अडानी पर हिंडेनबर्ग रपट के आगे पीछे का गेम आखिर है क्या?

“पहले BBC की डॉक्यूमेंट्री फिर FPO से बिल्कुल पहले अडानी के विरुद्ध रिपोर्ट”, भारत-विरोधी टूलकिट की क्रोनोलॉजी को समझिए

कुछ लोगों को भारत के अडानी का विश्व का सबसे बड़ा रईस बनना भा नहीं रहा था!

देवेश शर्मा

25 जनवरी को अडानी ग्रुप की सभी कंपनियों को लेकर अमेरिकी रिसर्च फर्म ‘हिंडनबर्ग’ ने एक रिपोर्ट (Hindenburg report) जारी कर अडानी ग्रुप पर स्टॉक मैनिपुलेशन और अकाउंटिंग फ्रॉड में शामिल होने के आरोप लगाए।  रिपोर्ट में यह भी दावा किया कि इसे दो साल की रिसर्च और अडानी ग्रुप में काम कर चुके अधिकारियों से बातचीत कर तैयार किया गया है। यह रिपोर्ट के सार्वजनिक होने पर अडानी ग्रुप को न केवल 20 अरब डॉलर का नुकसान हुआ बल्कि ‘फोर्ब्स बिलेनियर्स इंडेक्स’ के अनुसार अडानी ग्रुप के मालिक गौतम अडानी दुनियाभर के अमीरों की श्रेणी में चौथे स्थान से खिसककर सातवें स्थान पर पहुंच गए।

अडानी ग्रुप का प्रत्युत्तर

हालांकि अडानी ग्रुप ने इस रिपोर्ट के प्रत्युत्तर में 413 पन्नों की एक रिपोर्ट भी जारी की गई है, जिसमें ग्रुप ने कहा है कि हिंडनबर्ग (Hindenburg) के आरोप ‘‘झूठ के सिवाए कुछ नहीं है। साथ ही यह ‘‘भारत और उसकी संस्थाओं के विकास  पर सुनियोजित हमला है’। लेकिन इस रिपोर्ट के आने के बाद हिंडनबर्ग शब्द लोगों की जुबान पर चढ़ चुका है जिसे अर्थव्यवस्था की समझ है वह भी हिंडनबर्ग का हवाला दे रहा है और जिसे अर्थव्यवस्था की रत्तीभर समझ नहीं वह भी हिंडनबर्ग-हिंडनबर्ग करने में लगा हुआ है।

इस लेख में हम जानेंगे कि आखिरकार हिंडनबर्ग क्या है और यह रिपोर्ट जारी करने में हिंडनबर्ग का क्या उद्देश्य है?

दरअसल, हिंडनबर्ग अमेरिका की इनवेस्टमेंट रिसर्च कंपनी है। 2017 में इसे ‘नाथन एंडरसन’ नाम के एक अमेरिकी ने स्थापित किया था। इस कंपनी का मुख्य काम शेयर मार्केट, इक्विटी, क्रेडिट और डेरिवेटिव्स पर रिसर्च करना है यानी कि शेयर मार्केट में कंपनियां पैसों की हेरा-फेरी तो नहीं कर रही हैं या फिर बड़ी कंपनियां अपने फायदे को अकाउंट मिसमैनेजमेंट तो नहीं कर रही हैं। लेकिन इनवेस्टमेंट रिसर्च करने के साथ यह एक शार्ट-शेलर कंपनी भी है जो शेयर मार्केट में अलग-अलग कंपनियों के शेयर खरीद और बेच कर उससे मुनाफा कमाती है।

क्या है रिपोर्ट के पीछे हिंडनबर्ग का उद्देश्य?

हिंडनबर्ग (Hindenburg report) ने अडानी ग्रुप को लेकर यह रिपोर्ट जारी क्यों की इसे समझने को सबसे पहले ‘लॉन्ग पोजिशन’ और ‘शॉर्ट पोजिशन’ जैसे शब्दों को समझना बेहद जरूरी है। दरअसल, शेयर मार्केट में कंपनी के शेयर दो तरीके से खरीदा व बेचा जाता है जिसमें पहला है ‘लॉन्ग पोजिशन’ और दूसरा है ‘शॉर्ट पोजिशन’। उदाहरण को किसी कंपनी या व्यक्ति ने शेयर मार्केट में 100 रुपये में किसी कंपनी के शेयर खरीदे और 150 रुपये में बेच दिए। ऐसे में उसे 50 रुपये का लाभ हुआ। इस तरह इसे लॉन्ग पोजिशन कहते हैं।

दूसरी तरफ यदि कोई व्यक्ति एक कंपनी से 100 रुपये की कीमत पर 10 शेयर एक महीने को उधार लेकर बेच देता है और उसे भरोसा है कि शेयर की कीमत 100 से 80 रुपये हो जाएगी। ऐसे में जब शेयर की कीमत 80 रुपये  पहुंच जाएगी तो वह 10 शेयर खरीद कर उस कंपनी को वापस कर देगा और 20 रुपये प्रति शेयर लाभ कमा लेगा। इसे ‘शॉर्ट पोजिशन’ या शॉर्ट सेलिंग कहते हैं।

रिपोर्ट छापने का उद्देश्य

‘लांग और शॉर्ट पोजिशन’ के बाद अब बात आती है हिंडनबर्ग के रिपोर्ट (Hindenburg report) छापने के उद्देश्य पर। हमने लेख की शुरुआत में बताया है कि हिंडनबर्ग इनवेस्टमेंट रिसर्च करने के साथ-साथ शेयर मार्केट में भी इनवेस्टमेंट करती है। ऐसे में इस पर कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए कि हिंडनबर्ग ने ‘शार्ट सेलिंग’ कर मुनाफा कमाने को इस रिपोर्ट का भरपूर सहारा लिया होगा। लेकिन हिंडनबर्ग की इस रिपोर्ट पर सवाल उठ रहे हैं क्योंकि इसे ठीक तभी जारी किया गया जब अडानी ग्रुप शेयर बाजार में अपना एफपीओ लाया।

हिंडनबर्ग ने अडानी ग्रुप को लेकर अपनी रिपोर्ट में 3 बड़े आरोप लगाए हैं, जिसमें पहला है- शेयर बाजार में समान क्षेत्र की कंपनियों के मुकाबले अडानी ग्रुप के शेयरों की कीमत। हिंडनबर्ग ने अपनी रिपोर्ट (Hindenburg report) में कहा कि अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयर की कीमत उसी सेक्टर में बिजनेस करती दूसरी कंपनियों की तुलना में 85% तक ज्यादा है।ध्यान दें कि शेयर की कीमत उस कंपनी को होने वाले लाभ से तय होती है। बाजार में अनुमान लगता है कि कंपनी को जो लाभ होगा उसकी तुलना में उस कंपनी के शेयर का मूल्य कितना अधिक होगा। इसे प्राइज अर्निंग रेश्यो कहा जाता है और अडानी ग्रुप की कंपनियों का प्राइज अर्निंग रेश्यो दूसरी कंपनियों से बहुत अधिक है।

यही नहीं, हिंडनबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में यह भी कहा है कि अडानी ग्रुप ने शेयर बाजार में हेराफेरी कर अपने शेयरों की कीमत बढ़वाई है। हिंडनबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में तीसरा सबसे बड़ा आरोप यह लगाया कि अडानी ग्रुप पर 2.20 लाख करोड़ से ज्यादा का भारी कर्ज है।

शेयरों की कीमत पर असर

लेकिन हिंडनबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में ‘कुछ छिपाना और कुछ बताना’ नीति अपनाई है यानी उसने अडानी ग्रुप के बारे में उन्हीं चीजों को बताया है जो उसके हित में हैं और जो शेयर बाजार में अडानी ग्रुप के शेयरों की कीमत घटायें।

इस रिपोर्ट से दुनिया के सबसे अमीरों की सूची में अडानी की रैंकिंग भी गिरी है। ऐसे में इस घटना की व्यापक तस्वीर देखना आवश्यक है। अडानी पर हमले से बहुत से समूहों को कई गुना लाभ होता है। अडानी साम्राज्य सोलर मैन्युफैक्चरिंग, लॉजिस्टिक्स, इंडस्ट्रियल लैंड, डिफेंस, एयरोस्पेस, फ्रूट्स, डेटा सेंटर्स, रोड, रेल, रियल एस्टेट लेंडिंग, कोल और कई अन्य क्षेत्रों में मौजूद है ।

अब जब ग्रुप के अंतर्गत इतना कुछ होगा तो इसके विरोधी भी होंगे। इनमें प्रतिद्वंद्वी व्यापारिक समूह, विपक्षी दल, औद्योगीकरण के खिलाफ वैचारिक रूप से मीडिया समूह शामिल हैं। फिर भी, यह समझना कठिन है कि विदेशी फर्मों को “अडानी का पर्दाफाश” करने में क्यों दिलचस्पी होगी।

दरअसल, भारत वैश्विक मंच पर एक ताकत बना है। यह यूक्रेन-रूस संकट में भी कई बार दिखा है। भारत अपनी जमीन पर खड़ा रहा और सम्मान अर्जित किया। हां, हमारी हार्ड पावर इसके लिए जिम्मेदार है लेकिन मजबूत वित्तीय आधार बिना हार्ड पावर का उपयोग नहीं हो सकता । यहीं पर पिछले कुछ सालों में अडानी ग्रुप ने अपना प्रभाव जमाया है। गौतम अडानी ने अडानी ग्रुप के वैश्विक विस्तार मिशन को आगे बढ़ाया।

वैश्विक रूप से आगे बढ़ रहा है अडानी ग्रुप

अडानी ग्रुप पिछले 12 साल से ऑस्ट्रेलिया में मौजूद है। ग्रुप ने कई विरोधों के बाद भी कारमाइकल कोयला खदान  विकसित की। 2017 में, अडानी ने चीनी बेल्ट एंड रोड पहल में सेंधमारी की। उस वर्ष, अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन (लिमिटेड) ने कुआलालंपुर से 50 किमी दूर कैरी द्वीप में कंटेनर संभाल को समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किया। यह सभी अपेक्षाओं के विपरीत था। इससे भी अधिक, यह मलेशिया में भारत की स्थिति को बढ़ावा देने वाला था।

फिर श्रीलंका में चीनी उपस्थिति की बारी थी। अडानी समूह को कोलंबो बंदरगाह पर एक पश्चिमी कंटेनर टर्मिनल के विकास और संचालन का ठेका मिला। कुछ महीनों के भीतर, समूह ने द्वीप राष्ट्र में दो पवन ऊर्जा परियोजनाऐं समाप्त कर दी। अडानी की उपस्थिति से बांग्लादेश के बिजली क्षेत्र को भी बढ़ावा मिल रहा है।

एशिया के बाहर भी अडानी ग्रुप भारत की मौजूदगी बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. पिछले साल, अडानी समूह ने इज़राइल के हाइफा बंदरगाह में 70 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने को 1.18 अरब डॉलर खर्च किए। अडानी अब इज़राइल में चीनी राज्य के स्वामित्व वाले शंघाई इंटरनेशनल पोर्ट ग्रुप के साथ सीधी प्रतिस्पर्धा में है। राष्ट्रवाद के संदर्भ में यह चीनी राज्य के व्यापारिक हितों पर सीधा हमला है। तंजानिया में, अडानी ने पूर्ववर्ती प्रीमियम बीआरआई परियोजना को समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करके चीन को भारी झटका दिया। समूह तेजी से यूरोप और यहां तक ​​कि अजरबैजान जैसे भौगोलिक क्षेत्रों में अपने पैर फैला रहा है ।

हां, यह सच है कि अडानी से पहले टाटा, रिलायंस और कई अन्य कंपनियों ने भी अन्य देशों में विस्तार किया। लेकिन उनके विस्तार के बीच उल्लेखनीय अंतर हैं। एक तो ये कि इन औद्योगिक समूहों ने भारत के बढ़ते दबदबे के समानांतर विस्तार नहीं किया। दूसरा अंतर यह है कि अडानी को प्रधानमंत्री मोदी का करीबी माना जाता है, जो सच न भी हो तो भी विदेशी ताकतों को झटका तय है।

अडानी ग्रुप और उसके विरोधी

ऐस में वैश्विक रूप से अडानी ग्रुप का बढ़ना भला कैसे रास आ सकता है उसके विरोधियों को। तब तो और भी नहीं जब अडानी ग्रुप भारत की पहचान दिनोदिन और सुदृढ़ करने में आगे  बढ़ता जा रहा है। यही कारण है कि पिछले कुछ वर्षों में पश्चिमी दुनिया में जिस गति से भारत विरोधी नैरेटिव फैलाया जा रहा है उसमें काफी वृद्धि हुई है। उदाहरण रूप में देखा जा सकता है कि कैसे ब्रिटिश सरकार प्रायोजित न्यूज़ एजेंसी बीबीसी (BBC) ने अपनी डॉक्टूमेंट्री से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधने की कोशिश की और अब उसके बाद अडानी ग्रुप से जुड़ी यह घटना।

इन सभी का एक साथ आना संयोग नहीं हो सकता। इसके पीछे इन विरोधियों का अपना लाभ तो है ही, साथ ही साथ भारत की छवि खराब करने का षड्यंत्र भी है। हिंडनबर्ग जैसी रिपोर्ट भी उसी खेल का हिस्सा है ।

यदि हिंडनबर्ग  की  रिपोर्ट के बारे में संक्षेप में कहें तो इसका उद्देश्य अडानी ग्रुप को टारगेट करना और शेयर बाजार में शॉर्ट सेलिंग का लाभ उठाकर पैसा बनाना है। हिंडनबर्ग ने बाजार की भावनाओं को समझ,उसका लाभ उठाने को ठीक उसी समय पर रिपोर्ट जारी की जब अडानी ग्रुप विस्तार करने को एफपीओ लाया।

Tags: Adani Group Hindenburg Share Market अडानी ग्रुप शेयर बाजार हिंडनबर्ग

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *