मत:मुंह और खासकर कान क्यों छुपा रहा है जुबेर?

गमछे में चेहरे को लपेटकर UP के कोर्ट पहुँचा मोहम्मद जुबैर, नेटिजन्स पूछ रहे थे- ये कान क्यों छिपा रहा: जमानत पर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

ऑल्ट न्यूज मोहम्मद जुबैर न्यायिक हिरासत में भेजा गया
सीतापुर कोर्ट ने मोहम्मद जुबैर को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा तो कोर्ट से उसे सशर्त जमानत मिल गई और अगले हफ्ते आज हनुमान होटल ट्वीट में भी लेकिन रहेगा वो अभी भी जेल में ही।

फैक्ट चैक न्यूज के नाम पर प्रोपेगेंडा फैलाने वाले ऑल्ट न्यूज के को फाउंडर मोहम्मद जुबैर को गुरुवार (7 जुलाई 2022) को उत्तर प्रदेश के सीतापुर स्थित कोर्ट में दिल्ली पुलिस ने पेश किया। वहाँ कथित फैक्ट चेकर को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने उसे जमानत दे दी।

दरअसल, जुबैर ने बजरंगमुनि, यति नरसिंहानंद आनंद स्वरूप को ‘घृणा फैलाने वाला’ कहा था। इस मामले हिन्दू शेर सेना के अध्यक्ष भगवान शरण की शिकायत पर केस दर्ज किया गया था। खैराबाद थाने में 1 जून को मोहम्मद जुबैर के खिलाफ केस दर्ज किया गया था।

जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुँचा फैक्ट चेकर

इस बीच कथित फैक्ट चेकर ने सुप्रीम कोर्ट में जमानत याचिका दायर की है। जुबैर की ओर सुप्रीम कोर्ट में पेश हुए वरिष्ठ वकील कॉलिन गोंजाल्विस ने जस्टिस इंदिरा बनर्जी और जस्टिस जेके माहेश्वरी की वैकेशन बेंच के समक्ष दलीलें पेश की। जुबैर ने कोर्ट में कहा कि उसका काम खबरों की जाँच करना है और इसके लिए उसे हत्या की धमकियाँ दी जाती हैं। मामले को तत्काल लिस्टेड करने की माँग भी की। इसके साथ ही जुबैर ने दावा किया कि इस मामले में उसने इलाहाबाद हाई कोर्ट का भी रुख किया था।

मामले की सुनवाई कर रही पीठ ने कहा कि किसी भी मामले को लिस्टेड केवल चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया ही कर सकते हैं। पीठ ने निर्देश दिया, “भारत के मुख्य न्यायाधीश द्वारा मंजूरी के अधीन मामले को कल सूचीबद्ध करें।” यानि कि जुबैर की जमानत याचिका पर 8 जुलाई को सुनवाई हुई।

जुबैर के चेहरा ढँकने पर नेटिजन्स की प्रतिक्रिया

हर बार देखा जाता है कि जब भी मोहम्मद जुबैर को कहीं ले जाया जाता है तो वो अपने चेहरे को ढँक के रखता है। इसी को लेकर शुभेंन्दु नाम के यूजर ने कहा, “आखिर जुबैर अपने चेहरे को क्यों ढँक कर रखता है, उसमें भी कान हमेशा ढँके रहता है। क्या राज है?

इसी तरह राहुल कौशिक नाम के यूजर ने कहा, “जुबैर कौन है? वह अपनी हर एक फोटो में सिर्फ चेहरा ही नहीं, बल्कि कान भी छुपा रहा है। एक बहुत ही कट्टर और प्रशिक्षित आतंकवादी ही चेहरे की पहचान करने वाले सॉफ़्टवेयर को मात देने के लिए अपने कानों को छुपाता है, जो उसकी पिछली आपराधिक हरकतों या भविष्य से उसकी पहचान करता है।”

राष्ट्रीय सुरक्षा मामलों के विश्लेषक दिव्य कुमार सोती ने कहा कि जुबैर जिस तरह से अपने कान छुपाता है, वह हाईली ट्रेंड लगता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *