पुलिसकर्मी की पत्नी हथौडियों से लूट को मारी वैल्डर अशरफ़ ने

हथौड़ी से वार कर की थी पुलिस कर्मी की पत्नी ममता की हत्या, हत्यारोपित ने मर्डर की बताई यह वजह
पुलिसकर्मी की पत्नी ममता की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस के अनुसार एक मजदूर ने लूट के उद्देश्य से हथौड़े से वार कर ममता की हत्या की थी। आरोपित को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
हल्द्वानी
पुलिसकर्मी की पत्नी ममता की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस के अनुसार एक मजदूर ने लूट के उद्देश्य से हथौड़े से वार कर ममता की हत्या की थी। किच्छा ऊधमसिंह नगर निवासी आरोपित को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। सोमवार को बहुउद्देशीय भवन में पुलिस उपमहानिरीक्षक डॉक्टर नीलेश आनंद भरणे और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने हत्याकांड का अनावरण किया।

पुलिस उपमहानिरीक्षक ने बताया कि मुखानी थाने के ठीक सामने कालिका कॉलोनी में बीते गुरुवार को पुलिस कर्मी शंकर बिष्ट की पत्नी ममता बिष्ट की हत्या हुई थी जिसके बाद से पुलिस की तीन टीमें आरोपित की तलाश में जुटी थीं। हत्या के खुलासे के लिए पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ के अलावा मुखानी और अन्य स्थानों के सीसीटीवी कैमरे खंगाले।

जांच में पाया गया कि ग्रिल लगाने का काम करने वाला मजदूर अशरफ उर्फ भूरा (39 वर्ष) पुत्र अब्दुल नवी निवासी किच्छा ऊधमसिंह नगर गुरुवार दोपहर 11:30 बजे लूट के उद्देश्य से पुलिसकर्मी के घर में घुसा था। ममता के बीच में आने पर हथौड़े से वार कर दिया, जिससे ममता की मौके पर ही मौत हो गई।

ममता की हत्या करने के बाद आरोपित लॉकर से ज्वेलरी और तीन हजार रुपये निकालकर भाग गया। पुलिस ने आरोपित को किच्छा में नई बस्ती नूरी मस्जिद के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपित के पास से लूटी गई ज्वेलरी भी बरामद हुई है।

Uttarakhand Mamta Bist Murder Case: Welder Done Police Personnel Wife Murdered By Hammer In Haldwani
लूट के लिए वेल्डर ने की थी सिपाही की पत्नी की हत्या, हथौड़े से सिर पर किये थे ताबड़तोड़ पांच वार

हल्द्वानी में पुलिसकर्मी की पत्नी की हत्या

चार दिन पहले दिनदहाड़े घर में घुसकर पुलिसकर्मी की पत्नी ममता की हत्या के मामले का पुलिस ने सोमवार को अनावरण कर दिया। लूट को घर में घुसे वेल्डर ने हथौड़ी से सिर पर पांच वार कर उसे मार डाला था। आरोपित को गिरफ्तार कर लूट और हत्या में इस्तेमाल हथौड़ी और लूटे गए आभूषण ढूंढ निकाले गए हैं।

तीन नवंबर की दोपहर मुखानी क्षेत्र स्थित कालिका कॉलोनी की गली नंबर छह लोहरियासाल तल्ला निवासी पुलिसकर्मी शंकर सिंह बिष्ट की पत्नी ममता बिष्ट की घर में घुसकर निर्मम हत्या कर दी गई थी। इसके साथ ही घर लूटा भी गया था। इससे क्षेत्र समेत पूरे शहर में सनसनी फैल गई थी।

मामले के अनावरण के लिए सर्विलांस समेत पुलिस की तीन टीमें लगाई गईं। एक हजार से ज्यादा सीसीटीवी खंगाले गए। सैकड़ों मोबाइलों की सीडीआर (कॉल डिटेल रिकॉर्ड) खंगाली गई। आखिर पुलिस की जांच ऊधमसिंह नगर के किच्छा स्थित नई बस्ती निवासी मौहम्मद अशरफ पर जाकर रुक गई। रविवार को पुलिस ने अशरफ को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की तो हत्या के राज से पर्दा उठ गया।

सोमवार को मामले का अनावरण करते हुए पुलिस

उपमहानिरीक्षक नीलेश आनंद भरणे और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने बताया कि अशरफ ने ममता की हत्या की बात स्वीकार की है। अशरफ ने पूछताछ में बताया कि दो साल पहले उसने सिपाही के घर की ग्रिल बनाई थी। उसे यह पता था कि दिन में ममता घर में अकेली होती है। घर में ग्रिल का काम भी होना था तो उसी का बहाना बनाकर घर में घुसा। वह अपने कपड़ों में हथौड़ी छुपा ले गया था।

हत्या का अनावरण करती पुलिस

उसकी योजना थी कि घर में काम के बहाने जाकर ममता को बेहोश करेगा और उसके बाद आभूषण और नकदी लूटकर भाग जाएगा। हालांकि उसकी योजना घर पहुंचने के बाद तब विफल होती दिखी जब अशरफ के पीछे ममता भी ऊपरी मंजिल पहुंच गई। बालकनी में ग्रिल की डिजायन के अशरफ ने फोटो लिए और उसके बाद नीचे आ गया।

हल्द्वानी में पुलिसकर्मी की पत्नी की हत्या

इधर, ममता ने जब उससे पानी के लिए पूछा तो इससे आरोपित को दोबारा मौका मिल गया। ममता के रसोई में जाते ही पीछे से उसके सिर पर हथौड़ी से ताबड़तोड़ पांच वार कर दिए। इसके बाद घर के ऊपरी हिस्से में पहुंचकर लॉकर तोड़ने की कोशिश की । लाकर न टूटने पर दूसरे कमरे में पहुंचा और ममता की बेटी ऋया के पर्स से तीन हजार रुपये निकाले। वहां चाबी रखी देख वह वापस लॉकर खोलने पहुंचा और लॉकर खोलकर उसमें से एक गलूबंद, टॉप्स और ममता का मंगलसूत्र लेकर भाग गया।

हल्द्वानी में पुलिसकर्मी की पत्नी की हत्या

पुलिस से बचने के लिए आरोपित वैल्डर ने रास्ते में मैकेनिक से अपनी बाइक में कुछ बदलाव भी कराए थे। साथ ही लूटे गए जेवरात घर में ही छिपाए थे। हत्या में इस्तेमाल हथौड़ी खेत में फेंकी थी। पुलिस ने आभूषणों के साथ हथौड़ी भी ढूंढ निकाली। मंगलवार को पुलिस आरोपित को कोर्ट में पेश किया गया।

हत्या के बाद घर में लोग

हत्या स्वीकार करते हुए अशरफ ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि किच्छा में ही वह वेल्डिंग का काम करता है। उसकी दुकान भी है। पिछले पांच महीने से वह दुकान का किराया नहीं दे पाया था जिसके चलते दुकान मालिक ने दुकान पर ताला डाल दिया था। उस पर करीब ढाई लाख रुपये का कर्ज भी हो गया था। इसी कर्ज के चलते उसने पहले सिर्फ लूट की योजना बनाई थी लेकिन हालात बदलने पर वह हत्या करने से भी पीछे नहीं हटा ।

पुलिस टीम पर इनामों की बौछार

हत्या का अनावरण करने वाली टीम को पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने एक लाख रुपये, पुलिस उपमहानिरीक्षक डॉक्टर नीलेश आनंद भरणे ने 50 हजार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने 25 हजार, विधायक कालाढूंगी बंशीधर भगत ने 21 हजार और महापौर जोगेंद्र रौतेला ने 11 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *