बिना बताए, बिना बुलाए महुआ क्यों पहुंची एक्स बॉयफ्रेंड के घर?
Mahua Moitra Came To My House Without Informing Ex-Boyfriend Jai Anant Dehadrai Accuses Tmc Mp
महुआ मोइत्रा बिना बताए मेरे घर आईं… एक्स बॉयफ्रेंड जय अनंत ने TMC सांसद पर फिर लगाए आरोप
महुआ मोइत्रा और उनके एक्स बॉयफ्रेंड जय अनंत देहाद्राई के बीच विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। जय अनंत ने टीएमसी सांसद के खिलाफ फिर आरोप लगाए हैं। इस बाबत उन्होंने दिल्ली पुलिस में लिखित शिकायत की है। इसमें उन्होंने कहा है कि महुआ मोइत्रा बिना अनुमति के दो दिन उनके घर आई थीं।
नई दिल्ली 08 नवंबर: महुआ मोइत्रा के एक्स बॉयफ्रेंड एडवोकेट जय अनंत देहाद्राई ने तृणमूल कांग्रेस सांसद के खिलाफ नए आरोप लगाए हैं। इसे लेकर उन्होंने दिल्ली पुलिस को लिखित शिकायत की है। अपनी शिकायत में जय अनंत ने कहा है कि महुआ मोइत्रा 5 और 6 नवंबर को बिना बताए उनके घर आई थीं। उनके अनुसार, ‘इस बात की पूरी संभावना है कि मोइत्रा जानबूझकर मेरे खिलाफ और धोखाधड़ी की शिकायतें दर्ज करने के एकमात्र उद्देश्य से घर आई हों।’ इसके पहले जय अनंत देहाद्राई ने तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा पर संसद में सवाल पूछने के बदले पैसे लेने का आरोप लगाया था।
Mahua Moitra and Jai Anand Dehadrai
जय अनंत देहाद्राई और महुआ मोइत्रा
महुआ मोइत्रा की पेशी पर क्या बोले एक्स बॉयफ्रेंड जय देहाद्राई?
अपनी शिकायत में देहाद्राई ने आगे कहा है, ‘…उनका मेरे घर में आना चिंता का गंभीर कारण है। इसने मेरे कर्मचारियों को डरा दिया है। यह एक महत्वपूर्ण सवाल भी उठाता है कि कोई व्यक्ति जिसने मेरे साथ कड़वे अतीत का दावा किया है वह जानबूझकर मेरे आवास पर क्यों आएगा – वह भी लगातार और लगातार दो दिन।’
किनके साथ देहाद्राई के घर गईंं थीं महुआ?
सुप्रीम कोर्ट में एडवोकेट देहाद्राई ने कहा कि महुआ मोइत्रा एक दिन पिनाकी मिश्रा की कार में आईं। अगले दिन वह विधायक विवेक गुप्ता की सफेद इनोवा क्रिस्टा से आईं थीं। लोकसभा में सवाल के बदले पैसे लेने के आरोप के अलावा जय अनंत देहाद्राई और महुआ मोइत्रा अपने पालतू कुत्ते हेनरी को लेकर कस्टडी की लड़ाई में भी उलझे हुए हैं। हेनरी एक रॉटवीलर है जो रिलेशनशिप के दौरान दोनों घर लाए थे। ब्रेकअप के बाद दोनों ने दावा किया कि हेनरी का दूसरे पक्ष ने अपहरण कर लिया है। ‘कैश फॉर क्वेश्चन’ मसले को भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा अध्यक्ष के पास भेजा था।
एडवोकेट ने कहा- मैं नहीं बुलाया था
जय अनंत देहाद्राई ने लिखा – ‘मेरा डर यह है कि मोइत्रा मुझे डराने-धमकाने के लिए मेरे पालतू जानवर हेनरी का इस्तेमाल मेरे आवास पर व्यक्तिगत रूप से आने के बहाने के रूप में कर रही हैं। यह देखते हुए कि उन्होंने न केवल अतीत में मेरे खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायतें दर्ज की हैं (जिसे उन्होंने बाद में वापस ले लिया) और दिल्ली हाईकोर्ट में लंबित मेरे खिलाफ दायर मुकदमे में वादी भी हैं, मैं बिना किसी निमंत्रण या कारण के मेरे निवास पर उनके आने को बेहद संदिग्ध और अनुचित मानूंगा। मैं यह बिल्कुल स्पष्ट करना चाहता हूं कि मैंने मोइत्रा को नहीं बुलाया। वह बिना बुलाए और मुझे डराने के स्पष्ट इरादे से आईं।’
जय अनंद देहाद्राई ने कहा कि दिल्ली पुलिस को मामले की जांच करनी चाहिए। मोइत्रा के खिलाफ कानून के उचित प्रावधानों में प्राथमिकी दर्ज करनी चाहिए और आवश्यक कार्रवाई करनी चाहिए। देहाद्राई ने यह भी मांग की कि उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई जाए। इस संबंध में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिकायत हौज खास थाने में दर्ज की गई है। उन्होंने इस पर गौर करने की बात कही है।