ऑफर के नाम पर अपना जाल बिछाए हुए हैं।

पुलिस ने लोगों से की सतर्क रहने की अपील

पुलिस ऐसे अपराधियों को लेकर लगातार लोगों को सतर्कता बरतने की सलाह दे रही है। सोशल साइट्स, रेडियो, टेलिविजन और अखबारों के माध्यम से हर स्टेट की पुलिस लोगों से जामताड़ा और दूसरे साइबर क्रिमिनल्स से बचने की अपील कर रही है, लेकिन फिर भी प्रतिदिन इसके रोज दर्जनों साइबर फ्रॉड दर्ज हो रहे हैं। त्योहार के समय इनकी संख्या और बढ़ गई है। पुलिस और क्राइम ब्रांच लगातार ऐसे ठगों को गिरफ्तार भी कर रही है, लेकिन जामताड़ा गैंग ने पूरे देश में ही अपने पैर पसार लिए है इसलिए बेहद सावधानी की जरूरत है।

 

कैसे बचें ऐसे साइबर क्रिमिनल्स से?

ऐसे ठगों को पता है कि त्योहारों के मौके पर लोगों के अकाउंट में अच्छी-खासी रकम होती है, बस इसलिए ये लोग त्योहार के ठीक पहले जुट गए हैं रंग में भंग करने में। जानिए कैसे बच सकते हैं जामताड़ा के जाल से।

– अगर आपके पास कोई होली ऑफर आई है तो उसे चेक करें कि क्या ये किसी बड़ी कंपनी ने दी है।

– किसी भी लिंक पर क्लिक न करें। उस ऑफर को कंपनी की साइट् पर जाकर लेने की कोशिश करें।

– फोन पर या मैसेज पर कभी भी अपना ओटीपी या पासवर्ड किसी को न बताएं।

– किसी अनजान या नए नंबर से आए फोन कॉल के क्यूआर कोड को कभी स्कैन करें।

– पैसे के लेन-देन के वक्त पब्लिक प्लेस के वाईफाई का इस्तेमाल करने से बचें।

– गुगल से डायरेक्टली किसी कंपनी का फोन नंबर न लें। कंपनी की वेबसाइट पर दर्ज फोन नंबर पर ही जानकारी लें।

– अगर आपके अकाउंट से गलत पैसा डेबिट होता है तो तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दें। जितनी जल्दी सूचना देंगे पैसे मिलने संभावनाएं उतनी ज्यादा बढ़ जाएंगी।

 

Hindi NewsCrimeHoli Discount Fraud By Jamtara Cyber Criminals

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *