इंदिरा ने न जाने क्यों सावरकर को माफीवीर की बजाय कहा भारत का सपूत

इंदिरा गांधी ने वीर सावरकर की तारीफ में क्या कहा था, पढ़िए उनकी पूरी चिट्ठी

Indira Gandhi Veer Savarkar : कर्नाटक में वीर सावरकर विवाद के बीच देश की पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की एक चिट्ठी की खूब चर्चा हो रही है। दरअसल, इस चिट्ठी में उन्होंने सावरकर को देश का सपूत बताया था।

हाइलाइट्स
1-इंदिरा गांधी ने अपनी चिट्ठी में सावरकर को बताया था देश का सपूत
2-कर्नाटक में सावरकर के पोस्टर पर हुआ खूब विवाद
3-जानिए इंदिरा ने अपनी चिट्ठी में सावरकर के लिए क्या लिखा था

इंदिरा गांधी ने 1980 में वीर सावरकर को बताया था भारत का सपूत

नई दिल्ली25अगस्त : भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) संसदयी बोर्ड में शामिल किए गए पार्टी के दिग्गज नेता बीएस येदियुरप्पा ने राज्य में वीर सावरकर पर चल रहे विवाद के बीच बड़ा बयान दिया है। उन्होंने देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) का सावरकर पर दिए बयान की याद दिलाते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने विनायक दामोदकर सावरकर को रिमार्कबेल सन ऑफ इंडिया ( Remarkable Son of India) कहा था। आइए जानते हैं कि इंदिरा ने सावरकर के लिए क्या कहा था।

20 मई 1980 को इंदिरा गांधी की चिट्ठी

इंदिरा गांधी ने 20 मई 1908 को पंडित बाखले, सचिव, स्वातंत्र्यवीर सावरकर राष्ट्रीय स्मारक के नाम से संबोधित चिट्ठी में सावरकर के योगदान का जिक्र किया था। इस पत्र में इंदिरा ने लिखा है, ‘मुझे आपका पत्र 8 मई 1980 को मिला था। वीर सावरकर का ब्रिटिश सरकार के खिलाफ मजबूत प्रतिरोध हमारे स्वतंत्रता आंदोलन के लिए काफी अहम है। मैं आपको देश के महान सपूत ( Remarkable Son of India) के शताब्दी समारोह के आयोजन के लिए बधाई देती हूं।’

इंदिरा गांधी ने वीर सावरकर को बताया था रिमार्कबेल सन ऑफ इंडिया

इंदिरा गांधी की वह चिट्ठी

मशहूर लेखक वैभव पुरंदरे ( Vaibhav Purandare) ने सावरकर पर एक किताब लिखी है। उन्होंने अपनी किताब ‘द ट्रू स्टोरी ऑफ फादर ऑफ हिंदुत्व’ (The True Story of the Father of Hindutva) में लिखा है कि इंदिरा गांधी का लिखा पत्र सत्य है। किताब में लिखा है कि इंदिरा गांधी ने 1966 में सावरकर के निधन पर शोक भी जताया था। इंदिरा गांधी ने सावरकर को क्रांतिकारी बताते हुए तारीफ की थी और एक बयान भी जारी किया था। इंदिरा ने कहा कि सावरकर अपने कृत्य से देश को प्रेरित किया था।

येदियुरप्पा ने क्यों किया इंदिरा का जिक्र

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा सावरकर रथ यात्रा की शुरुआत करते हुए इंदिरा के बयान का जिक्र किया था। उन्होंने कहा था कि इंदिरा गांधी खुद हिंदू महासभा के नेता वीर सावरकर कहकर संबोधित करती थीं। लेकिन आज कर्नाटक में सावरकर की छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की जा रही है। हालांकि ये कोशिश कौन कर रहा है उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया। येदियुरप्पा ने विपक्षी नेता सिद्दारमैया को निशाने पर भी लिया। येदियुरप्पा ने सावरकर को हिंदू धर्म के लिए लड़ाई करने वाला बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *