चार सुंदर बच्चों की हत्यारी विक्षिप्त पूनम के बारे में अब तक क्या-क्या पता है?

Female Serial Killer Poonam Case
दुश्मनी, वहशीपन या कुछ और… चार सुंदर बच्चों का कत्ल करने वाली पूनम ने पूछताछ में क्या-क्या खुलासा किया
हरियाणा की पूनम, देश की पहली ऐसी महिला सीरियल किलर है, जिसने सुंदर बच्चियों से नफ़रत के चलते चार मासूमों को पानी में डुबोकर मार डाला. उसका शिकार बननेवालों में उसका मासूम बेटा भी शामिल था. जानिए पूनम की पूरी खौफनाक कहानी.

पुलिस लगातार पूनम से पूछताछ कर रही है
सोनीपत,05 दिसंबर 2025,वो शायद देश की पहली ऐसी महिला सीरियल किलर होगी जो बच्चियों को सिर्फ इसलिए मार देती थी,क्योंकि उसे उनकी सुंदरता पसंद नहीं थी.क्योंकि इसे सुंदर बच्चियां अच्छी नहीं लगती थीं.वो शायद देश की पहली ऐसी सीरियल किलर है,जिसने सभी बच्चों को पानी में डुबो कर मारा.वो शायद इकलौती ऐसी मां है,जिसने अपने तीन साल के बेटे को सिर्फ इसलिए मार डाला ताकि उसके हाथों हुए या होने वाले कत्ल को लेकर उस पर कोई शक ना करे.यकीनन वो लेडी सीरियल किलर या साइको किलर है,जिसने सिर्फ अपने परिवार के ही बच्चों के क़त्ल किए.जिनमें उसका खुद का बेटा भी शामिल है. तीन बच्चियों और एक बच्चे का क़त्ल यानी कुल चार कत्ल.

वो पुलिस कस्टडी में चुनरी से चेहरा छुपा रही थी.फिर बिना चुनरी उसका चेहरा दिखने लगा.उसने पॉलिटिकल साइंस में एमए और फिर बीएड़ की पढ़ाई की.यानी वो बेहद पढ़ी-लिखी है.हरियाणा के सोनीपत की रहने वाली पूनम की कहानी वहशीपन,दिमाग़ी फितूर या सनक की कहानी है.जिसका क्लाइमेक्स शुरू होता है,एक दिसंबर को.पूनम और उसका पूरा परिवार रिश्ते में मामा के घर शादी में आए हुए थे.एक दिसंबर की देपहर घर से बारात जा रही थी.घर की सभी महिलाएं खुशी-खुशी गीत गाते बाराती बन बारात में रवाना हो चुकी थीं.सिवाए पूनम के.

बच्ची के गायब हो जाने पर हंगामा
क्योंकि मामा के घर आने के बाद अचानक पूनम की नजर छह साल की विधि पर पड़ी चुकी थीं.विधि की सुदंरता देखते ही उसके अंदर का हैवान जाग उठा. सुंदरता से नफ़रत जो थी पूनम को.बारात वाली विधि पर पूनम की नज़र पड़ते ही अब अचानक विधि गायब हो चुकी थी.छह साल की छोटी बच्ची थी लिहाज़ा थोड़ी ही देर में शोर मच गया कि विधि नहीं मिल रही है.अब घर के लोगों ने विधि को ढूंढना शुरू कर दिया.तभी कुछ लोग घर के एक कमरे में पहुंचे.कुंडी बाहर से लगी थी.अंदर गए तो देखा कि विधि पानी के एक टब में मुर्दा पड़ी है.

गीले थे पूनम के कपड़े
पुलिस मौके पर पहुंची तो पानी का टब देख कर पहली नज़र में समझ आता था कि इतने छोटे से टब में छह साल की विधि खुद डूब कर नहीं मर सकती. जिस कमरे में टब था, उसका दरवाजा बाहर से बंद था. इन दो चीजों ने पुलिस को यकीन दिला दिया कि मामला दुरघटना का नहीं बल्कि कत्ल का है. अब पुलिस ने जब घर में मौजूद महिलाओं से पूछताछ शुरू की तो पता चला कि वारदात के वक्त पूनम के कपड़े गीले थे. घर की महिलाओं ने उससे पूछा भी था कि कपड़े गीले कैसे हैं?

ऐसे पकड़ी गई पूनम
पुलिस खोजबीन शुरू कर चुकी थी. पूछताछ में ही पुलिस को पता चला कि उसने बारात में जाने से मना कर दिया था. सीसीटीव कैमरे में भी कई बार आते-जाते उसी जगह दिखी.ऊपर से कपड़े गीले होने की बात.पुलिस ने पूनम से पूछताछ का फैसला किया.पुलिस ने पूनम से पूछताछ शुरू की तो लगा कि चलो विधि के कत्ल की गुत्थी इतनी जल्दी सुलझ गई.मगर जैसे ही विधि को पानी में डुबो कर मारने की बात परिजनों को पता चली अचानक पिछले दो सालों में ठीक विधि की तरह पूनम के परिवार में तीन और बच्चों की हुई मौत सब के दिमाग़ में घूम गई.

साइको सीरियल किलर निकली पूनम
इस सवाल के साथ कि क्या वे बच्चे भी पूनम ने ही मारे थे. ये बात तब तक पुलिस के कानों में भी पहुंची.अब पुलिस ने पूनम से फिर से पूछताछ की. तब जो पता चला उसे सुन खुद पुलिस को भी यकीन करना पडा कि पूनम साइको सीरियल किलर है.ऐसी सीरियल किलर जिसने अपने तीन साल के बेटे तक को नहीं छोड़ा. जब पुलिस ने चार अबोध बच्चों की हत्या का कारण पूनम से पूछा तो उसने सीधे कहा कि उसे सुंदर बच्चियों से नफ़रत है.बस इसीलिए वो उन्हें मार देती थी.

पसंद नहीं थी बच्चियों की सुंदरता
सोनीपत की पूनम की पानीपत के नीरज से 2019 में शादी हुई . उसने ससुराल में रहते हुए ही बीएड किया. इस दौरान 2020 में उसे एक बेटा हुआ- शुभम. तब तक सब कुछ ठीक था. पूनम अपने मायके और ससुराल में खुद को सबसे खूबसूरत मानती थी. पढ़ी-लिखी भी थी वो. मगर शुभम पैदा हुआ और तीन साल का हुआ तब कुछ रिश्तेदार कहने लगे कि शुभम मां जैसा सुंदर नहीं है. पूनम के सामने परिवार की कई बच्चियों की सुंदरत की भी तारीफ होती थी.दूसरी बच्चियों की तारीफ धीरे-धीरे पूनम को बुरी लगने लगी.

बेटे की भी मार डाला
उन्हीं में से एक बच्ची उसकी अपनी ननद की नौ साल की बेटी इशिका थी. साल 2023 में इशिका पूनम के घर आई.पूनम को इशिका की सुंदरता से जलन होने लगी.उसने इशिका की हत्या करने का फैसला किया.एक दिन घर में सिर्फ पूनम इशिका और पूनम का तीन साल का बेटा शुभम था, तो पूनम ने इशिका को घर में पानी की हौदी(टंकी) में डुबो दिया.डूबने से इशिका की मौत हो गई. इत्तेफाक से इशिका को डुबोते शुभम ने दिख लिया. पोल खुलने के डर से उसने इशिका के बाद अपने तीन साल के बेटे शुभम को भी पानी की उसी टंकी में डुबो कर मार दिया.

मायके में भतीजी देखी
पूनम को लगा कि शुभम की मौत से कोई भी उस पर संदेह नहीं करेगा और सभी समझेंगें कि दोनों बच्चे खेलते हुए टंकी में गिर गए. और सच में ऐसा ही हुआ. चूंकि खुद पूनम के बेटे की भी मौत हुई थी इसलिए किसी ने इशिका और शुभम की मौत पर संदेह ही नहीं किया.फिर दो साल पूनम शांत रही. फिर उसने दूसरे बेटे को जन्म दिया. इसी साल अगस्त में पूनम अपने मायके आई हुई थी. मायके में उसने अपने चचेरे भाई की छह साल की बेटी जिया देखी.जिया भी दिखने में सुंदर थी.जिया को देखते ही पूनम को फिर लगा कि वो सुंदर क्यों है.

पूनम ने ऐसे की तीसरी हत्या
बस इसी गुस्से में उसने तीसरी हत्या का फैसला किया. एक दिन घर में कोई नहीं था,तब पूनम ने जिया को भी पानी की हौदी में डाल उसे मार डाला. फिर घर वालों को यही लगा कि जिया खेलते हए पानी की टंकी में जा गिरी.जिससे उसकी मौत हो गई.इस बार भी किसी ने उस पर संदेह नहीं किया.जिया की हत्या के कुछ वक्त बाद पूनम ससुराल लौट आई थी.तभी 30 नवंबर और एक दिसंबर को पूनम के पति के मामा के दो बेटे और बेटी की शादी तय हो गई.पूनम पति के साथ मामा के घर शादी में शामिल होने पहुंच गई.

खौफनाक फैसला
30 नवंबर को बेटी की शादी हो चुकी थी.एक दिसंबर को बारात जानी थी.शादी में पूनम घर आई तो उसकी नज़र छह साल की विधि पर पड़ी। विधि को सभी रिश्तेदार बहुत प्यार कर रहे थे. दिखने में वो थी भी सुंदर.बस पूनम को विधि की यही सुंदरता फिर किलसा गई. उसने तय कर लिया कि वो विधि को भी मार डालेगी.

दो गलतियों ने पकड़वाया
एक दिसंबर को तबीयत ठीक ना होने का बहाना कर पूनम बारात में नहीं गई.विधि भी घर पर थी.मौका मिलते ही वो विधि को स्टोर रूम में ले गई.वहां पानी का छोटा सा टब था.उसने विधि का सिर पकड़ उसे टब में तब तक डुबो रखा जब तक कि विधि की मौत नहीं हो गई.पर इससे पूनम के कपड़े गीले हो गए. फिर स्टोर रूम से बाहर निकलते उसने स्टोर रूम का दरवाजा भी बाहर से बंद कर दिया. यही दो गलती इस बार खुद उसे ले डूबी.

पानी में डुबोकर इसलिए मारती थी पूनम
पुलिस ने पूनम से पूछा कि उसने हर बच्चे को पानी में ही डुबो कर क्यों मारा? तब पूनम ने बताया कि पानी में डुबो कर मारने से उसे आसानी से ये पता चल जाता था कि बच्ची मर चुकी है.उसकी सांसों से वो उसकी मौत का अंदाज़ा लगाती थी.दूसरा इससे किसी को शक भी नहीं होता था.पुलिस ने जब उससे ये जानना चाहा कि उसने सिर्फ अपने ही परिवार के बच्चों को कयों मारा? तब पूनम का जवाब था कि परिवार की हर सुंदर बच्ची से उसे नफ़रत थी. इसीलिए वो उसे मार देती थी.

लेडी साइको किलर की ए-टू-जेड कहानीः 2023 के बाद पूनम ने अगली हत्या को क्यों लिया डेढ़ साल का समय?

अबोध शुभम, इशिता, जिया और विधि दुनिया में तो आए, लेकिन पूरी जिंदगी नहीं जी पाए. कारण बनी एक साइको किलर पूनम. हरियाणा के पानीपत की लेडी साइको किलर की कहानी किसी फिल्म की स्क्रिप्ट से कम नहीं है.साइको किलर पूनम की कहानी में प्यार, सनक और पशुता की ऐसी ऐसी बातें हैं कि सुनकर किसी का भी कलेजा कांप जाए.
कहानी में सबसे बड़ा सवाल यह है कि कोई मां कैसे अपने ही कलेजे के टुकड़े बेटे की हत्या कर सकती है.लेकिन पूनम के सिर पर तो मौत का भूत सवार था.उसे चार बच्चों को हत्या करते जरा भी दया नहीं आई.उसके बच्चों के साथ हंसते खेलने के वीडियो भी सामने आए हैं.लेकिन पूनम की इस हंसी ठिठोली के पीछे की कहानी का पता तो ढाई साल बाद हुआ.
कहानी जनवरी 2023 से शुरू होती है.सब कुछ सामान्य था. 11 जनवरी को लेडी किलर पूनम की ननद पिंकी अपनी सात साल की बेटी इशिता के साथ मायके आई थी.सोनीपत के गोहाना के भावड़ गांव में अचानक 12 जनवरी 2023 को हड़कंप मच गया.घर के बाहर बने पानी के पांच फीट गहरे स्टोरेज टैंक में लेडी किलर पूनम के तीन साल के बेटे और उसकी ननद पिंकी की सात वर्षीय बेटी रितिका का शव मिलता है. परिवार को लगता है कि यह दुर्घटना है और कोई उसके इरादे नहीं भांप पाता.नतीजा यह कि बच्चों के इस डबल मर्डर को परिवार दुर्घटना मानता है और लेडी किलर पूनम की करतूत का किसी को पता नहीं चलता है.

हैरानी की बात यह है कि साइको पूनम ने इशिता के साथ अपने बेटे को भी टैंक में डूबोकर मार दिया था.दो हत्यायें कर पूनम ने फिर अपनी सनक मिटाने को करीब डेढ़ साल का समय लिया. इस दौरान शायद पूनम फिर से गर्भवती थी तो उसने अपनी सनक मिटाने के क्रम पर ब्रेक लगा दिया.फिर बाद में उसने एक और बेटे को जन्म दिया,जिसका नाम अपने पहले बेटे शुभम के नाम पर ही रखा। महत्वपूर्ण बात यह भी है कि पूनम ने अपनी सनक मिटाने को केवल रिश्तेदारों के बच्चों को ही चुना.

19 अगस्त 2025 में जिया की हत्या
18 अगस्त को लेडी किलर पूनम के दिमाग का शैतान फिर जागा. निशाने पर थी जिया. सिवाह गांव में पूनम अपने चचेरे भाई दीपक के घर रुकी थी और फिर रात में उसने 10 साल की जिया को अपने पास सोने को मना लिया. रात के अंधेरे में लेडी किलर बुआ के शैतानी दिमाग में हत्या का भूत सवार हो गया. उसने जिया को घर के पीछे बने पानी के होद में डुबो दिया. जिया की मां ने बताया कि 18 अगस्त को पूनम उनके घर आई थी. परिवार के लोगों ने सुबह उठकर बच्ची को तलाशा,क्योंकि उसे स्कूल जाने को तैयार करना था.लेकिन बच्ची घर के पीछे बनी पानी की छोटी सी टंकी में मिली. तब परिवार ने पुलिस को शिकायत की तैयारी की. लेकिन लेडी किलर पूनम ने कानूनी कार्रवाई के नाम पर डराया।वह सबसे ज्यादा रोती दिखी. मां ने बताया कि पानी की टंकी इतनी बड़ी भी नहीं थी कि बच्ची उसमें डूब जाती,लेकिन परिजन यह मानकर चुप हो गए कि शायद सोते समय दुर्घटनावश उसकी मौत हो गई थी.जिया के ताऊ सुरेंद्र ने बताया कि पूनम पर ही संदेह था. सुरेंद्र ने कहा कि इसी ने जिया को मारा है तो पूनम जानबूझकर रोने लगी और नाटक करने लगी कि मैं जान दे दूंगी । लोक लाज के चलते इस मामले को शांत कर दिया और पुलिस में मामला नहीं दर्ज कराया.
चौथी हत्या की तो पकड़ी गई
पूनम दो साल के अंतराल में तीन हत्याएं कर चुकी थी.लेकिन इसकी भनक किसी को नहीं लगी.संदेह जरूर था, लेकिन कोई पुलिस के पास नहीं पहुंचा. इस बीच, पूनम अपने भयानक इरादों के साथ पानीपत के इसराना के नौल्था गांव पहुंचती है.यहां शादी थी. पूनम की रिश्तेदारी में जेठ सतीश अपने परिवार के साथ शादी में आए थे.मौका पाकर 1 दिसंबर को पूनम ने छह साल की बच्ची विधि की हत्या कर दी.चारों हत्याओं में पूनम का तरीका एक जैसा था. पूनम ने विधि को भी पानी में डूबोकर मारा और हत्या को शादी वाला दिन चुन बाथ टब में बच्ची को डूबाकर मारा। इस बार पूनम नहीं बच पाई और पुलिस ने उसे पकड़ सभी हत्याओं का अनावरण किया. तीन हत्याएं पूनम ने एकादशी के दिन की थी। एक दिसंबर को भी एकादशी थी. ऐसे में अब तंत्र मंत्र के एंगल से भी जांच चल रही है.

क्या लेडी किलर पर कोई साया था और तांंत्रिक के पास जाती थी?
लेडी साइको किलर पूनम की चार हत्याओं में तंत्र मंत्र की बातें भी हो रही हैं. क्योंकि तीन बार इस महिला ने हत्यायें जिस दिन की तीनों दिन एकादशी थी. मृतक बच्ची जिया के ताऊ सुरेंदर ने बताया कि पूनम उसकी चचेरी बहन थी. उन्होंने बार-बार सभी पहलुओं पर विचार किया तो एक बात सामने निकल कर आई कि तीनों वारदात के दिन एकादशी थी और तीनों की हत्या करने का तरीका एक ही था तो कहीं ना कहीं यह तांत्रिक क्रिया से जुड़ा हुआ मामला हो सकता है. अहम बात है कि पूनम का व्यवहार भी अजीब रहता था और पर गोहाना में अपने घर के आसपास कहती थी कि उसमें पड़ोस के युवक की आत्मा आ गई है. पूनम के चचेरे भाई सुरेंद्र ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि उसकी बहन को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए. क्योंकि उम्र कैद होने के बाद वह जेल से बाहर आए और फिर से बच्चों की हत्या कर सकती है. परिवार का कहना है कि पूनम को तांत्रिक के पास भी ले गए थे. पूनम की मां सुनीता ने यह अंदेशा जताया है. हालांकि, पति ने इंकार किया है.
जिसकी बेटी की हत्या की, उसी पूनम के बेटे को पिलाया दूध

अहम बात है कि पूनम ने जिस विधि को मौत के घाट उतारा, उसकी मां पूनम के बेटे शुभम की देखभाल कर रही थी. विधि की मां राखी पूनम के दो साल के बेटे शुभम को सीने से लगाकर दूध पिलाती रही. सोनीपत के वेस्ट रामनगर की रहने वाली विधि (6) की मां राखी पूनम के 10 माह के बच्चे को अपने साथ ले गई थी. क्योंकि पूनम अपने बच्चे की भी ज्यादा परवाह नहीं करती थी और वह ज्यादातर मायके में ही रहती थी.
कितना पढ़ी लिखी थी लेडी किलर पूनम?
गौरतलब है कि पानीपत के इसराना की रहने वाली पूनम की शादी सोनीपत के गोहाना में हुई थी. गोहाना में पूनम की शादी नवीन से 2019 में हुई थी. 2021 में पूनम ने अपने पहले बेटे को जन्म दिया था. अहम बात है कि पूनम ने एमएम पॉलिटिकल साइंस की पढ़ाई की थी औऱ फिर बीएड के दौरान वह टॉपर थी. पूनम का पति नवीन गाड़ियों को धोने का वॉशिंग सेंटर चलाता था. पूनम ने गांव के देवीलाल कन्या कालेज से बीए की पढ़ाई के बाद करनाल के राजकीय कालेज से राजनीति शास्त्र में एमए किया था और वह टीचर बनना चाहती थी. अहम बात है कि पूनम के दो छोटे भाई हैं औऱ वह सबसे बड़ी थी.
चार बच्चों की हत्यारी लेडी किलर पूनम कैसे पकड़ी गई?

तीन बच्चों की हत्या करने के बाद तक पूनम कानून के फंदे से बच गई थी. लेकिन चौथे बच्ची की हत्या में पूनम कुछ गलतियां कर बैठी. पूनम ने जिस बाथटब में विधि को डूबोकर मारा था, वह उसकी हाइट से कम था. ऐसे में पुलिस को संदेह हुआ कि बच्ची की हत्या की गई है.  जब पूनम ने बच्ची की हत्या की और फिर पहली मंजिल से नीचे आई तो उसके कपड़े भीगे थे. यानी उसे बच्ची मारने को संघर्ष करना पड़ा. लोगों ने पूनम को भीगी  हालात में देखा था. पुलिस को मामले की शिकायत गई और  पूछताछ हुई तो सारा मामला खुल गया.
विधि की हत्या कैसे की, लेडी किलर चाची ने बताया
पानीपत के पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह ने बताया कि पूछताछ में आरोपित महिला ने बताया कि वह अपने मायके सिवाह में आई थी औऱ गांव नौल्था में पति नवीन के मामा सतपाल के बेटे अमन और बेटी की शादी थी. वह 30 नवंबर को शादी में गई थी. फिर 1 दिसंबर को दोपहर बाद अमन की बारात निकली तो घर से सभी मेहमान बाहर थे. तभी उसे विधि घर पर सीढ़ियों से चढते  दिखी. वह उसके पीछे- पीछे छत पर गई और विधि से बातचीत करने लगी और स्टोर रूम के बाहर से पानी भरा प्लास्टिक टब अंदर ले गई और इसमें विधि की गर्दन डूबोकर हत्या कर बाहर से दरवाजे की कुंडी लगाकर नीचे आ गई.
पानीपत के बाद अब गोहाना में भी मर्डर का केस

लेडी किलर पूनम पर अब अपने बेटे शुभम और भतीजी इशिका की हत्या  में सोनीपत के गोहाना के बरोदा पुलिस थाने में भी हत्या का मुकदमा लिखा गया है. ऐसे में अब हत्या आरोपित पूनम को प्रोडक्शन वारंट पर लाने की तैयारी है.
लेडी किलर पर क्या कहते हैं साइकोलॉजिस्ट
दिल्ली की मशहूर क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट डॉक्टर अरुणा ब्रूटा कहती हैं कि इस तरह के हत्यारे लोग किसी भी बात या चीज को लेकर ओब्सेस्ड रहते हैं. कई बार यह भी रहता है कि सनकीपन  से उनके मन मे कोई बात इतनी गहरी बैठ जाती है कि फिर वह  जलन या कुंठा करने लगते हैं. महत्वपूर्ण बात है कि ऐसे हालात अचानक नहीं बनते और बचपन से ही उनमें यह विकृति पनपती है. ऐसी विकृति में दवा और काउंसलिंग जरूरत है ।अफसोस है कि समाज में मानसिक बीमारियों पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *