पुत्र हत्यारोपित सूचना के बारे में अब तक जो पता है
बेटे की हत्या करने की अभियुक्त महिला सीईओ के बारे में अब तक क्या पता है?
बेंगलुरू 11 जनवरी 2024। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में बुधवार दोपहर उस चार वर्षीय बच्चे का अंतिम संस्कार किया गया जिसकी पिछले दिनों गोवा में कथित रूप से उसकी मां ने हत्या कर दी थी.
पुलिस ने इस मामले में बच्चे की माँ सूचना सेठ को गिरफ़्तार किया है जो एक आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस कंपनी की सीईओ हैं.
बच्चे का अंतिम संस्कार उसके पिता वेंकट रमन ने किया है. इस बच्चे के शव का मंगलवार को पोस्टमार्टम किया गया था.
हीरियर तालुक अस्पताल के प्रशासनिक अधिकारी डॉक्टर कुमार नायक ने बच्चे की मौत के कारणों के बारे में जानकारी दी है.
उन्होंने कहा, “बच्चे की गला दबाकर हत्या की गयी है या हम जिसे स्मॉदरिंग कहते हैं. बच्चे के शव में रिगर मोर्टिस यानी मृत्यु के बाद मांसपेशियों में अकड़न सामने आई है.”
पुलिस ने किया माँ को गिरफ़्तार
गोवा पुलिस ने इस मामले में बच्चे की माँ सूचना सेठ को गिरफ़्तार करके कोर्ट में पेश किया है. इसके बाद अदालत ने पुलिस को छह दिन की रिमांड दी है.
नॉर्थ गोवा के एसपी निधिन वलसन ने बताया है, “बच्चे के पिता के अनुसार उनकी शादी 2010 में हुई थी और 2022 में उनमें तलाक़ प्रक्रिया शुरू हुई थी. हाल ही में कोर्ट ने आदेश दिया था कि रविवार को दस से चार बजे के बीच पिता को बच्चे से मिलने दिया जाए.”
गोवा पुलिस ने इस महिला से जुड़ी जानकारियां भी साझा की हैं.
वलसन ने कहा, “इन्होंने बताया कि सूचना की पढ़ाई देश से बाहर भी हुई है.इसके बाद वह वापस इंडिया आईं.साल 2019 में बच्चे का जन्म हुआ.इसके बाद 2020 में इन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में एक कंपनी का गठन किया.”
क्या करती हैं सूचना सेठ?
सूचना सेठ के पेशेवर जीवन से जुड़ी जानकारी उनके लिंक्डइन अकाउंट पर उपलब्ध है.उनके लिंक्डइन अकाउंट के मुताबिक़, सूचना सेठ एक एआई इथिक्स विशेषज्ञ और डेटा साइंटिस्ट हैं, उन्हें डेटा साइंस टीमों का मार्गदर्शन करने का 12 वर्षों से ज़्यादा लंबा अनुभव है.
इसके साथ ही वह स्टार्टअप्स और इंडस्ट्री रिसर्च लैब्स के लिए मशीन लर्निंग सॉल्यूशंस को विस्तार देने के क्षेत्र में काम करने का अनुभव रखती हैं.
साल 2021 में उन्हें दुनिया भर में एआई एथिक्स के क्षेत्र में काम करने वाली दुनिया की 100 सबसे बेहतरीन महिलाओं की सूची में भी शामिल किया गया है.
इसके साथ ही एनएलपी के क्षेत्र में उन्होंने पेटेंट दाखिल किए हुए हैं. और हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की हुई है.
यूट्यूब पर ऐसे कई वीडियोज़ देखे जा सकते हैं जिनमें वह एल्गोरिद्म की एथिक्स यानी नैतिकता जैसे विषयों पर आदि पर लैक्चर देते देखी जा सकती हैं.
चेन्नई से अपनी पढ़ाई की शुरुआत करने वाली सूचना सेठ ने स्नातक और परास्नातक की पढ़ाई कोलकाता से की.
फिज़िक्स में बीएससी करने के बाद उन्होंने कोलकाता यूनिवर्सिटी से प्लाज़्मा एवं एस्ट्रो-फ़िज़िक्स में स्पेशलाइज़ेशन के साथ एमएससी किया.
इसके बाद उन्होंने आईआईटी कानपुर के रमन रिसर्च इंस्टीट्यूट में रिसर्च फेलो के रूप में पढ़ाई की.
साल 2016-17 में डेटा एंड सोसाइटी रिसर्च इंस्टीट्यूट में फोर्ड मोज़िला ओपन वेब फेलो बनीं.
साल 2017 से लेकर 2019 तक हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ते हुए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की इथिक्स और गवर्नेंस के क्षेत्र में काम किया.
साल 2010 में भारत आकर माइंडफुल एआई लैब की स्थापना की जिसमें वह सीइओ के रूप में काम कर रही थीं.
छह भाषाएं जानती हैं सूचना सेठ
सूचना सेठ अपने लिंक्डइन अकाउंट पर छह भाषाएं जानने का दावा करती हैं.ये भाषाएं बंगाली,अंग्रेजी,फ्रेंच,हिंदी,संस्कृत, और तमिल हैं.कोलकाता के भवानीपोर एजुकेशन सोसाइटी कॉलेज में उनके फिजिक्स प्रोफेसर ने सूचना के बारे में जानकारी दी है.
उन्होंने कहा, “मुझे वो लड़की याद है.वह एक बेहद हौनहार छात्रा थी. उसे रमन इंस्टीट्यूट से रिसर्च की फेलोशिप मिली थी जो कि अपने आप में काफ़ी ख़ास है. एक कॉलेज स्टूडेंट के लिए ये हासिल करना आसान नहीं था.”
इंस्टाग्राम की आख़िरी पोस्ट?
सूचना सेठ के इंस्टाग्राम अकाउंट पर जारी अंतिम पोस्ट में एक बच्चा नज़र आ रहा है जो अपने हाथ से एक मछली को छूने की कोशिश करता दिख रहा है. कहा जा रहा है कि ये फ़ोटो सूचना सेठ के बच्चे की है जिसकी पिछले हफ़्ते कथित रूप से हत्या हो गयी है.
लेकिन इस बारे में अब तक पुष्ट जानकारी उपलब्ध नहीं है.
ये फ़ोटो 12 अक्टूबर को पोस्ट की गई. इसके साथ कुछ हैशटैग भी इस्तेमाल किए गए थे.इसमें से एक हैशटैग #whatwillhappen था जिसका हिंदी में अनुवाद ‘क्या होगा’ है.
हालांकि, इस अकाउंट पर जारी दूसरी पोस्ट्स में किसी अन्य की तस्वीर नहीं है.
किसी भी पोस्ट में सूचना सेठ ने अपनी या अपने किसी मित्र की तस्वीर साझा नहीं की है.
जारी की गई तस्वीरों में से ज़्यादातर विदेशों में खींची गई तस्वीरें हैं. इन देशों में अमेरिका, ब्रिटेन, स्पेन, इटली और संयुक्त अरब अमीरात आदि शामिल हैं.